Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न





तीनबत्ती न्यूज : 26 मई, 2024
सागर : पिछले पांच वर्षों से अनवरत चल रहे हर माह के अंतिम रविवार को होने वाले कांग्रेस सेवादल परिवार के मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम का मई माह के इस अंतिम रविवार को यह आयोजन शुक्रवारी वार्ड में घंसू मुंशी मस्जिद के पास,झूला तिराहा पर एन एस यू आई के पूर्व अध्यक्ष मार्शल खान के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल शहर और ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस बीच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मार्शल खान ने शहर में हो रहे अव्यवस्थित निर्माण कार्यों को लेकर अपनी चिंता अपने संबोधन मे जाहिर की और अपने संबोधन में मार्शल खान ने कहा कि सडकों का निर्माण फिर उनकी खुदाई फिर निर्माण हास्यास्पद है और बिना प्लानिंग और अव्यवस्थित कार्यों से जनता को हो रही परेशानी से ना जनप्रतिनिधियों को कोई लेना देना है ना अधिकारियों को। भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती के कारण जनता बड़ी परेशान चल रही है। 


कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव के संयुक्त सहभागिता से और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी की माता श्रीमति सरोजरानी केसरवानी के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिये मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। और शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने शुक्रवारी वार्ड के मेधावी छात्रों का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,भोपाल जिले के प्रभारी सुरेंद्र चौबे,राहुल चौबे,महजबीन अली,राकेश राय,रजिया खान,सागर साहू,प्रेमनारायण विश्वकर्मा,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल,आनंद हेला,लल्ला यादव,शोयेब कुरैशी,पवन घोषी,सूरज पटेल,अमन,शेख मुन्ना,अंकुर यादव,शेख शहजाद नहारिया,आरिफ,मिस्बाह खान,अब्दुल गफ्फार,अफान खान,नूर,आकाश जाटव,रवि जाटव,देवेन्द्र वाल्मीकि,अंकित अहिरवार,रफीक,अबुजर खान,जुनैद खान,शोहेल,साजिद, अयान आदि उपस्थित रहे।



BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



 



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive