EOW ने छिंदवाड़ा के तत्कालीन विशप समेत छह पर की FIR ▪️ सागर और छिंदवाड़ा में करोड़ों की सरकारी जमीन बेची ,जल्द होगी रिकवरी

EOW ने छिंदवाड़ा के तत्कालीन विशप समेत छह पर की FIR 

▪️ सागर और छिंदवाड़ा में करोड़ों की सरकारी जमीन बेची ,जल्द होगी रिकवरी


तीनबत्ती न्यूज : 16 मई,2024

जबलपुर :  फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों की जमीन खुर्दबुर्द करने के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो EOW ने छिंदवाड़ा इवेंजलिकल लूथरन चर्च के तत्कालीन बिशप इमानुअल पंचू समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें गर्वनिंग बॉडी सदस्य अनिल मैथ्यूज, आर्चडीकन बिशप अनिल मार्टिन, सचिव नितिन सहाय कमलकांत राठी और चर्च के हेड ट्रेजरार अशोक चौकसे है। जिनके खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत, आपराधिक षड़यंत्र और फर्जी दस्तावेज बनाने समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। छहों ने मिलकर जबलपुर फर्म एवं सोसायटी की बिना अनुमति लिए करोड़ों की जमीन को बेचा और शासन को एक करोड़ 11 लाख 95 हजार रुपए का चूना लगाया।

Chardham Yatra 2024 ;Yamunotri walking route : चार धाम यात्रा यमुनोत्री में सागर जिले के तीर्थयात्री की मौत : मंदिर के पुजारी थे पंडित राम गोपाल रावत

जबलपुर EOW एसपी आरडी भारद्वाज ने बताया कि तत्कालीन बिशप इमानुअल पंचू ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए फर्जी दस्तावेज बनाए और शासन की जमीन जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 11 लाख 95 हजार रुपए है, उसे बेच दी। तत्कालीन बिशप के साथ उनके पांच अन्य साथी भी है। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

MP: महिला ASI और कांस्टेबल को हुआ प्यार; चुनाव ड्यूटी में गए तो फिर नहीं लौटे, दिल्ली में रचाई शादी! :दोनो हुए सस्पेंड

सागर और छिंदवाड़ा में बेची जमीन

ईओडब्ल्यू जबलपुर के एसपी आरडी भारद्वाज ने बताया कि तत्कालीन बिशप अमानुअल ने पावर ऑफ अटनी अनिल मैथ्यूज और अनिल मार्टिन को देखकर सागर के खुरई में 14 लाख 14 हजार की छह हजार वर्गफीट जमीन महज 12 लाख रुपये में राकेश राय को बेच दी। इसमें से पांच लाख चैक के माध्यम से लिए और वह भी सात साल बाद चर्च के एकाउंट में जमा कराए गए।वहीं अमरवाड़ा में 41 लाख 65 हजार रुपये कीमत की 2800 वर्गफीट जमीन वर्ष 2015 में महज पांच लाख रुपये में बेच दी। इसमें तत्कालीन बिशप समेत सचिव नितिन सहाय भी शामिल था।

Madhyanchal Gramin Bank : Damoh News : बैंक में 42 लाख की लूट : बैंक कर्मचारी ने अपने दो दोस्तो के साथ मिलकर रची साजिश : पुलिस ने चंद घंटों में पकड़ा आरोपियों को : लूटी हुई राशि बरामद

शासन को एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ

अमरवाड़ा की ही 1600 वर्गफीट जमीन वर्ष 2018 में दो लाख 10 हजार रुपये में बेची। वहीं छिंदवाडा फॉरेस्ट नाका के पास की 1200 वर्गफीट जमीन मार्च 2007 में कमलकांत राठी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अशोक चौकसे को छह लाख 16 हजार रुपए में बेची गई। इन जमीनों को बेचने के लिए न तो फर्म एवं संस्थाएं जबलपुर से अनुमति ली गई और न ही रकम को चर्च के खाते में जमा कराया गया। इससे शासन को एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ.

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें