Chardham Yatra 2024 ;Yamunotri walking route : चार धाम यात्रा यमुनोत्री में सागर जिले के तीर्थयात्री की मौत : मंदिर के पुजारी थे पंडित राम गोपाल रावत
तीनबत्ती न्यूज : 16 मई,2024
सागर : यमुनोत्री चार धाम यात्रा पर निकले मध्यप्रदेस के तीन तीर्थयात्रियों की मौत हुई है। इनमे एक सागर जिले के बीना के तीर्थ यात्री है। सीएम मोहन यादव ने निधन पर धुक्ष व्यक्त करते हुये उनके परिजन को चार लाख रुपए की अंतरिम राहत की घोषणा भी की है।
10 मई को हुई थे मौत
यमुनोत्री चार धाम यात्रा पर श्री राम गोपाल रावत पुत्र स्वर्गीय श्री विश्वनाथ रावत उम्र 71 वर्ष की मौत हो गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर सागर प्रशासन ने उनके परिजनों की जानकारी पता की। स्वर्गीय श्री रावत बीना नगर के भीम वार्ड के निवासी है श्री स्वर्गीय रावत का अंतिम संस्कार यमुनोत्री में हो गया है।
उनके पुत्र श्री प्रेम नारायण रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे माता-पिता एवं चाचा जी 6 मई 2024 को चार धाम की यात्रा में गए हुए थे जहां पर उनके हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। श्री प्रेम नारायण रावत ने बताया कि उनके पिताजी बीना के मंदिर के पुजारी थे और वह स्वयं अग्रवाल मंदिर की पुजारी हैं ।
_________
यमुनोत्री चार धाम यात्रा के मृतकों की सूची
______
उन्होंने बताया कि गंगोत्री में पुलिस पएवं जिला प्रशासन के सहयोग से पिताजी का अंतिम संस्कार किया गया और प्रयागराज में अस्थिए संचय भी करके बीना वापस आए हैं,22 मई 2024 को उनकी तेरहवी होगी । कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर एसडीएम बीना श्री देवेंद्र प्रताप सिंह स्वर्गीय श्री रावत के निवास पर जाकर आगे की कार्रवाई शासन के निर्देशानुसार सुनिश्चित करेंगे।
सीएम मोहन यादव ने जताया शोक
सीएम मोहन यादव ने तीर्थ यात्रियों के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं के हार्ट अटैक के कारण असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की अंतरिम सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
यात्रा में गए प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हेल्प लाइन नं. 011-26772005 , 0755-2708055 एवं 0755-2708059 जारी किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें