Morena Mayor: मुरैना महापौर काे राहत: जाति प्रमाण पत्र के खिलाफ लगी याचिका खारिज : एक हफ्ते पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई थी मेयर शारदा सोलंकी
तीनबत्ती न्यूज : 09 मई,2024
Morena mayor News:
मुरैना. जाति प्रमाण पत्र को लेकर मुरैना जिला न्यायालय में 20 महीने से चल रहे मामले में महापौर शारदा सोलंकी को राहत मिली है। उनके खिलाफ लगी याचिका को कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद महापौर ने इसे सच्चाई की जीत बताया, वहीं उनके खिलाफ याचिका लगाने वाली भाजपा नेत्री मीना मुकेश जाटव ने जिला न्यायालय के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही है। कांग्रेस के टिकिट पर जीती शारदा सोलंकी ने पिछले हफ्ते कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई था।
बीजेपी प्रत्याशी ने लगाई थी याचिका
मीना जाटव ,बीजेपी प्रत्याशीसाल 2022 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में महापौर शारदा सोलंकी के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं मीना मुकेश जाटव ने काेर्ट में याचिका लगाई थी, जिसमें उन्हाेंने कहा था कि शारदा साेलंकी उप्र की मूल निवासी हैं, उनका जाति प्रमाण पत्र भी उप्र का है और उस जाति प्रमाण पत्र से मप्र में आरक्षण से चुनाव नहीं लड़ सकते। मीना जाटव ने अपनी याचिका में बताया था, कि महापौर शारदा सोलंकी का मायका उप्र के आगरा जिले की बाह तहसील के पिनाहट-रघुनाथपुरा में हैं, जहां 1 जनवरी 1968 में इनका जन्म हुआ और पिता वासुदेव के नाम से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बना।
Morena News: सब इंस्पेक्टर के पैर में लगी गोली : घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती
उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए 2004 में शारदा सोलंकी ने पति राजेंद्र सोलंकी के नाम से जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया, जबकि जाति प्रमाण पत्र पिता के नाम से ही बनता है। नगरीय निकाय चुनाव के एक महीने बाद अगस्त 2020 में मीना मुकेश जाटव ने जाति प्रमाण पत्र को जिला कोर्ट में चुनौती दे दी, इसके बाद मामले को लेकर शारदा सोलंकी हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक गईं, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिल सकी है।महापौर के वकील संजय मिश्रा ने बताया, कि इसी मामले में गुरुवार को अष्ठम सत्र न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए मीना जाटव की याचिका को खारिज कर दिया। मीना जाटव व उनके वकील यह साबित नहीं कर पाए, कि महापौर उप्र की निवासी हैं और उनका जाति प्रमाण पत्र गलत है। इसीलिए कोर्ट ने महापौर के पक्ष में फैसला सुनाया।
MP : जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट : वीडियो हुआ वायरल कांग्रेस हुई हमलावर
बीजेपी ज्वाइन करने का कारण याचिका थी
महापौर शारदा सोलंकी का पिछले हफ्ते कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का एक कारण बीजेपी प्रत्याशी की लगाई याचिका भी था। उस समय मुस्केश जाटव ने कहा रहा कि मेने बीजेपी नेताओ से चर्चा करने के बाद याचिका लगाई थी। जिससे कांग्रेस महापौर शारदा सोलंकी घबड़ाई थी। पार्टी छोड़ने का यह कारण है।
SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित
______
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें