Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP Police New Dictionary: एमपी पुलिस विभाग का नया शब्दकोश जारी.. अब नहीं होगा उर्दू – फारसी शब्दों का इस्तेमाल ▪️तहरीर, ताजे राते हिंद, दफा, तहरीर, संगीन, दस्तयाब जैसे शब्दों का उपयोग नहीं करने के निर्देश जारी ▪️ देखे नए शब्द


MP Police New Dictionary: एमपी पुलिस विभाग का नया शब्दकोश जारी.. अब नहीं होगा उर्दू – फारसी शब्दों का इस्तेमाल

▪️तहरीर, ताजे राते हिंद, दफा, तहरीर, संगीन, दस्तयाब जैसे शब्दों का उपयोग नहीं करने के निर्देश जारी

▪️ देखे नए शब्द



MP Police New Dictionary

तीनबत्ती न्यूज : 14 मई,2024

MP Police new dictionary, now Urdu-Persian words will not be used

भोपाल : मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग के लिए नया शब्दकोश जारी किया गया है। पुलिस की लिखा पढ़ी और बोलचाल की शब्दाबली में बड़े बदलाव कर दिए हैं। थानो में अब उर्दू, फारसी सहित गैर हिन्दी भाषा के शब्दों के उपयोग करने की मनाही है। पुलिस अब इनके स्थान पर हिन्दी भाषा के शब्द इस्तेमाल करेगी.  पुलिस मुख्यालय ने  इस आशय के निर्देश जारी किए है। अब तहरीर, ताजे राते हिंद, दफा, तहरीर, संगीन, दस्तयाब जैसे 69 से ज्यादा शब्दों का उपयोग नहीं करने किया जाएगा। इनके स्थान आर नए शब्द भी जारी किए गए है।पुलिस मुख्यालय की अपराध अनुसंधान शाखा ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

टाटा कंपनी के पेयजल सप्लाई प्रोजेक्ट में अनेक गड़बड़िया : BJP विधायक प्रदीप लारिया ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की : सीएम के आदेश की अवहेलना हुई ▪️ नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लिखा पत्र

देखे सूची





जारी शब्दकोश के मुताबिक, अब कत्ल नहीं हत्या लिखा जाएगा। अदालत की जगह न्यायालय शब्द का उपयोग होगा। इस्तेगासा की जगह दावा या परिवाद लिखा जाएगा। फरियादी को आवदेक, अभिरक्षा को गिरफ्तार या हिरासत लिखा और बोला जाएगा। बता दें कि एडीजी पवन श्रीवास्तव ने पुलिस इकाईयो को नए शब्दकोश के उपयोग के निर्देश दिए हैं।

Sagar Police constable Suicide : पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

आमजन को समझ नहीं आते शब्द

पुलिस विभाग का मानना है कि नए पुलिस कर्मचारियों को नई शब्दावली के आधार पर एफआइआर लिखने और अन्य कार्य के लिए प्रशिक्षित भी किया है। पुलिस व्यवस्था में 1886 में उर्दू और फारसी के शब्द आए हैं। तब सरकारी कामकाज में यही भाषाएं बोली जाती थीं। अब इनमें से कुछ शब्द आमजन की समझ में नहीं आते हैं इसलिए जन सामान्य की भाषा पर ध्यान दिया गया।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

 






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive