Chardham Yatra 2024 ;Yamunotri walking route : दुखद: यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 2 श्रद्धालुओं की मौत, एक सागर जिले का

Chardham Yatra 2024 ;Yamunotri walking route : दुखद: यमुनोत्री पैदल मार्ग पर  2 श्रद्धालुओं की मौत, एक सागर जिले का




Devotee dies on Yamunotri walking route

तीनबत्ती न्यूज : 11 मई ,2024

उत्तरकाशी:उत्तराखंड चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है. केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट 10 मई को खुल चुके हैं. जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खोले जाएंगे. यात्रा के आगाज के साथ ही यमुनोत्री में श्रद्धालुओं के तबीयत बिगड़ने संबंधी सिलसिला भी शुरू हो चुका है.चारधाम यात्रा के पहले ही दिन यमुनोत्री धाम में दर्शन कर लौटते समय दो तीर्थ यात्रियों की मृत्यु हो गई. जिसमें एक यात्री की मृत्यु बेहोश होकर पैदल मार्ग पर गिरने और दूसरे की हाई अटैक से हुई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जानकीचट्टी अस्पताल में रखा है. जहां पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है. 2023 में यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 31 तीर्थ यात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी.

____________

देखे : यमुनोत्री मार्ग पर उमड़ी भीड़

________

Narmadapuram wheat scam Case : MP : गेहूं घोटाले में पूर्व BJP विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष के पति सहित 10 को सात– सात साल की सजा

यूपी और एमपी के तीर्थ यात्रियों की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम को विमला पत्नी प्रमेश चंद निवासी प्रतागढ़ जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश जानकीचट्टी के निकट पैदल मार्ग पर बेहोश होकर गिर पड़ीं. साथ चल रहे अन्य तीर्थयात्रियों ने 69 वर्षीय विमला को जानकीचट्टी अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं रामगोपाल उम्र 71 वर्ष पुत्र विश्वनाथ निवासी सागर, मध्य प्रदेश की धाम से जानकीचट्टी लौटते समय हृदय गति रुकने से मृत्यु हुई है. 

SAGAR New Bus Stand : 13 मई से शुरू होंगे दोनों नए बस स्टैंड, पुराने बस स्टैंड से नहीं होगा बसों का संचालन :आदेश जारी ▪️ शहर के चारो तरफ से आने वाली बसों के रूट हुए तय

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनाम की कार्रवाई शुरू कर दी है.चारधामों में से दो प्रमुख धाम गंगोत्री और यमुनोत्री उत्तरकाशी जिले में स्थित हैं. जिनके दर्शन और पूजन के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचते हैं. यमुनोत्री धाम पांच किमी पैदल मार्ग पर संकरा होने के कारण यहां तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पैदल यात्रा मार्ग के कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी भी महसूस की जाती है. जिस कारण मेडिकल डिजिज से गुजर रहे श्रद्धालुओं को अक्सर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि साल 2023 में भी यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर 31 तीर्थ यात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी.

SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive