Jabalpur: मनमानी फीस बढ़ाना पड़ा भारी, जबलपुर में 11 निजी स्कूलों पर FIR, 20 लोग गिरफ्तार और 31 फरार : इन स्कूलों ने वसूली 81 करोड़ रुपए अतिरिक्त फीस

Jabalpur: मनमानी फीस बढ़ाना पड़ा भारी, जबलपुर में 11 निजी स्कूलों पर FIR, 20 लोग गिरफ्तार और 31 फरार : इन स्कूलों ने वसूली 81 करोड़ रुपए अतिरिक्त फीस



तीनबत्ती न्यूज : 27 मई,2024

जबलपुर।  जबलपुर जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गैर कानूनी तरीके से लगभग 80 करोड़ रुपए अतिरिक्त फीस वसूलने के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इनमें से लगभग 20 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. 31 लोग अभी भी फरार हैं. कलेक्टर का कहना है कि इन सभी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों को हिदायत दी है कि शहर के बाकी स्कूल गैर कानूनी तरीके से बढ़ाई गई फीस वापस करें वरना उनके खिलाफ भी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

बरोदिया नौनागिर हत्याकांड :चाचा की मौत के बाद चाचा के शव को गांव ले जा रही भतीजी ने शव वाहन से कूदकर दी जान गांव में पुलिस बल तैनात 

जबलपुर के 75 स्कूलों के खिलाफ जांच शुरू

जबलपुर में कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बीते दिनों निजी स्कूलों के खिलाफ एक मुहिम चलाई थी. जिसके तहत निजी स्कूलों के खिलाफ आम जनता से शिकायतें बुलवाई थी. इनमें फीस पुस्तक और ड्रेस के मामले में साठगांठ पर आम लोगों ने जिला प्रशासन को शिकायतें की थी. इसमें लगभग ढाई सौ शिकायत आम लोगों की तरफ से जिला प्रशासन को मिली थी. इसमें जबलपुर के 75 स्कूलों के खिलाफ जांच शुरू की गई थी.

मनमाने तरीके से निजी स्कूलों ने बढ़ाई फीस

इन स्कूलों पर आरोप लगाया गया था कि इन्होंने नियम विरुद्ध तरीके से स्कूलों की फीस बढ़ा दी थी. मध्य प्रदेश में 2017 में निजी स्कूलों के संचालन के लिए एक अधिनियम पारित किया गया था. इसके तहत कोई भी स्कूल बिना सुविधा बढ़ाये 10% तक से ज्यादा फीस नहीं बढ़ा सकती. वहीं दूसरी तरफ इससे अधिक फीस बढ़ाने पर जिला प्रशासन की अनुमति की जरूरत होती है. इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच की और जबलपुर के इन स्कूलों ने बिना नियम के अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी. जबलपुर जिला प्रशासन ने क्राइम ब्रांच की मदद लेकर जबलपुर के इन स्कूलों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 और आईएसबीएन नंबर के कानून का उल्लंघन करने के आरोप में धारा 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

क्राइस्ट चर्च स्कूल सालीवाड़ाक्राइस्ट चर्च स्कूल घमापुरस्टेम फील्ड इंटरनेशनल स्कूलक्राइस्ट चर्च बॉयज एंड गर्ल्स स्कूलचैतन्य टेक्नो स्कूल धनवंतरी नगरसेंट अलॉयसिस स्कूल पॉली पाथरसेंट अलॉयसिस स्कूल सदरज्ञान गंगा स्कूललिटिल वर्ल्ड स्कूलक्राइस्ट चर्च बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूलक्राइस्ट चर्च जबलपुर डाइमेशन स्कूल

Sagar News : गर्मियों की छुट्टी में मध्यान्ह भोजन वितरित नहीं हुआ: पोर्टल पर हुई गलत रिपोर्टिंग : दो शिक्षको को नोटिस

11 स्कूलों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज

कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना का कहना है कि 'इन 11 स्कूलों में 21000 विद्यार्थियों से 81 करोड़ 30 लाख रुपए की फीस गैर कानूनी तरीके से वसूली गई है. स्कूल फीस की वृद्धि के निजी स्कूल अधिनियम के तहत नियम बनाए गए और इन स्कूलों ने इन नियमों का पालन नहीं किया. वहीं स्कूल फीस की ऑडिट रिपोर्ट में भी गड़बड़ियां हैं. इसके साथ ही इन 11 स्कूलों ने पाठ्य पुस्तकों में भी साठगांठ करके लगभग 4.30 करोड़ रुपए की फर्जी पाठ्य पुस्तक विद्यार्थियों को जबरन खरीदने के लिए दबाव बनाया. केवल इन 11 स्कूलों की जांच में फीस की गड़बड़ी ऑडिट रिपोर्ट की गड़बड़ी और पाठ्य पुस्तकों के फर्जीवाडे़ के मामले में इन 11 स्कूलों के 51 स्कूल संचालक और पाठ्य पुस्तक विक्रेताओं के खिलाफ धारा 420 धारा 471 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.'

यहां पढ़ेंहरदा में मनमानी करने वाले स्कूलों पर एक्शन, कलेक्टर ने 4 निजी विद्यालयों पर लगाया 2-2 लाख का जुर्मानाप्राइवेट स्कूलों की अब खैर नहीं! अनुमति के बिना फीस बढ़ाई तो स्कूल की मान्यता होगी खत्म

हिरासत में 20 लोग, 31 फरार

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक 20 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. 31 लोग अभी भी फरार हैं. इन लोगों के खिलाफ जो धाराएं लगाई गई हैं, वह गैर जमानती धाराएं हैं.' कलेक्टर का कहना है कि 'जबलपुर में 1000 से अधिक स्कूल है. अभी जांच केवल 11 स्कूलों की की गई है, बाकी स्कूल यदि स्वत ही अपनी जांच करके गैर कानूनी ढंग से वसूली गई फीस वापस कर देते हैं, तो उनके खिलाफ जांच नहीं की जाएगी. यदि ऐसा नहीं होता है तो इन स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. यदि जबलपुर के पूरे स्कूलों की गैर कानूनी तरीके से फीस वृद्धि को देखा जाए तो यह लगभग 240 करोड़ रुपए का घोटाला हो सकता है.




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें