Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सतना निवासी बुजुर्ग इलाज कराकर लौटते वक्त उतरे सागर स्टेशन पर : पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए तलाशा,तीन दिन से गुम थे

सतना निवासी बुजुर्ग इलाज कराकर लौटते वक्त उतरे सागर स्टेशन पर : पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए तलाशा,तीन दिन से गुम थे



तीनबत्ती न्यूज : 28 मई,2024

सागर :    सागर पुलिस ने स्मार्ट सिटी के कमरे के मदद से तीन दिन पहले गुम हुए एक बुजुर्ग को तलाश  लिया है। बुजुर्ग  ट्रेन से भोपाल से सतना जाते वक्त सागर स्टेशन पर रात्रि में उतर गए थे।पुलिस ने ढूंढ कर परिजनों को सौंपा।

जानकारी के अनुसार 26 मई की दोपहर को ग्राम बांधी मौहार जिला सतना निवासी मुनेंद्र सिंह विसेन कंट्रोल रूम आए और उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी कल रात में विंध्याचल एक्सप्रेस से जाते हुए सागर स्टेशन पर उतर गए हैं ।मेरी आंख लग गई थी पिताजी का इलाज करवाकर हम लोग भोपाल से सतना जा रहे थे । 

सीएम मोहन यादव 29 मई को आयेंगे बरोदिया नोनागिर के पीड़ितो से मिलने : साथ में आएंगे पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक प्रदीप लारिया मिले सीएम से

पुलिस ने काफी ढूंढने के बाद भी जब वह नहीं मिले तो सीसीटीवी कैमरा की मदद से, सोशल मीडिया में वायरल करके एवं विभिन्न शहरी थानों के चीता एवं डायल 100 एफआरव्ही वाहनों को लगाकर खोजबीन शुरू की । इस दौरान वह सबसे पहले बहेरिया में दिखे फिर पता लगा ग्राम बड़कुआ थाना बहरिया निवासी सौरभ कुमार अहिरवार द्वारा 108 वाहन से तिली अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । परंतु वह वहां से भी रात्रि को चले गए थे अस्पताल के बाहर लगे कैमरे में सर्च करने पर मिला की रात्रि 12:45 पर रोड पर आकर नंगे पांव आधे वस्त्र पहने हुए चेतन्य अस्पताल की तरफ जा रहे हैं वहां से सुबह 4:45 बजे दादाजी संजय ड्राइव रोड से धर्मश्री जाते हुए देखे गए। 

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड: दलितों की हत्या को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा : सियासत हुई तेज ▪️जीतू पटवारी ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की ▪️सागर की घटना पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता,राहुल गांधी ने पीड़ितो से की फोन पर चर्चा ▪️सीएम मोहन यादव आयेंगे पीड़ितो से मिलने

यहां से स्मार्ट सिटी में रवि से संपर्क कर रवि की मदद से धर्म श्री के रोड पर लगे कैमरे चेक किए गए जहां से धर्मश्री जाते हुए दिखे । वहां पर गोपालगंज के चीता मोबाइल एवं मोती नगर की डायल हंड्रेड को भेज कर पता लगवाया तो जानकारी मिली कि सुबह 8:00 बजे तक यहां घूम रहे थे फिर पता लगा कि राजघाट की तरफ कच्चे रास्तों से होकर यह निकल गए हैं क्योंकि मानसिक रूप से कमजोर हैं तो पब्लिक से थोड़ा दूर रहना पसंद करते हैं। इसी आधार पर सभी जगह उन्हें सोशल मीडिया में फोटो मोबाइल नंबर सहित वायरल की गई जिससे सूचना मिलती गई और शाम को स्मार्ट सिटी के सामने उनके बैठे होने की सूचना जैसे ही मिली तत्काल पुलिस को भेज कर कंट्रोल रूम बुलाकर परिवार को सुपुर्द किया गया । परिवार वालों ने बहुत ही खुशी जाहिर करते हुए सभी का बहुत धन्यवाद किया खुशी खुशी अपने पिताजी को पुलिस कंट्रोल रूम से लेकर गए । इस कार्य में प्रभारी कंट्रोल रूम सागर आरकेएस चौहान महिला आरक्षक रेखा रजक हीरा प्रजापति आशीष दुबे थाना गोपालगंज से आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर आरक्षक कैलाश प्रसाद स्मार्ट सिटी से रवि सोनी कुलदीप रजक प्रमोद चढ़ार की अहम भूमिका रही।



BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive