Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MPPSC: सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित : सागर के आदित्य सोनी की प्रदेश में पहली रैंकिंग, बढ़ाया गौरव : शिक्षक है माता–पिता


MPPSC: सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित : सागर के आदित्य सोनी की प्रदेश में पहली रैंकिंग, बढ़ाया गौरव : शिक्षक है माता–पिता




तीनबत्ती न्यूज : 02 मई,2024

सागर : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित द्वितीय श्रेणी राजपत्रित अधिकारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021(ADPO)  के परिणाम घोषित किए गए है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 का रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को घोषित कर दिया है। इसमें सागर के आदित्य सोनी ने पूरे प्रदेश में पहली रैंकिंग प्राप्त कर सागर जिले का गौरव बढ़ाया है।
सागर के श्रीराम नगर के निवासी आदित्य सोनी ने एम. पी. पी. एस. सी की सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही प्रथम स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। आदित्य सागर जिला ग्राम - टड़ा (केसली) के मूल निवासी है।

_______

देखे : मंत्री गोविंद राजपूत बोले बीजेपी में शामिल हो सकते है जीतू पटवारी


___________
दादा जी का सपना किया साकार

आदित्य का कहना है कि उनके दादा जी स्व. श्री काशीराम जी सोनी का सपना था कि आदित्य प्रशासनिक सेवा में अपना योगदान दें। ईश्वर की कृपा और आदित्य की मेहनत से उनका यह सपना पूरा हुआ। आदित्य के पिता श्री राजेश कुमार सोनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितौरा में शिक्षक है माता श्रीमती अंजू सोनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाद्यराज तिली में शिक्षिका है। 


आदित्य ने डॉ. सर हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर से वर्ष 2021 में बी.ए. एल. एल. बी (आनर्स) की डिग्री प्राप्त की और इसके पश्चात् ये प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने लगे और सफलता प्राप्त की और इसका श्रेव वे माता - पिता, गुरुजन ईश्वर, माता एवं अपने भाई अंकित सोनी (IPS) जो वर्तमान में मनावर (धार) में पदस्थ है को देते हैं, जिन्होने आदित्य को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया और उनकी सफलता में अपना योगदान दिया।____________
____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive