Canara Bank : EOW जबलपुर ने कैनरा बैंक में तीन करोड़ के घोटाले में मेनेजर सहित चार पर की FIR : फर्जी कंपनी बनाकर रिश्तेदारों को बांटे करोड़ो रुपए
तीनबत्ती न्यूज : 17 मई,2024
जबलपुर: नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव स्थित केनरा बैंक के चार अधिकारियों ने मिलकर बोगस फर्म के नाम पर ऋण स्वीकृत किए। यह राशि अपने स्वजन और नजदीकियों के बैंक खाते में स्थानांतरित कर लिया। फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये की हेराफेरी की। प्रारंभिक गड़बड़ी पकड़े जाने पर केनरा बैंक के जबलपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक जनरल मैनेजर गणेश चंद्र सरकार ने आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ-ईओडब्ल्यू में की।
ईओडब्ल्यू में उपपुलिस अधीक्षक एवी सिंह ने अनुसंधान किया तो बैंक की गोटेगांव शाखा में दो करोड़ 97 लाख रुपये का घोटाला मिला। यह राशि बैंक शाखा में पदस्थ तत्कालीन चार अधिकारियों ने गबन की थी। ईओडब्ल्यू ने आर्थिक अनियमितता पर बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक मनीराज पटेल (निवासी गोरबी प्रोजेक्ट, एनसीएल, सिंगरौली), प्रबंधक गिरीश कुंभारे (निवासी पंचरत्न अपार्टमेंट, शिवमंगल नगर, इंदौर), परिवीक्षा अधिकारी राहुल लोखारे (निवासी सर्वधर्म सी सेक्टर, कोलार रोड, भोपाल हुजूर) और सुनील कुमार दुबे (निवासी जयराम गली, उत्तम पुरा, मुरैना) को आरोपी बनाया है। आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है। यह घोटाला चारों अधिकारियों ने मिलकर वित्तीय वर्ष 2020-21 में ऋण स्वीकृति और वितरण के दौरान किया है।
डिफाल्टर और फर्जी निकली कंपनिया
केनरा बैंक के चारों ही अधिकारी 2020-21 में स्वीकृति और वितरण उधम एंटरप्राइजेज को कर दिया। जबकि जांच में यह कंपनी डिफाल्टर निकली। इतना ही नहीं बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने जब मौके पर जाकर जांच की तो इस नाम की कोई भी कंपनी नहीं मिली। इसी तरह से मेसर्स पटेल ट्रेडर्स मामले में भी यही हुआ। कुल मिलाकर दोनों ही कंपनियों के नाम पर करोड रुपए दिए गए लेकिन मौके पर इस नाम की कोई भी कंपनी नहीं थी।
_____
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें