Blood Donation : शिविर के पहले दिन 329 ने किया रक्तदान, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आभार जताया ▪️अब तक कुल 9703 यूनिट एकत्र हुआ, इससे 29,109 को संभव हुआ जीवनदान

Blood Donation : शिविर के पहले दिन 329 ने किया रक्तदान, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आभार जताया

▪️अब तक कुल 9703 यूनिट एकत्र हुआ, इससे 29,109 को संभव हुआ जीवनदान





Blood donation camp on Bhupendra Singh's birthday

तीनबत्ती न्यूज : 17 मई,2024

सागर। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस की पूर्व वेला में आयोजित हुए तीन दिवसीय वृहद रक्तदान शिविर के पहले दिन 329 ने रक्तदान कर मानव सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रथम दिन रक्तदान करने पहुंचे सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा है कि दूसरों को जीवन दान देने का यह योगदान करके आप सभी ने अपने जीवन की सार्थकता को भी सिद्ध किया है।



उल्लेखनीय है कि पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर की यह परंपरा नौ वर्षों से जारी है। कोविड काल के दौरान ही ये रक्तदान शिविर आयोजित नहीं हो सके। नौवें वर्ष के प्रथम दिवस तक इन रक्तदान शिविरों से कुल 9703 हजार यूनिट रक्त एकत्र हुआ है जिनसे औसतन 29,109   मानव जीवन बचाए जाने में योगदान संभव हो सका। ज्ञातव्य हो कि एक बार किए गए रक्तदान के विभिन्न हिस्सों से तीन व्यक्तियों की जीवन रक्षा में सहयोग मिलता है।




महापौर ने किया परिवार के साथ रक्तदान

 सागर के दीपाली होटल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय रक्तदान शिविर के पहले दिन प्रातः 9 बजे सागर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ पहुंची और सभी ने रक्तदान करके शिविर का शुभारंभ किया। महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के पुत्र सूर्यांश, पुत्रवधू प्रीति, भतीजे रिशांक तिवारी ने विक्ट्री साइन के साथ रक्तदान किया। उनके साथ ही विभिन्न वार्डों के कई पार्षद अपने समर्थकों के साथ रक्तदान के लिए शिविर स्थल पहुंचे। इसके कुछ देर बाद ही खुरई, मालथौन, बांदरी, रजवांस, तेंदूखेड़ा, खिमलासा और खुरई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से पूर्व मंत्री श्री सिंह के आह्वान पर रक्तदान के लिए उत्साहित लोग पहुंचने लगे। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों, महिलाओं ने भी रक्तदान किया।



रक्तदान शिविर स्थल पर जिला ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. महेश जैन के नेतृत्व में रक्त संग्रहण के लिए प्रशिक्षित चिकित्सकीय स्टाफ, ब्लड ट्रांसपोर्टेशन वाहन उपस्थित रहे। रक्तदान में रिकार्ड बना चुके सागर के सरदार सुखजीत सिंह आहलूवालिया, रक्तवीर समीर जैन, राजेश पंडित जैसे स्वयंसेवी भी पहुंचे और रक्त वीरों का प्रोत्साहन किया। वरिष्ठ नेताओं स्वयंसेवियों ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र सौंपे। 


ये रहे मोजूद
वरिष्ठ भाजपा नेता डा सुशील तिवारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, लखन सिंह, अशोक सिंह, सतेंद्र सिंह, रिशांक तिवारी, सिरनाम सिंह तोमर अटा, मालथौन भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, देवेन्द्र सिंह बुंदेला मालथौन, पार्षद नरेश यादव काशीराम अहिरवार टेलर मास्टर, जिला महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती नेहा जैन, मंडल अध्यक्ष श्रीमती मीरा चौबे, पार्षद नईम खान, रामू ठेकेदार, राजकुमार पटेल बागराज, शैलेश जैन वृंदावन वार्ड, रत्नेश जाटव, मनोज चौरसिया , प्रज्जवल भारद्वाज, पुरव्याऊ पार्षद प्रतिनिधि अमन चौरसिया, पार्षद सूरज घोसी, पार्षद राजकुमार पटेल, गोलू राय मालथौन, राजकुमार अहिरवार, पूर्व खुरई मंडल अध्यक्ष संजय समैया बाबा , राजपाल सिंह राजपूत, हरिशंकर कुशवाहा, पुष्पेन्द्र सिंह, हेमंत ठाकुर, धर्मेंद्र पटेल लुहर्रा, नवीन भट्ट, संतोष दुबे, मनोज शुक्ला, लक्ष्मण सिंह सहित अनेक पदाधिकारी,नेता, कार्यकर्ता शिविर स्थल पर उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive