Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 20 मई से 26 मई 2024 तक ▪पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly :  साप्ताहिक राशिफल : जाने कैसा रहेगा यह सप्ताह : 20 मई से 26 मई 2024 तक

▪पंडित अनिल पांडेय


Astrology।   Horoscope

Astrology Forecast 

Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 19 मई ,2024

जय श्री राम

मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आपसे 20 मई से 26 मई 2024  अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के वैशाख शुक्ल पक्ष की द्वादशी से  ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की  तृतीया तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करूंगा ।इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा कन्या राशि का रहेगा ।   20 तारीख को 4:12 सायं काल  से तुला राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 22 तारीख को 2:33 रात से वृश्चिक राशि का हो जाएगा और 25 तारीख को 10:35 दिन से धनु राशि में गोचर करेगा ।


इस पूरे सप्ताह सूर्य  , शुक्र और गुरु  वृष राशि में रहेंगे  ।  मंगल इस सप्ताह मीन राशि में रहेगा  ।  बुद्ध मेष राशि में रहेगा, शनि कुंभ राशि में रहेगा और  बक्री राहु मीन राशि में गोचर करेगा । शुक्र के अस्त होने के कारण विवाह के इस सप्ताह कोई मुहूर्त नहीं है ।  इसके अलावा नामकरण और अन्नप्राशन का भी कोई मुहूर्त नहीं है  ।  व्यापार का मुहूर्त 20 तारीख और 24 तारीख को है ।

पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस की पूर्व वेला में दूसरे दिन 471 यूनिट रक्तदान ▪️दूसरे दिन पूर्व मंत्री के 8 परिजनों ने रक्तदान किया

इस सप्ताह 21 तारीख को राजीव गांधी की पुण्यतिथि है और 23 तारीख को गुरु गोरखनाथ का प्रगट्य दिवस है।इस सप्ताह 23 तारीख को 8:56 दिन से 24 तारीख के 10:00 बजे दिन तक और 26 तारीख को सूर्योदय से 10:41 दिन तक सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा।

आइये अब हम राशिवार राशिफल  की चर्चा करते हैं।

Shukra Grah Gochar 2024: 19 मई से किस राशि का बदलेगा भाग्य : जानें शुक्र गोचर का असर ▪️पंडित अनिल पांडेय

मेष राशि

इस सप्ताह कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है । धन  आने का योग है । आपके स्वास्थ्य में विकार हो सकता है।  आपके जीवन साथी पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । धन आने के मार्ग में कुछ बाधाएं भी  हैं। आपको परिश्रम करके उन बाधाओं को समाप्त करना होगा ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग नहीं प्राप्त होगा । संतान का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 तारीख लाभदायक है  ।  21 और 22 तारीख को आपके द्वारा किए गए  अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।   23 और 24 तारीख को आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं 20 तारीख, को आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत रखें तथा प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है  ।  

Canara Bank : EOW जबलपुर ने कैनरा बैंक में तीन करोड़ के घोटाले में मेनेजर सहित चार पर की FIR : फर्जी कंपनी बनाकर रिश्तेदारों को बांटे करोड़ो रुपए

वृष राशि

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  धन प्राप्त होने का उपाय बन सकता है । कचहरी के कार्यों में विशेष लाभ नहीं हो पाएगा । आप मानसिक तनाव से ग्रसित हो सकते हैं  ।  मानसिक तनाव को शांत करना आपके लिए आवश्यक रहेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा गड़बड़ हो सकता है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको अपनी संतान से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं होगी  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख हितवर्धक है ।  अगर आप अविवाहित हैं तो यह सप्ताह आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है  ।  नए संबंध भी बन सकते हैं  ।   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सावधान होकर कार्य करें  ।  अगर आप सावधान नहीं रहेंगे तो इस सप्ताह आपको हानि हो सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें तथा प्रतिदिन रुद्राष्टक का भी पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

Video : पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे का शराब दुकान पर मारपीट का वीडियो वायरल : घटना सीसीटीवी में कैद

मिथुन राशि

कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  परंतु इस बात की भी संभावना है कि आपकी अपने बड़े अधिकारियों से तकरार हो जाए  ।  अतः इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपनी वाणी पर संयम रखें  ।  इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा   ।   थोड़ा बहुत धन आएगा   ।  कचहरी के कार्यों में  इस सप्ताह आप कोई रिस्क ना लें  ।   इस सप्ताह आपको ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की बीमारी हो सकती है  ।  इसके अलावा आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके जीवन साथी का  स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम रहेगा  ।  पिताजी का और माता जी का दोनों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 , 25 तथा 26 तारीख मंगल दायक है  ।  20 , 25 और 26 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  23 और 24 तारीख को आप अपने शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं  ।  मगर इसके लिए आपको प्रयास करना पड़ेगा  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।  

 कर्क राशि

 इस सप्ताह आपके पास थोड़ा बहुत धन आ सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  भाई बहन आपके साथ सहयोग नहीं करेंगे  ।  भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ देगा  ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता नहीं मिल पाएगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध थोड़ा खराब भी हो सकता है  ।  माता और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 तारीख हितप्रद है  ।  25 और 26 तारीख को आपको कोई भी काम सतर्कता पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

Harda News: डीईओ और मतदान केंद्र की सेक्टर प्रभारी भी निलंबित ▪️ मतदान कक्ष में नाबलिग पोते के साथ पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के फोटो खिंचवाने और वीडियो बनवाने का मामला।

सिंह राशि

आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको  शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा  ।  कार्यालय में आपको काफी उलझन का सामना करना पड़ेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य या उससे नीचे रहेंगे  ।  संतान से कोई विशेष आशा न रखें  ।  धन आने की उम्मीद कम है ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख सुख में वृद्धि करने वाले हैं  ।  25 और 26 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें और गुरुवार का व्रत रखें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

MP: महिला ASI और कांस्टेबल को हुआ प्यार; चुनाव ड्यूटी में गए तो फिर नहीं लौटे, दिल्ली में रचाई शादी! :दोनो हुए सस्पेंड

कन्या राशि

इस सप्ताह  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  मानसिक दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  आपके शत्रु आपको तंग करने का प्रयास कर सकते हैं  ।  23 और 24 तारीख को आपका अपने भाइयों के साथ  विवाद हो सकता है  ।  कृपया इसे बचाने का प्रयास करें  ।  कार्यालय में आप सावधान रहकर कार्य करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 , 25 और 26 तारीख लाभ वर्धक है  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान सूर्य का को प्रतिदिन तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

EOW ने छिंदवाड़ा के तत्कालीन विशप समेत छह पर की FIR ▪️ सागर और छिंदवाड़ा में करोड़ों की सरकारी जमीन बेची ,जल्द होगी रिकवरी

तुला राशि

अविवाहित जातकों के विवाह के संबंध आ सकते हैं  ।  आपका और माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी आ सकती है  ।  आपके पिताजी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा  ।  आपको अपने संतान से कुछ सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  छात्रों के पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख ठीक-ठाक है  ।  21 और 22 तारीख को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  कोई भी काम करने में पूर्ण सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

 वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा है ।  आपके जीवनसाथी और माता जी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से थोड़ा बहुत सहयोग प्राप्त हो पाएगा  । इस सप्ताह आपको भाग्य से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी। आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख सफलता दायक हैं  ।  21 और 22 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।



धनु राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।  कार्यालय में आपको कोई भी काम सावधानी के साथ करना चाहिए  ।  जीवनसाथी के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है  ‌ ।  आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 , 25 और 26 तारीख अनुकूल है, उत्तम है । इन तारीखों में आपके द्वारा जो भी कार्य किया जाएगा उसमें सफलता मिलने की संभावना ज्यादा रहेगी  ।  23 और 24 तारीख को कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

मकर राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत खराबी आ सकती है  ।  परंतु पिताजी का स्वास्थ्य जैसा चल रहा था वैसा ही ठीक-ठाक रहेगा  ।  धन आने की मात्रा में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब रहेंगे  ।  संतान से कोई खास सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  भाग्य से आपको मदद मिलेगी । लंबी यात्रा का भी योग बन सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 तारीख लाभदायक है  ।  21 और 22 तारीख को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे  ।  23 और 24 तारीख को आपके पास धन आ सकता है  ।  25 और 26 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए अन्यथा हानि होने की संभावना रहेगी  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गायत्री मंत्र की एक माला का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

SAGAR News : स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने स्पार्क इनक्यूबेशन सेंटर की मैनेजमेंट एजेंसी को किया टर्मिनेट ▪️बुंदेलखंड अंचल के युवाओं को नही जोड़ सकी नए स्टार्टअप्स से

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  माताजी और आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में कुछ खराबी आ सकती है  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा  ।  भाग्य की मदद से आपके कुछ कार्य संपन्न हो सकते हैं  ।  आपके सुख में कमी आएगी  । दुर्घटनाओं  से बचने का प्रयास करें  ।  आपके संतान को तकलीफ हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख लाभदायक है  । सरकारी कार्यालय में आपके लंबित कार्य इस तारीख में संपन्न हो सकते हैं  ।  20 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गौ माता को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है  । 

Sagar News : डॉ हरीसिंह गौर बस स्टेण्ड की जमीन किसी को आवंटित नहीं हुई: भ्रमित न हो नागरिक : निगमायुक्त

मीन राशि

इस सप्ताह आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  भाग्य से आपको लाभ मिल सकता है ।  दुर्घटनाओं से आप को इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20-25 और 26 तारीख उपयोगी है  ।  इन तारीखों का उपयोग आप अपने कार्यों को संपन्न करने के लिए करें  ।  21 और 22 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गौ माता को घर की बनी पहली रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस की पूर्व वेला में दूसरे दिन 471 यूनिट रक्तदान ▪️दूसरे दिन पूर्व मंत्री के 8 परिजनों ने रक्तदान किया

______

Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________

जय मां शारदा।

निवेदक:पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता,

प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ,

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________







Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive