Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP News: नर्सिंग घोटाला में सीबीआई इंस्पेक्टर 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार,सोने के बिस्कुट मिले : रिश्वत देने वाले भी गिरफ्तार


MP News: नर्सिंग घोटाला में सीबीआई इंस्पेक्टर 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार,सोने के बिस्कुट मिले : रिश्वत देने वाले भी गिरफ्तार



MP News: CBI caught CBI inspector taking bribe of Rs 10 lakh in nursing college scam case

तीनबत्ती न्यूज : 20 मई,2024

भोपाल प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में सीबीआई की दिल्ली टीम ने ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने अलग-अलग शहरों में छापेमारी कर सीबीआई के निरीक्षक राहुल राज समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।राहुल राज को टीम ने 10 लाख की रिश्वत लेते दबोचा। हिरासत में लिए गए आरोपियों में तीन कॉलेज के संचालक भी शामिल हैं। इन पर चार कॉलेजों को कार्रवाई से बचाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है।





MP : पुलिसकर्मी ने लगाई फांसी, एडिशनल एसपी की गाड़ी था ड्राइवर

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सीबीआई को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीबीआई की टीम ने भोपाल, इंदौर और रतलाम शहर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार नर्सिंग कॉलेज घोटाले में सीबीआई निरीक्षक राहुल राज पर कॉलेज को बचाने की रिपोर्ट बनाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। इस बीच, भोपाल के सीबीआई निरीक्षक को टीम ने उसके प्रोफेसर कॉलोनी स्थित घर से दबोच लिया। साथ ही रिश्वत देने वाले भोपाल के मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन अनिल भास्करन, प्रिंसिपल सुमा भास्करन और एक दलाल सचिन जैन को भी सीबीआई ने गिरफ़्तार किया है। राहुल राज के घर से सीबीआई को जांच में दो सोने के बिस्कट और करीब करीब आठ लाख रुपए नगद मिले है। इन चारों आरोपियों को सीबीआई की विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा की कोर्ट में पेश किया गय। कोर्ट ने चारों को 10 दिन की रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया। 

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 20 मई से 26 मई 2024 तक ▪पंडित अनिल पांडेय

9 लोग को इंदौर-रतलाम से गिरफ्तार 

जानकारी के अनुसार सीबीआई ने इंदौर और रतलाम में भी छापेमारी की है। इसमें कॉलेज संचालक और मध्य प्रदेश पुलिस के दो अधिकारी भी शामिल है, जो प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई की जांच में सहयोग कर रहे थे। हालांकि अभी सीबीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नही ंकिया है। एनएसयूआई नेता रवि परमार ने दावा किया कि उनकी शिकायत पर सीबीआई ने कार्रवाई की है। वह जल्द ही भष्टाचार मामले में सीबीआई को जल्द ही सबूत सौपेंगे। 




Shukra Grah Gochar 2024: 19 मई से किस राशि का बदलेगा भाग्य : जानें शुक्र गोचर का असर ▪️पंडित अनिल पांडेय

व्यापमं के बाद दूसरा बड़ा घोटाला

बता दें, शिक्षा और रोजगार से जुड़े मामलों में व्यापमं घोटाले के बाद राज्य का यह दूसरा बड़ा घोटाला है, जिसकी जांच सीबीआई के द्वारा की जा रही है और ऐसे में सीबीआई के अधिकारियों द्वारा ही इस मामले में रिश्वत लेने के आरोपों के बीच, इस पूरी जांच प्रक्रिया पर ही सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

Canara Bank : EOW जबलपुर ने कैनरा बैंक में तीन करोड़ के घोटाले में मेनेजर सहित चार पर की FIR : फर्जी कंपनी बनाकर रिश्तेदारों को बांटे करोड़ो रुपए

363 कॉलेजों की जा रही जांच

मध्य प्रदेश में राज्य भर के कुल 364 नर्सिंग कॉलेज की जांच सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है। इसी के चलते खंडवा जिले में भी सीबीआई की टीमें नर्सिंग कॉलेजों की जांच करने पहुंची थी। जहां कॉलेज में हो रहे एडमिशन से लेकर यहां की फैकल्टी और छात्रों को दी जा रही सुविधा के अलावा कॉलेज से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच की गई थी। इसी तरह हाई कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश के सभी कॉलेजों में सीबीआई की टीमें जांच कर रही हैं।


2022 से सीबीआई कर रही जांच

बता दें, नर्सिंग कॉलेजों में अनियमितताओं की शिकायत के बाद यह मामला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट तक पहुंचा था जहां की इंदौर बैंच के द्वारा इस मामले को जबलपुर बैंच को ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके बाद हाई कोर्ट की जबलपुर बैंच द्वारा इस मामले को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को सौंप दिया गया था। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर अक्टूबर 2022 में सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की थी और सीबीआई द्वारा प्रारंभिक निष्कर्षों में राज्य भर के कई नर्सिंग कॉलेजों में व्यापक अनियमितताओं का पता चलने के बाद उच्च न्यायालय ने गंभीर चिंता व्यक्त की थी।

______


Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive