मातृ-शक्ति सशक्त होगी, तभी देश सशक्त होगा: विधायक प्रदीप लारिया
▪️मकरोनिया में मातृ-शक्ति सम्मेलन में हजारों महिलाएं हुईं शामिल
सागर-ः मकरोनिया के झांसी रोड स्थित गणेष एन्जोरा गार्डन में मातृ-शक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजन में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया, भाजपा प्रत्याशी डाॅ. लता वानखेड़े सहित हजारों महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस आयोजन में शामिल महिलाओं के हुजूम ने ये साबित कर दिया कि अब महिलाएं सषक्त हो चुकी है और हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को तैयार है। भीषण गर्मी में भी हजारों की तादाद में मातृ-षक्ति ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
महिलाओं को संबोधित करते हुए नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि जब हमारी मातृ-शक्ति सशक्त होगी, तभी हमारा देष भी ससक्त होगा। उन्होंने कहा भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं को देष की राजनीति में 33 प्रतिषत आरक्षण देने का वचन दिया था। जिसका उदाहरण सागर लोकसभा से डाॅ. लता वानखेड़े को प्रत्याषी बनाये जाना है। उन्होंने कहा कि आज तक मोदी जी ने जो कहा है उसे जरूर किया है। चाहे राजनीति हो या अन्य कोई क्षेत्र महिलाओं की सहभागिता के बिना अधूरा है। आज बड़ी तादाद में मातृ-षक्ति राजनैतिक क्षेत्र में उच्च षिखर पर स्थापित होकर जनसेवा कर रही है।
विधायक लारिया ने कहा कि आज के कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में मातृ-षक्ति की उपस्थिति को देखकर लग रहा है कि भाजपा प्रत्याषी डाॅ. लता वानखेड़े ऐतिहासिक मतों से सागर लोकसभा सीट जीत रही है ।
वहीं डाॅ. लता वानखेड़े ने प्रधानमंत्री मोदी जी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे देष के यषस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों में इस देष की बागडोर होने से हमारा भारत केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेषों में अपना परचम लहरा रहा है। आज मोदी जी की बदौलत हमें हर जगह सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है। मोदी जी ने महिलाओं को सषक्त बनाने के उद्देष्य से उन्हें सदन में भी स्थान देने की बात कही थी। जिसे वह पूरा कर रहे है।
डाॅ. वानखेड़े ने कहा कि सागर लोकसभा से मुझे प्रत्याषी के रूप में उतारना मोदी जी की मातृ-षक्ति के प्रति सम्मान को दर्षाता है। वहीं डाॅ. वानखेड़े ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से आव्हान करते हुए कहा कि लता वानखेड़े नहीं, बल्कि आप सभी चुनाव लड़ रही है। आपका एक वोट भारत के विकास में और मोदी जी के संकल्प को पूरा करने में बड़ी भूमिका अदा करेगा।
ये रही मोजूद
मातृ-षक्ति सम्मेलन में मण्डल अध्यक्ष कपिल कुषवाहा, नपा मकरोनिया अध्यक्ष मिहीलाल, विधानसभा संयोजक श्यामसुन्दर मिश्रा, विधानसभा प्रभारी रामेष्वर नामदेव, आॅफीसर यादव, दिलीप नायक, पूर्व जिला अध्यक्ष रीता सोनी सतना, भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष संध्या भार्गव, कविता लारिया, जयंती मौर्य, मोनिका प्रजापति, सुधा शर्मा, सोनिया तिवारी, अल्केषा ठाकुर, मधु मौर्य, षिक्षा विष्वकर्मा, वर्षा विष्वकर्मा, संध्या दुबे, रेखा वर्मा, चन्द्रमणी कटारे, रंजना कुर्मी, आरती ठाकुर, तृप्ति सिंह लोधी, पूनम साहू, आषालता सिलाकारी, राधा राठौर, अषोक सिंह पड़रिया, अत्योदय समिति अध्यक्ष विजय पटैल, पार्षद नरेन्द्र ठाकुर, वलवंत ठाकुर, राजा रिछारिया, राजकुमारी गौतम सहित मातृ-षक्ति उपस्थित थी।
____________
बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्रशास्त्री के भाई ने टोल प्लाजा कर्मियों से की मारपीट : FIR दर्ज
____________
___________
_____
_____
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें