Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Morena News: सब इंस्पेक्टर के पैर में लगी गोली : घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

Morena News:  सब इंस्पेक्टर के पैर में लगी गोली : घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती



Morena News: 

तीनबत्ती न्यूज : 09 मई,2029

मुरैना. मुरैना पुलिस के साइबर सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर अभिषेक जादौन के पैर में गोली लगी है। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया है,जहां उसका उपचार चल रहा है। पहले तो इस मामले को पुलिस छिपाती रही। शुरुआत में सरिया लगने की बात बताई गई, लेकिन बाद में मामला खुलने पर बताया कि राइफल साफ करते हुए गोली लग गई है।

मुरेना में DSP Headquarter : DSP हेडक्वार्टर के गनर ने गोली मारकर आत्महत्या की

जानकारी के मुताबिक साइबर सेल प्रभारी एसआई अभिषेक सिंह जादौन के पांव में गोली लगने के बाद घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस कर्मचारी इस घटना को पहले तो छुपाते रहे और पांव में सरिया घुसने की बात बताते रहे थे। लेकिन डॉक्टरों ने साफ़ कहा कि पांव में गोली लगी है। इसके बाद पुलिसकर्मी भी कहने लगे कि राइफल की सफाई करते समय गलती से चली। गोली पांव में घुस गई है। मामला पूरी तरह संदिग्ध है। घायल एसआई को जिला अस्पताल से ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive