Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रामसरोज की मातृशक्ति को पूर्व मंत्री, महापौर एवं अन्य संगठनो ने की श्रद्धांजलि अर्पित

रामसरोज की मातृशक्ति को पूर्व मंत्री, महापौर एवं अन्य संगठनो ने की श्रद्धांजलि अर्पित


तीनबत्ती न्यूज : 30 मई,2024
सागर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,पा सुशील तिवारी,पूर्व नगर निगम अध्यक्ष विनोद तिवारी,कपिल मलैया एवं अन्य संगठन के पदाधिकारीयो सदस्यों एवं समाजसेसियो ने रामसरोज समूह की मातृशक्ति,उद्योगपति संजीव केसरवानी,भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी एवं कांग्रेस के जिला ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी की माताजी श्रीमती सरोजनी देवी केसरवानी के निधन पश्चात केसरवानी निवास पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की इसके साथ ही श्री राम दरबार रामायण मंडल द्वारा  स्वर्गीय श्रीमती सरोजनी देवी केशरवानी को श्रद्धांजलि दी और सुंदरकांड पाठ किया।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि रामसरोज समूह की मातृशक्ति कई वर्षों से सामाजिक सरोकार के कार्य करते आ रहे हैं। मुझे याद है जब कोरोना का समय चल रहा था। और लोग एक दूसरे से दूर भाग रहे थे उस समय रामसरोज समूह की मातृ शक्ति और समूह के सदस्यों द्वारा निशुल्क कोरोना की वैक्सीन लोगों के लिए अपनी निजी अस्पताल में लगवाई जा रही थी। जिसके शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित हुआ था। और पूज्य माताजी से मुलाकात हुई थी। उनका सहज सरल सौम्य स्वभाव और समाज सेवा की भावना माताजी में देखने को मिली थी मैं उनके चरणों में नमन करता हूं।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि रामसरोज समूह की मातृशक्ति पूज्य माताजी श्रीमती सरोजनी देवी केसरवानी के संस्कार उनके पुत्रों में दिखाई होते हैं। समाज सेवा के भाव से प्रत्येक वर्ग के लोगों को किसी न किसी माध्यम से मदद करना यह उनकी खासियत रही है। मैं पूज्य माता जी के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।
______________

संभागीय सागर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुदेश तिवारी, विनोद आर्य, गोविंद सरवेया और अनुपम पटेरिया ने श्रद्धांजलि अर्पित की
____________________

इस अवसर पर नवीन भट्ट निकेश गुप्ता राजू तिवारी बटु दुबे सुरेंद्र तिवारी सोमेश जड़िया,पी एस ठाकुर,कैलाश सिंघई,प्रकाश दुबे संदीप साहू संजय एडवोकेट संतोष तिवारी अरुण दुबे, अनिल अवस्थी, सावंत सिंह ठाकुर नितिन सोनी श्वेता नेमा श्रीमती मंजू साहू, हेमलता साहू, रमा साहू, उषा साहू, शशि साहू, मानसी साहू, मानवी साहू, ममता साहू, संकुन्तला यादव, रजनी साहू, रानू तोमर, गीता साहू, प्रीति तोमर, सुधा साहू, द्रोपती साहू, सुरेंद्र तिवारी,कपिल मुनि साहू, डॉक्टर संतोष साहू, द्वारका सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।


BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive