झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी : सीएम मोहन यादव ▪️ बीना में चुनावी सभा

झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी : सीएम मोहन यादव

▪️ बीना में चुनावी सभा




तीनबत्ती न्यूज : 01 मई,2024

सागर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े के समर्थन में बीना व मालथौन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता राहुल गांधी झूठ की दुकान है। वे जब भी बोलते हैं तो झूठ ही बोलते हैं। आजादी के बाद कांग्रेस ने 70 साल तक देश की भलाई में हमेशा अड़ंगे लगाए। गरीबी दूर नहीं कर सके। अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सूर्य की तरह देशवासियों के लिए तप रहे हैं। भाजपा की सरकार ने बीमारू मध्यप्रदेश को उन्नतिशील, प्रगतिशील राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है।

कांग्रेस के शासनकाल में हुए सबसे ज्यादा संविधान में संशोधन 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेता कह रहे हैं कि भाजपा सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी, लेकिन यह सबको पता है कि आजादी के बाद 1950 से लेकर जब तक कांग्रेस की सरकार रही। इन्होंने कई बार संविधान में संशोधन किए। कांग्रेस की सरकार में 1950 से लेकर लगभग 17 बार तो जवाहरलाल नेहरू ने संविधान में संशोधन किया। इसके बाद स्व. लालबहादुर शास्त्री जी ने 3 बार, स्व. इंदिरा गांधी ने 29 बार, स्व. राजीव गांधी ने भी 10 बार संविधान में संशोधन किया था। इसके बाद सोनिया गांधीजी ने भी पीछे से सरकार चलाई। वे भी कई बार संविधान में संशोधन लेकर आई। नरसिम्हा राव जी की सरकार में भी संविधान में संशोधन किए गए। कांग्रेस के शासनकाल में लगभग 100 बार संविधान में संशोधन किया गया और अब वे दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। अब कह रहे हैं कि भाजपा संविधान बदल देगी। केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार 10 वर्षों से सत्ता में है। क्या ये कांग्रेस को नजर नहीं आ रहा है।


70 वर्षों तक सिर्फ अड़ंगे लगाए, नहीं दूर कर पाए गरीबी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आजादी के बाद से 70 सालों तक देश के हर अच्छे काम में अड़ंगे लगाए। 70 वर्षों तक भगवान श्रीराम खुले आसमान के नीचे बैठे रहे, लेकिन कांग्रेस उन्हें गर्भगृह में नहीं बैठा सकीे। श्रीराम मंदिर निर्माण में कांग्रेस ने हमेशा से अड़ंगे लगाए और जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में राम मंदिर की राह खुली तो यहां भी इन्होंने अड़ंगे लगाए। 70 सालों तक देश की गरीबी दूर नहीं कर पाए और अब झूठ बोल रहे हैं कि यदि सत्ता में आए तो गरीबी दूर कर देंगे। कांग्रेस ने देश की भलाई के लिए होने वाले सभी कामों में अड़ंगे लगाए और अब जनता समझ गई है। अब तो इनकी पार्टी में ही अड़ंगे लगने लगे हैं। 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस की सरकार को कांग्रेस के कर्मों ने हटाया। 1947 के समय से लेकर, 2003 से 2013 तक कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने धारा 370 लगाकर जम्मू कश्मीर को अलग करने का प्रयास किया।


मध्यप्रदेश में नहीं होगी लाड़ली बहना योजना बंद

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में चलने वाली कोई भी योजना बंद नहीं होगी। लाडली बहना योजना सहित अन्य योजनाएं यथावत चलती रहेंगी। कांग्रेस वाले रोज कह रहे हैं कि इस महीने नहीं मिलेंगे, तुम कहते रहो हम देते रहेंगे। 5 तारीख को लाडली बहनों की राशि उनके खातों में पहुंचाई जाएगी। हमारी सरकार जनता की सेवा करने के लिए है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में सुशासन का यज्ञ चल रहा है। हम सभी को उसमें आहुति देना है और दुनिया में भारत को नंबर वन का देश बनाना है।




कांग्रेस को पसंद नहीं कर रही है जनता-

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अब कांग्रेस को सिर्फ जनता ही नहीं, बल्कि उनके नेता भी पसंद नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता भाजपा की रीति, नीति और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में लगातार भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। कांग्रेस के पास न नेता है, न नीति है और न ही नीयत हैै। चुनाव जीतने के लिए लोगों के दिल से संपर्क होना चाहिए। अब जनता कांग्रेस को पसंद नहीं कर रही, तो कांग्रेस मीडिया पर ठीकरा फोड़ रहे हो। अपने नेताओं पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने पहला वोट दिया था तो देश के अंदर से आतंकवाद खत्म हो गया है। अब कोई भी बम विस्फोट की घटनाएं नहीं होती है। प्रधानमंत्री श्री मोदीजी ने पाकिस्तान की सीमा से आतंकवादियों को समाप्त करने का काम किया है। 

ये रहे उपस्थित 

बीना व मालथोन में आयोजित जनसभा में मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, संभागीय प्रभारी  मुकेश चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,सांसद श्री राजबहादुर सिंह,सागर महापौर संगीता तिवारी,  श्री श्याम तिवारी, श्री धरमू राय, अरूणोदय चौबे, श्री विनोद पंथी, श्री महेश राय, श्री मनोज शर्मा, लता सखवार, श्रीमती उषा राय, शशि बुधोलिया, श्री करोड़ी यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


मुख्यमंत्री ने बीना में नहीं कराया स्वागत

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनसभा के दौरान बीना में अपना स्वागत नहीं कराया। दरअसल पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार जैन का हार्टअटैक से निधन हो गया। इसकी जानकारी जब मुख्यमंत्री को मिली तो उन्होंने यहां पर स्वागत, सत्कार नहीं कराया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंच से स्व. वीरेंद्र कुमार जैन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना भी की।

पूर्व कांग्रेस नेता रूपेश जडिया सहित अनेक बीजेपी में शामिल


बीना में आयोजित सीएम मोहन यादव की सभा में कांग्रेस नेता रूपेश जडिया बीजेपी में शामिल हुए। रूपेश ने अपने दो दर्जन साथियों के साथ सदस्यता ली।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




   

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive