Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Dhamoni vale baba : धमोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय उर्स 17 मई से संदली चादर के साथ होगा शुरू

Dhamoni vale baba : धमोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय उर्स 17 मई से संदली चादर के साथ होगा शुरू



तीनबत्ती न्यूज : 16 मई,2024

सागर : सर्वधर्म, कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मो.इश्हाक वली शामी उर्फ बाबा बालजती शाह रह.अलैह धामोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स 17 मई शुक्रवार से 19 मई रविवार तक सम्पन्न होगा। क्षेत्रीय विधायक एवं  उर्स  कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह लोधी ने उर्स की तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये तैयारियों को अंतिम रूप दिया।इस दौरान दरगाह प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष काजी खान बहादुर के साथ प्रबन्ध कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित प्रशानिक अधिकारी मौजूद थे। 

धामोनी वालें बाबा के सालाना उर्स की शुरुआत 17 मई शुक्रवार को संदली चादर के साथ होगी। संदली चादर सदर बाजार 12 मुहाल चौराहे से प्रारम्भ होकर सदर बाजार में भृमण उपरांत दरगाह धामोनी शरीफ के लिये रवाना होगी जहां बाबा की दरगाह पर संदली चादर पेश जावेंगी तथा बाद नमाज इशा मीलाद शरीफ होगी। 


18 मई शनिवार की रात उमर दराज साबरी कब्बाल पार्टी बिजनौर उ.प्र.और नाजिम ताज साबरी कब्बाल पार्टी कलियर शरीफ के बीच कव्वालियों का मुकाबला होगा तथा 19 मई रविवार की रात नौशाद सोला कब्बाल पार्टी सलबार शरीफ अजमेर और शहनाज बारसी कब्बाला पार्टी कलियर शरीफ के बीच कव्वालियों का मुकाबला होगा।बाबा के उर्स में दूर दूर से श्रद्धालु अपनी मन्नतें लेकर आते हैं

उर्स आयोजन को लेकर दरगाह प्रबंध कमेटी द्वारा उर्स की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिसमें दरगाह सजावट व्यवस्था, बाजार व्यवस्था,स्टेज व्यवस्था, टेट-साउण्ड, डेकोरेशन व्यवस्था, देग- प्रसाद वितरण और साफ सफाई व्यवस्था को लेकर प्रभारी बनाए गए हैं।

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive