MP News : स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां , बंट गया मध्यान्ह भोजन : राज्य समन्वयक ने 23 जिलों से मांगी जानकारी
▪️ सागर, दमोह,भोपाल, टीकमगढ़ जबलपुर सहित 23 जिलों के सीईओ जिला पंचायत को लिखा पत्र
फाइल फोटोतीनबत्ती न्यूज : 25 मई,2024
भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां होने के बाद भी विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन वितरण होने की जानकारी सामने आई है। यह जानकारी एएमएस पोर्टल पर दर्ज होने पर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के राज्य समन्वयक मनोज पुष्प ने 23 जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है परंतु रिपोर्ट के अनुसार जिले के शाला प्रभारियों द्वारा मध्यान्ह भोजन वितरण की रिपोर्टिंग एएमएस पोर्टल पर की जा रही है, जो गलत है। इसलिए ऐसे शाला प्रभारियों पर कार्यवाही करते हुए परिषद को अवगत कराएं।
ऐसे होता है समूहों के रुपए देने और राशन देने का काम
पोषण कार्यक्रम से जुड़े अफसरों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए 5 रुपए और माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के लिए समूहों को 7 रुपए प्रति बच्चे के हिसाब से मानदेय दिया जाता है जिसमें दाल और अन्य सामग्री का इंतजाम करना पड़ता है। इसके अलावा प्रति बच्चा 100 ग्राम चावल और 150 ग्राम आटा भी दिया जाता है। इसका भुगतान केंद्र से मिलनेवली राशि के आधार पर किया जाता है।स्क लों में मध्यान्ह भोजन वितरण की जानकारी हर दिन शाला प्रभारियों को एमएस पोर्टल पर देना होती है। लेकिन पोर्टल को अपडेट ही नहीं किया जा रहा है, जिससे केंद्र सरकार को मध्यान्ह भोजन वितरण होने के रिकॉर्ड मिल रहे हैं।
इन जिलों में बंट रहा मिड डे मील
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान जिन जिलों में पीएम पोषण कार्यक्रम के तहत मध्याह्न भोजन बांटा जा रहा है उसमें शामिल 23 जिलों में बड़वानी, सतना, रायसेन, भिंड, गुना, जबलपुर, आगर मालवा, दमोह, झाबुआ, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, बैतूल, भोपाल और डिंडोरी शामिल हैं। इसके अलावा नरसिंहपुर, रतलाम, सागर, सिवनी, शहडोल, श्योपुर, शिवपुरी और टीकमगढ़ में भी मध्याह्न भोजन बांटने की जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जा रही है जहां के सीईओ जिला पंचायत को जांच और कार्रवाई के लिए कहा गया है।
‘मप्र में भ्रष्टाचार चरम पर है ’
स्कूलों में अवकाश के चलते मध्यान्ह भोजन वितरण होने संबंधी लिखे गए पत्र के बाद कांग्रेस ने सरकार को निशाने पर लिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एक्स पर लिखा है-एमपी अजब है सबसे गजब है । मप्र में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, सरकारी स्कूलों की ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं, मगर मिड डे मील बांटा जा रहा है।
15 जून तक छुट्टियां, पोर्टल में स्कूल खुले होना बता रहे
एएमएस पोर्टल को देखने पर पाया गया कि कुछ जिलों में स्कूलों को खुला होना बताया जा रहा है जबकि 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित हैं। यह गड़बड़ी सामने आने पर सीईओ को पत्र लिखते हुए सुधार कराते हुए अपडेट रिपोर्ट मांगी है। -मनोज पुष्प, राज्य समन्वयक, पीएम पोषण शक्ति निर्माण
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें