Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Horoscope Weekly: साप्ताहिक राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका पूरा सप्ताह और क्या करे उपाय :13 मई से 19 मई 2024 ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly: साप्ताहिक राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका पूरा सप्ताह और क्या करे उपाय :13 मई से 19 मई 2024 

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   Horoscope

Astrology forecast

Horoscope weekly 

तीनबत्ती न्यूज : 12 मई,2024

जय श्री राम

साप्ताहिक राशिफल के बारे में यह कहा जाता है की अरबों की जनसंख्या  को 12 राशियों में कैसे बांटा जा सकता है  ।  परंतु मैं कहता हूं कि अगर आप लग्न राशि  से यह राशिफल देख रहे हैं तो आपको 80% से ज्यादा भविष्यवाणी सही मिलेगी   और अगर आप चंद्र राशि से राशिफल देख रहे हैं तो आपको 60% से ज्यादा सही भविष्यवाणी मिलेगी ।  मैं पंडित अनिल पाण्डेय अब आपके समक्ष एक नए सप्ताह 13 मई से 19 मई 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के वैशाख शुक्ल पक्ष की षष्ठी से वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को  बताने जा रहा हूं । 

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मिथुन राशि का रहेगा ।   13 तारीख को 7:36 प्रातः से कर्क राशि का हो जाएगा  ।  चंद्रमा 15 तारीख को 5:06 मिनट सायं काल  से सिंह राशि में प्रवेश करेगा  ।  17 तारीख को 4:30 रात अंत से वह कन्या राशि में गोचर करेगा ।  

इस सप्ताह सूर्य प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा तथा 14 तारीख को 9:39 रात से वृष राशि में प्रवेश करेगा  ।  बुध मेष राशि में रहेगा  ।   गुरु वृष राशि में , शनि कुंभ राशि में और वक्री राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे  ।  शुक्र प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा तथा 19 तारीख को 8:25 दिन से वृष राशि में गोचर करेगा ।

Raisen Road Accident : रायसेन में खड़ी कार को डंपर ने टक्कर मारी, पूर्व BJP जिलाध्यक्ष की मौत : महाकाल के दर्शन कर लौटते समय हुआ हादसा

14 तारीख से  गुरु के अस्त होने के कारण विवाह का कोई मुहूर्त इस सप्ताह नहीं है । इस सप्ताह नामकरण , उपनयन और अन्नप्राशन का भी कोई मुहूर्त नहीं है  ।व्यापार का मुहूर्त 13 तारीख को है । 

इस सप्ताह 14 तारीख को गंगा सप्तमी है और 16 तारीख को जानकी जयंती का पर्व मनाया जाएगा ।

इस सप्ताह 13 तारीख को 1:50 दिन से रात अंत तक तथा 14 तारीख को 3:14 दिन से रात अंत तक और 19 तारीख को सूर्योदय से 3:02 तक सर्वार्थ सिद्ध योग है ।

इस सप्ताह 19 तारीख को सूर्योदय से 3:02 तक  अमृत सिद्धि योग है ।

आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । 

Sagar New Bus stand: नए बस स्टेंड होंगे 13 मई से शुरू, प्रस्तावित रूट अव्यवहारिक : कुछ रूट पर यात्रियों को लगेगा समय और महंगा पड़ेगा : बस ऑपरेटर संघ ने जताई आपत्ति, 13 मई से होगी हड़ताल ▪ कलेक्टर ने की अपील, बनाई संचालन समिति▪️बस आपरेटर मिले विधायक शैलेंद्र जैन से

मेष राशि

इस सप्ताह आप का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी का , आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  आपको गरदन या कमर में दर्द हो सकता है ।  धन आने की संभावना है परंतु धन आने में कई बाधाएं हैं ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  संतान थोड़ा परेशान भी हो सकते हैं  ।   कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है  ।  आपके अथक प्रयास से शत्रु समाप्त भी हो सकते हैं  ।  आपका अपने भाइयों से तनाव हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 ,14 और 15 तारीख उत्तम है  ।  18 और 19 तारीख को आपको कोई भी कार्य बहुत  सचेत होकर करना है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं   ।   सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है  ।

Chardham Yatra 2024 ;Yamunotri walking route : दुखद: यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 2 श्रद्धालुओं की मौत, एक सागर जिले का

वृष राशि

इस सप्ताह आपको धन लाभ हो सकता है ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपके रिस्क नहीं लेना चाहिए ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  धन आने की संभावना में काफी परेशानी है  ।  आपका स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब हो सकता है  ।  आपको मानसिक परेशानी हो सकती है  ।  आपको अपने संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख  लाभदायक है  ।  16 और 17 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें अधिकांश कार्यों में आपको सफलता मिलेगी  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

Narmadapuram wheat scam Case : MP : गेहूं घोटाले में पूर्व BJP विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष के पति सहित 10 को सात– सात साल की सजा

मिथुन राशि

इस सप्ताह अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  कचहरी के कार्यों में आपको रिस्क नहीं लेना चाहिए  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  पिताजी को भी थोड़ा बहुत कष्ट होगा  ।  आपको भी ब्लड प्रेशर या डायबिटीज की बीमारी हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  भाग्य से थोड़ी बहुत उम्मीद की जा सकती है  ।  आपके खर्चों में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 तारीख फालुदायक है  ।  18 और 19 तारीख को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक रहेंगे  ।  13 , 14 और 15 तारीख को आपके पास थोड़ा बहुत धन आ सकता है  । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।  

Sehore Accident News: सलकनपुर धाम से लौटते वक्त कार डिवाइडर से टकराई : 6 की मौत , 6 घायल

कर्क राशि

आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा ।  धन आने की उम्मीद की  जा सकती है  ।  हो सकता है यह धन काफी कम मात्रा में हो  ।  कार्यालय में आपको थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है  ।  भाग्य से आपको मदद मिल सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में सफल होने की उम्मीद कम है  ।  भाई बहनों के साथ तनाव बढ़ सकता है  ।  माता जी के स्वास्थ्य में कमी हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी खराब रहेगा  ।  आपका और जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा   ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 ,14 और 15 तारीख उत्तम है  ।  13 , 14 और 15 को आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

MP : जिला पंचायत सदस्य ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट : वीडियो हुआ वायरल ▪️पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड :हवलदार लाइन अटैच

सिंह राशि

इस सप्ताह आपके माता जी और जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपका और आपके पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी सी दिक्कत आ सकती है  ।   कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी अर्थात जैसा पहले से चल रहा है वैसा ही रहेगा  ।   भाग्य से आपको कोई विशेष फायदा नहीं होने वाला है  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास कर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  छोटी-मोटी दुर्घटनाओं का योग है परंतु आप दुर्घटनाओं से साफ-साफ बच भी सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।  लाभ की जगह हानि होने की ज्यादा संभावना है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे  ।   इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख परिणाम दायक है  ।  16 और 17 को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।   13 , 14 और 15 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कोई भी कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें तथा भगवान शिव का अभिषेक करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


कन्या राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ नहीं होगा  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  आपके शत्रु दबे रहेंगे  ।   वे आपको इस सप्ताह कोई तकलीफ नहीं दे पाएंगे  ।  परंतु आपके शत्रु समाप्त भी नहीं होंगे  ।  कार्यालय में आपको अपने अधिकारी से बचना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 तारीख उत्तम है  ।  18 और 19 तारीख को आपको कई सफलताएं मिल सकती हैं  ।  16 और 17 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  13 , 14 और 15 को आपको धन आने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को प्रतिदिन गरीबों को चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

SAGAR POLICE : पोलिंग बूथ के बाहर TI से अभद्रता करने वाले के खिलाफ FIR

तुला राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  अविवाहित जातकों के विवाह के  प्रस्ताव आएंगे   ।  दुर्घटनाओं से बच कर रहे  ।  पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह संतान आपका सहयोग करेगी  ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।  अगर आप थोड़ा सा भी प्रयास करेंगे तो आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं  ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  कचहरी के कार्यों में रिक्स ना लें  ।  कर्ज लेने से भी बचें  ।   इस सप्ताह आपके लिए 13 , 14 और 15 तारीख उत्तम है  ।  13 , 14 और 15 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  18 और 19 तारीख को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  16 और 17 तारीख को आपके पास धन आने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य काफी ठीक रहेगा  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ी कमजोर हो सकती है  ।  जीवनसाथी को मानसिक और शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  जीवनसाथी का विशेष ध्यान रखें  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  संतान आपका सहयोग करेगी  ।  शत्रु आप पर आक्रमण करने का प्रयास करेंगे  ।  शत्रुओं से आपको इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख लाभदायक है  ।  16 और 17 तारीख को आपको अपने कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  ।  18 और 19 तारीख को धन आ सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

MP,: पिकनिक मनाने गए 3 दोस्तो की डूबने से मौत, सात दोस्तो गए थे घूमने : एक साथ जली चिताएं

धनु राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । जीवनसाथी को रक्त संबंधित कोई पीड़ा हो सकती है  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  संतान से आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  मानसिक क्लेश भी हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 तारीख उत्तम है  ।  18 और 19 तारीख को आपके सभी कार्य सफल होंगे  ।  13 , 14 और 15 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रातः काल स्नान की उपरांत तांबे के पत्र में चावल और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


मकर राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  माता जी को शारीरिक कष्ट हो सकता है ।  पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  आपको अपने अधिकारियों से सम्मान प्राप्त हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  भाग्य आपकी थोड़ी बहुत मदद करेगा  ।  शत्रुओं को समाप्त करने का यह एक अच्छा समय है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 , 14 और 15 तारीख फलदायक हैं  ।  13 , 14 और 15 को किए गए सभी कार्य सफल होंगे  ।  16 और 17 को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  18 और 19 को भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।  


कुंभ राशि

इस सप्ताह आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  उनके कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है  ।  आपका स्वास्थ्य सामान्यतः ठीक रहेगा  ।  आपके संतान को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  थोड़ा बहुत धन आने की उम्मीद है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में गिरावट आ सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख लाभदायक है  ।  16 और 17 तारीख में आपके अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर की कोई कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन कम से कम एक माला गायत्री मंत्र की जरूर करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

HEAT WAVE : स्वास्थ्य विभाग ने दिए इलाज और व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश : बताए लू के लक्षण, बचाव व रोकथाम के उपाय

मीन राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है  ।  भाई बहनों के साथ आपके संबंध में टकराव हो सकता है  ।   धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।  व्यापार में गिरावट हो सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में आपको रिस्क नहीं लेना चाहिए  ।  अगर आप बगैर रिस्क के लिए कार्य करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी  ।  इस सप्ताह आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 तारीख उत्तम है  ।  16 और 17 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

____

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।

निवेदक: पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता,

प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर (मध्य प्रदेश),पिन कोड:470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive