MP LS Election: पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर FIR : बीएलओ सस्पेंड, अन्य पर होगी कार्यवाई ▪️पोते और बेटे के साथ पोलिंग बूथ के अंदर वोट डालने गए थे

 

MP LS Election: पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद  पर FIR : बीएलओ सस्पेंड, अन्य पर होगी कार्यवाई

▪️पोते और बेटे  के साथ पोलिंग बूथ के अंदर वोट डालने गए थे




MP LS Election: FIR against BJP mla Kamal Patel and  Congress MLA Arif Masood

तीनबत्ती न्यूज : 12 मई ,2024

भोपाल : मध्यप्रदेश में 07 मई को हुए लोकसभा चुनाव की वोटिंग के कई जनप्रतिनिधियों और लोगो ने पोलिंग बूथ के अंदर अपने परिजनों के साथ  अंदर जाकर वोट किया और अंदर के वीडियो ओर फोटो सोशल मीडिया पर जारी किए।   मतदान की गोपनीयता भंग के इन मामलों को लेकर चुनाव आयोग ने  सख्त रवैया अपनाया है।  चुनाव आयोग में इनकी शिकायते हुई है। चुनाव आयोग के निर्देश पर  सबंधितो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मियो के खिलाफ निलंबन की कार्यवाई की जा रही है है।  

MP : जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट : वीडियो हुआ वायरल ▪️पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड :हवलदार लाइन अटैच

विधायक कमल पटेल और आरिफ मसूद पर FIR 

अपने पोते और बेटे के साथ वोट डालने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर आज पूर्व बीजेपी मंत्री और हरदा विधायक कमल पटेल और भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ लोकप्रतिनिधित अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। इसके साथ ही हरदा में पीठासीन अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके पहले  भोपाल में भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य विनय मैहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज  हुई थी।

आरिफ मसूद गए थे बेटे के साथ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के जिला निर्वाचन अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ शाहजहांनाबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मसूद 7 मई को अपने नाबालिग बेटे के साथ मतदान करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने बेटे के साथ वोट डालने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर जिला निवार्चन अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। रविवार को शाहजहांनाबाद थाने में कांग्रेस विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया

Raisen Road Accident : रायसेन में खड़ी कार को डंपर ने टक्कर मारी, पूर्व BJP जिलाध्यक्ष की मौत : महाकाल के दर्शन कर लौटते समय हुआ हादसा

पूर्व मंत्री कमल पटेल पर FIR 

नाबालिग पोते के साथ हरदा में पोलिंग बूथ पर जाने और फोटो क्लिक कराने के मामले में रविवार को सिटी कोतवाली में पूर्व मंत्री कमल पटेल सहित तीन अन्य के पर मामला दर्ज किया गया है। वोटिंग 7 मई को हुई थी। पुलिस के अनुसार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी कुमार शानू देवड़िया की शिकायत पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128, 130, 131 एवं भादवि 188 के तहत FIR दर्ज की गई है।

Narmadapuram wheat scam Case : MP : गेहूं घोटाले में पूर्व BJP विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष के पति सहित 10 को सात– सात साल की सजा

जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में केंद्र की बीएलओ एवं करताना के सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका शर्मिला पाटिल को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, सेक्टर अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखा गया है। इसके साथ ही मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मचारी और सम्बंधित सेक्टर के सेक्टर पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए भी हरदा एसपी को लिखा गया है।

बता दें कि मतदान के चार दिनों बाद शनिवार शाम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल व संजय जैन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से पूर्व मंत्री कमल पटेल के आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई थी। 

मोबाइल फोन प्रतिबंधित है मतदान केंद्र के भीतर

लोकसभा चुनाव में आयोग के निर्देशों का लगातार उल्लंघन हो रहा है। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद लोग मोबाइल लेकर जा रहे है। ईवीएम की फोटो खींचना धारा 128 का उल्लंघन है। इसका उल्लंघन करने पर तीन माह की सजा  और जुर्माने का प्रावधान है। वोटिंग करते समय बच्चों को साथ ले जाना मना है। हालांकि महिलाएं छोटे बच्चों को ले जा सकती है। 

Horoscope Weekly: साप्ताहिक राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका पूरा सप्ताह और क्या करे उपाय :13 मई से 19 मई 2024 ▪️पंडित अनिल पांडेय

जिला पंचायत सदस्य पर हुई थी एफआईआर 

बता दें भोपाल में जिला पंचायत सदस्य विनय मैहर पर बेटे से वोट डलवाने के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिला निवार्चन अधिकारी संबंधित मतदान केंद्री की पूरी पोलिंग पार्टी को ही सस्पेंड कर दिया है। वहीं, सुरक्षा कर्मी को लाइन अटैच किया गया है।


SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive