Central Jail Sagar : जिला न्यायाधीश ने किया केंद्रीय जेल का निरीक्षण : केदियो को मिलने वाली सुविधाओं को देखा

Central Jail Sagar : जिला  न्यायाधीश ने किया केंद्रीय जेल का निरीक्षण : केदियो को मिलने वाली सुविधाओं को देखा



तीनबत्ती न्यूज : 16 मई,2024

सागर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एम.के. शर्मा द्वारा केंद्रीय जेल, सागर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  प्रधान जिला न्यायाधीश ने केंद्रीय जेल के विभिन्न बैरक में निरुद्ध बंदीगण के रहन-सहन, खान-पान, साफ-सफाई, स्वास्थ्य, विधिक सहायता आदि विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने महिला बैरक का भी निरीक्षण कर निरुद्ध महिला बंदियों को उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने जेल में स्थापित रसोई घर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, डिस्पेंसरी आदि का भी निरीक्षण किया ।

इस अवसर पर  प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त बंदीजनों से मुलाकात कर चिकित्सीय उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्री अजय सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री के.पी. सिंह , जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगेश बंसल, केंद्रीय जेल अधीक्षक श्री महेंद्र सिंह परिहार, जेलर श्री राणाजी, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री राजेश बिदोलिया एवम जेल स्टाफ उपस्थित रहा।
________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें