MP: Sand Mafia Crushes ASI : अवैध रेत से भरा ट्रेक्टर रोकने गए ASI की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या
तीनबत्ती न्यूज : 05 मई,2024
Sand Mafia Crushes ASI:
शहडोल : मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रेत माफिया के हौसले बुलंद है। जिले में ASI द्वारा अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली को रोकने पर से उसकी कुचलकर हत्या कर दी। ASI रात में फरार आरोपी को तलाशने और अवैध रेत परिवहन की सूचना पर आरोपियों को पकड़ने गए थे। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक भाग निकला। शहडोल में प्रशासन पर रेत माफिया के हमले की इस तरह की अनेक घटनाएं हो चुकी है।
रात की घटना
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह घटना रात एक बजे हुई। पुलिस के अनुसार जिले के ब्यौहारी क्षेत्र के बड़ौली गांव में अवैध रेत खनन की सूचना मिली थी। इसके बाद एएसआई महेंद्र बागरी और दो अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। जब एएसआई महेंद्र बागरी ने अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की। तो ट्रेक्टर चालक गाड़ी से कूद कर भाग गया और ट्रैक्टर ASI पर चढ़ा दिया. मृतक पुलिसकर्मी के साथी सहकर्मी एएसआई गया प्रसाद कनौजिया और आरक्षक संजय ने मामले की जानकारी थाने और वरिष्ठ अधिकारियों को दी।जब तक ट्रेक्टर की चपेट में आने से ASI महेंद्र बागरी की मौत हो गई। ऊसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।इस घटना की सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
_____
NCERT की नकली किताबे बाजार में :जबलपुर में दो दुकानदारों पर FIR दर्ज : हजारों किताबे बरामद
वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर
घटना की जानकारी लगने के बाद देर रात शहडोल एडीजीपी डीसी सागर, पुलिस कप्तान और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। वारदात में शामिल फरार ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। मृतक एएसआई के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी करीब 14 साल ही है। एएसआई मूल रूप से मप्र के सतना जिले के रहने वाले थे।
पहले पटवारी की हुई थी हत्या
करीब 5 महीने पहले भी शहडोल में ऐसा ही मामला सामने आया था, जब रेत खनन माफिया ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था. ब्योहारी तहसील के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. प्रसन्न सिंह रिटायर्ड फौजी थे, जिन्होंने रिटायर्डमेंट के बाद पटवारी की नौकरी जॉइन की थी
____________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें