MP : जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट : वीडियो हुआ वायरल
▪️पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड :हवलदार लाइन अटैच
तीनबत्ती न्यूज : 09 मई,2024
भोपाल: जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर का नाबालिग बेटे से वोट डलवाने का VIDEO वायरल हो रहा है। मेहर ने ये वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया। मामला सुर्खियों में आने के बाद वीडियो डिलीट भी कर दिया। इस मामले में कांग्रेस हमलावर हो गई है। वहीं, चुनाव आयोग के पास भी शिकायत पहुंची है।इस मामले में मेहर का कहना है कि बेटा जिद कर रहा था, इसलिए उसे मतदान केंद्र तक ले गया था। गलती से वीडियो बनाकर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। मेरा कोई गलत उद्देश्य नहीं था। इस मामले में चुनाव आयोग ने पूरी पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया है और हवलदार को लाइन अटैच कर दिया है ।
________________
वायरल वीडियो : जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट
____________
कांग्रेस बोली- आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया
कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट की है, जिसमें लिखा- भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट। वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया। वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट। कोई कार्रवाई होगी।
अधिकारी सस्पेंड , जिप सदस्य पर FIR
वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग में शिकायत हुई। इसके बादनाबालिग बेटे से वोट डलवाने वाले भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं, बूथ के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है। बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच किया गया है।
बैरसिया विधानसभा में लोक सभा निर्वाचन से सम्बंधित घटनाक्रम पर संज्ञान लेकर कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया म.के. क्र. 71 खितवास पीठासीन अधिकारी श्री संदीप सैनी भेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ,और संबन्धित व्यक्ति विनय मेहर पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
चुनाव आयोग तक शिकायत पहुंची
इस मामले में शिकायत चुनाव आयोग तक भी पहुंची है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को चुनाव आयोग तक पहुंचाया गया है। ऐसे में जिपं सदस्य के विरुद्ध चुनाव आयोग भी कार्रवाई कर सकता है। जिला प्रशासन भी मामले की जांच करवा रहा है।
बैरसिया एसडीएम ने जांच शुरू की
इस मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया एसडीएम और एसडीओपी को जांच सौंपी है। कलेक्टर ने कहा कि जांच सही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वहीं, इस मामले में पीठासीन अधिकारी को भी निलंबित किया जाएगा। बैरसिया एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि बैरसिया विधानसभा के खितवास स्थित मतदान क्रमांक-71 में वोट डाला गया है। कलेक्टर के आदेश के बाद जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट जल्द सौंपी जाएगी।
SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित
______
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें