MP: Dewas : BJP MP Mahendra Solanki : बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह के सूने मकान में चोरी: सांसद गए है उड़ीसा चुनाव प्रचार पर
तीनबत्ती न्यूज : 25 मई,2024
देवास: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी (BJP MP Mahendra Solanki) के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। देवास लोकसभा सीट से प्रत्याशी और मौजूदा सांसद महेंद्र सिंह पिछले कुछ दिनों से उड़ीसा में बीजेपी के प्रचार पर गए है।
Damoh News : पांच दिन में रचाई दो शादी लुटेरी दुल्हन ने : दुल्हन सहित तीन गिरफ्तार, दो फरार
प्रारंभिक जानकारी अनुसार सांसद के तिलक नगर स्थित घर में कोई नही था। सांसद सोलंकी चुनाव प्रचार हेतु उड़ीसा गए हैं। परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे। सूना मकान देख चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और वारदात की। स्वजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। उनके आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि कितना समान चोरी हुआ है।वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और बड़े आला-अफसर घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी जांच में जुट गए हैं।
सिविल लाइन थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बदमाश घर से कितना माल लेकर फरार हुए हैं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। फिलहाल परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। तभी पता चलेगा कि किन सामानों की चोरी हुए हैं और कितना नुकसान हुआ है।
सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि चोरों ने दरवाजे का कांच तौड़ा और अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल घर में से क्या चोरी हुआ है, कितना सामान चोरी हुआ है आदि सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस घर के अंदर फिंगर प्रिंट और डॉग स्क्वाड की सहायता से लगातार जांच में लगी हुई है। परिजनों के आने पर ही चोरी गए सामान का पता चलेगा।
बता दें कि देवास में चोरों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पुलिस इस पर रोक लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है। बीते दिनों कई ऐसे चोरी की वारदात हुई है। पुलिस दावे कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। मगर अब तक न आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और न ही अपराध पर अंकुश लग सका है।
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________
।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें