www.richhariyagroup.com

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने केसे रहेंगे आपके सितारे इस हफ्ते : 6 मई से 12 मई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : 

साप्ताहिक राशिफल :  जाने केसे रहेंगे आपके सितारे इस हफ्ते : 6 मई से 12 मई 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



तीनबत्ती न्यूज : 05 मई ,2024

Astrology    |  Horoscope

Astrology forecast 

Horoscope Weekly 


जय श्री राम

साप्ताहिक राशिफल की श्रृंखला में मैं   पंडित अनिल पाण्डेय आज आपको 6 मई से 12 मई 2024 अर्थात  विक्रम संवत 2021 शक संवत 1946 के वैशाख कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से वैशाख शुक्ल पक्ष की पंचमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को बताने के लिए जा रहा हूं।

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मीन राशि का रहेगा ।  6 तारीख को 4:31 शाम से मेष राशि में प्रवेश करेगा  ।  8 तारीख को चंद्रमा 7:42 रात से वृष राशि का हो जाएगा  ।   10 तारीख को 12:32 रात से चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा ।

इस सप्ताह सूर्य और शुक्र मेष राशि में रहेंगे । मंगल ग्रह मीन राशि में रहेगा  ।  गुरु ग्रह वृष राशि में और शनि ग्रह कुंभ राशि में गोचर करेगा  ।  बुध प्रारंभ में मीन राशि में रहेगा तथा 10 तारीख को 10:44 रात से मेष राशि में प्रवेश करेगा  ।  वक्री राहु पूरे सप्ताह मीन राशि में रहेगा  ।

इस सप्ताह विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है ।  6 और 9 तारीख को नामकरण का मुहूर्त है ।  9 और 10 तारीख को अन्नप्राशन का मुहूर्त है  ।   10 तारीख को व्यापार का मुहूर्त है ।

इस सप्ताह 8 तारीख को विश्व रेड क्रॉस दिवस है 10 तारीख को परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया है । आप सभी को परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई ।

 सर्वार्थ सिद्ध योग 7 मई को सूर्योदय से 3:06 दिन तक है ।  8 मई को यह योग 1:55 दिन से रात अंत तक है ।  

अमृत सिद्ध योग 7 तारीख को सूर्योदय से 3:06 दिन तक है ।

आइये अब हम राशिवार  राशिफल की चर्चा करते हैं ।

कक्षा 5 वी और 8 वी की पुनः परीक्षा 3 जून से: राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किये निर्देश

मेष राशि

इस सप्ताह अभी आपका स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए  ।  जिन मेष राशि के जातकों का अभी तक विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  धन प्राप्त होने में कुछ कमी आ सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध मैं थोड़ा तनाव आ सकता है परंतु संबंध सामान्य रहेंगे ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा गड़बड़ हो सकता है   ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 तारीख बहुत अच्छी है  ।  7 और 8 तारीख को आपके अधिकांश कार्य सफल हो सकते हैं  ।  9 और 10 तारीख को अगर आप प्रयास करेंगे तो धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  6 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  चावल का यह दान आप गरीबों को पूरे सप्ताह भी दे सकते हैं  ।  आपका शुभ दिन मंगलवार है ।

भाजपा गठबंधन के सांसद प्रत्याशी ने 400 महिलाओं से दुष्कर्म किया, 2800 वीडियो सामने आए, क्या महिला सम्मान करेंगे: पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ▪️वे लड़ाने और तोड़ने की राजनीति करते हैं। मैं दिलों को जोड़ने आया हूं: गुड्डू राजा बुंदेला ▪️कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी श्रीमती सीमा बुंदेला और निधि सुनील जैन ने किया जनसंपर्क

वृष राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  आपका पुराना कर्ज समाप्त हो सकता है ।  धन आने की उम्मीद की जा सकती है   ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत रहेगी  ।  आपको संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  परंतु यह सहयोग बहुत ज्यादा नहीं होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 तारीख लाभकारी है  ।  9 और 10 तारीख को किए गए आपके सभी कार्य सफल होंगे  ।  सात और 8 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें और रामचंद्र जी या भगवान कृष्ण के मंदिर में जाकर दर्शन भी करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

बीजेपी एमएलए की बेटी और नगर परिषद की अध्यक्ष 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

मिथुन राशि

आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धन आने की कई संयोग बनेंगे  ।  अच्छी मात्रा में धन आएगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी  ।  भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 , 11 और 12 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  । इन तारीखों में किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे ।  9 और 10  तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

NCERT की नकली किताबे बाजार में :जबलपुर में दो दुकानदारों पर FIR दर्ज : हजारों किताबे बरामद

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी सी परेशानी हो सकती है   ।   कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।   मगर कुछ लोग आपको परेशान करने के लिए प्रयास करेंगे  ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने के अच्छे संयोग बनेंगे । भाई बहनों के साथ संबंध थोड़ा खराब हो सकता है  । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 तारीख लाभकारी है  ।  7 और 8 तारीख को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।   12 तारीख को आपको बड़ी सावधानी से कोई भी कार्य करना चाहिए  ।   अगर आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो आप असफल हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  । इस सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

Sagar Crime : प्रेमी ने की थी प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या : आरोपी गिरफ्तार, सागर के कगदयाउ घाटी पर मिली थी लाश

सिंह राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको  गर्दन या कमर में दर्द की थोड़ी परेशानी हो सकती है । ‌आपके पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी हो सकती है  । माता जी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  भाग्य आपका इस सप्ताह  अच्छी तरह से साथ देगा  । परंतु आप लॉटरी खरीदने का प्रयास न करें ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लाभ में कमी आएगी अर्थात   खर्च आमदनी से ज्यादा रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 तारीख उत्तम है  ।  9 और 10 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल  रहेंगे ।  6 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनि देवता की पूजा करें  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


SAGAR CRIME : जंगल में पेड़ पर लटके मिले लड़का –लड़की के शव : प्रेम प्रसंग की आशंका

कन्या राशि

इस सप्ताह आपका व्यवसाय ठीक चलेगा  ।  व्यवसाय में वृद्धि भी हो सकती है  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका कम साथ देगा  ।  परंतु 9 और 10 तारीख को आपको भाग्य से कई फायदे हो सकते हैं  ।  आपके  शत्रु इस सप्ताह चुपचाप बैठे रहेंगे  ।  आपको खून संबंधी कोई बीमारी हो सकती है  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 तारीख उत्तम है  ।  6 , 11 और 12 तारीख को किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  साथ और आठ को आपको सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

नगर निगम कार्यालय भवन के शेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें : महापौर संगीता तिवारी ▪️अत्याधुनिक नवनिर्मित कार्यालय भवन का निरीक्षण किया महापौर और एमआईसी सदस्यों ने

तुला राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  । अगर आप विवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी सी समस्या आ सकती है  ।  मानसिक रूप से आप अपने आप को कमजोर महसूस कर सकते हैं  ।   आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  अगर आप थोड़ा प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को इस सप्ताह  परास्त कर सकेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 तारीख फलदायक है  ।  7 और 8 को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल हो सकते हैं  ।  6 ,9 और 10 तारीख को आप कोई भी कार्य संभल कर करें  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम पांच बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  इसके अलावा प्रतिदिन भी आप हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।  

वृश्चिक राशि

आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने सभी शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं  ।  अगर आप चाहेंगे तो कर्ज से आपको  मुक्ति मिलना प्रारंभ हो जाएगा  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान की उन्नति भी हो सकती है  ।  इस सप्ताह 9 और 10 तारीख आपके लिए उत्तम है  ।  9 और 10 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  इसके अलावा सप्ताह के सभी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  अन्यथा आप कार्य में असफल हो जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप सोमवार का व्रत करें और चंद्र के मंत्र ओम सों  सोमाय नमः का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है  ।

पूर्व पार्षद के नाम दर्ज पट्टे को किराएदार ने हड़पा, सिंधी समाज ने न्याय दिलाने की मांग की

धनु राशि

आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके सुख में वृद्धि होगी ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी सी तकलीफ हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  आपकी संतान का आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी  ।  संतान की उन्नति भी हो सकती है  ।  इस वर्ष आप पेट रोग से सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 तथा 11 और 12 तारीख लाभदायक है  ।  6 तथा 11 और 12 तारीख में आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  9 और 10 तारीख को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  9 और 10 को आप कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी से करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान अमर्यादित : बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े और पूर्व विधायक पारुल साहू ने निंदा की

मकर राशि

आपका अपने भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध बनेगा  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  धन आने के अच्छे सहयोग बनेंगे  ।  दूर यात्रा का योग बन सकता है  ।  कार्यालय में आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  आपको अपने संतान से बहुत कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए सात और आठ तारीख परिणाम दायक है  ।  7 और 8 को आप द्वारा जो कार्य किए जाएंगे उनमें से अधिकांश सफल होंगे  ।  11 और 12 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानीपूर्वक करना चाहिए अन्यथा उन कार्यों में आप असफल हो जाएंगे  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

Deputy Collector Accused of Rape Arrested : उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर रेप के आरोप में गिरफ्तार : SDM रहते किया था दुष्कर्म

कुंभ राशि

आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी के कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है  ।  भाई और बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  धन आने की  उम्मीद है ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  आपके सुख में थोड़ी कमी आएगी  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है  ।  भाग्य से आपको कुछ प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।   पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 तारीख उत्तम है  ।  9 और 10 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे सभी कार्यों में आप सफल रहेंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।  

Bribe News :गेंहू उपार्जन केन्द्र प्रभारी 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस सागर ने ▪️ किसान से मांग रहा था 25 रुपए प्रति क्विंटल तुलाई

मीन राशि 

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  कचहरी  के कार्यों में आप पूरी तरह से सफल रहेंगे  ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  धन आने का कम योग है  ।  आपको अपनी संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।भाग्य से आपको कुछ नहीं मिल पाएगा  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 तथा 11 और 12 तारीख लाभदायक है ।  7 और 8 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


____________

________

_______
जय मां शारदा।
निवेदक:-पण्डित अनिल कुमार पाण्डेयसेवानिवृत्त मुख्य अभियंताप्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

_

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive