Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Congress MLA Nirmala Sapre Join BJP: कांग्रेस को बड़ा झटका: सीएम मोहन यादव के समक्ष बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल▪️जीतू पटवारी के बयान से आहत होकर छोड़ी कांग्रेस ▪️ बीना में उपचुनाव संभव

Congress MLA Nirmala Sapre Join BJP :  कांग्रेस को बड़ा झटका: सीएम मोहन यादव के समक्ष बीना से  कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल 

▪️जीतू पटवारी के बयान से आहत होकर छोड़ी कांग्रेस

▪️ बीना में उपचुनाव संभव


Congress MLA Nirmala Sapre Join BJP

तीनबत्ती न्यूज  :05  मई ,2024

सागर : मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सीएम मोहन यादव के समक्ष सागर जिले के बीना विधानसभा से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो गई। सागर जिले के राहतगढ़ में आयोजित  एक सभा में सीएम मोहन यादव और मंत्री गोविंद राजपूत ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई। लोकसभा चुनाव का प्रचार थमने के कुछ  घंटे पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सागर लोकसभा सीट पर  7 मई को मतदान होना है। निर्मला सप्रे ने बीना आरक्षित सीट से 2023 में संपन्न हुए चुनाव बीजेपी प्रत्याशी महेश राय को हराया था। अब बीना विधानसभा में 

_______

देखे  बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल: सीएम मोहन यादव के समक्ष



_______

सीएम की सभा में मंच पर  हुई शामिल 

लोकसभा चुनाव के दो दिन पहले प्रचार थमने के कुछ घंटे पहले कांग्रेस एमएलए  निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो गई। सागर जिले के राहतगढ़ में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्री गोविंद राजपूत  ने भाजपा का दुपट्टा उड़कर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई .निर्मला ने सीएम के  पैर छूकर आशीर्वाद लिया । इसके बाद जय श्री राम के नारे लगे। इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, विधायक प्रदीप लारिया, शैलेंद्र जैन और पूर्व विधायक पारुल साहू सहित अनेक नेता मंच पर मोजूद रहे।

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जाने केसे रहेंगे आपके सितारे इस हफ्ते : 6 मई से 12 मई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

जीतू पटवारी के बयान से आहत होकर छोड़ी कांग्रेस


कांग्रेस छोड़ने के बाद निर्मला सप्र ने कहा कि कांग्रेस नेता लगातार महिलाओ का अपमान कर रहे है। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी के संबंध में जो बयान दिया है। वह अनुसूचित जाति और महिलाओ के अपमान से भरा हुआ है। उनके बयान से में काफी आहत हू। मुझे नींद नहीं आई। इस कारण मेने पार्टी छोड़ दी। निर्मला सप्रे ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में रहते हुए  बीना विधानसभा क्षेत्र के सभी विकास कार्य रुक गए थे । भाजपा के साथ विकास के साथ अब कदम से कदम मिलाकर क्षेत्र का विकास करना चाहती हू। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मोहन यादव की विकास की नीति है। इसका मुझे अहसास हुआ। इस कारण मेने कांग्रेस छोड़ी और आज भाजपा में शामिल हुई हो।

बीजेपी के बड़े नेताओं से की थी मुलाकात,मंत्री गोविंद राजपूत की भूमिका अहम

कांग्रेस एमएलए निर्मला सप्रे पिछले कई दिनों से बीजेपी के बड़े नेताओं के संपर्क में थी। उन्होंने मंत्री गोविंद राजपूत और जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया से चर्चा की। वही प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मुलाकात की। राहतगढ़ की सभा में  उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं थी। मंत्री गोविंद राजपूत ने इसमें अहम भूमिका निभाई ।लोकसभा चुनावों के शुरू होने से लेकर अभी तक सागर जिले के दो पूर्व कांग्रेस विधायक अरुणोदय चौबे  और पारुल साहू  बीजेपी में शामिल हो चुके है। 

MP: Sand Mafia Crushes ASI : अवैध रेत से भरा ट्रेक्टर रोकने गए ASI की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा असर

सागर लोकसभा सीट पर  बीजेपी प्रत्याशी डा लता वानखेड़े और कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के बीच मुख्य मुकाबला है। सागर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली आठ विधानसभा सीटो में से सिर्फ बीना सीट पर कांग्रेस का कब्जा था। बाकी सातो सीटो पर बीजेपी के कद्दावर विधायक है। अब इकलौती विधायक निर्मला सप्रे के बीजेपी में शामिल होने के बाद पूरी सीटो पर बीजेपी के ही विधायक है।  मतदान के ऐन वक्त पर दलबदल से कांग्रेस के होसलो पर असर पड़ेगा।


____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive