Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar Crime : प्रेमी ने की थी प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या : आरोपी गिरफ्तार, सागर के कगदयाउ घाटी पर मिली थी लाश

Sagar Crime : प्रेमी ने की थी प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या : आरोपी गिरफ्तार, सागर के कगदयाउ घाटी पर मिली थी लाश



तीनबत्ती न्यूज : 04 मई,2024
सागर:  सागर के कैंट थाना क्षेत्र में कगदयाउ घाटी आम बाबा वाली मजार के पास मिले महिला के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतका का प्रेमी ही हत्यारा निकला है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस के अनुसार 30 अप्रैल को कगदयाउ घाटी पर आम बाबा वाली मजार के पास अज्ञात महिला का शव मिला था। मृतका के सिर पर चोटों के निशान थे। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के मुताबिक 30 अप्रैल 2014
 को कगदयाउ घाटी पर आम बाबा वाली मजार के पास थाना केंट जिला सागर में एक अज्ञात महिला उम्र करीबन 20 वर्ष का सिर कुचला हुआ शव मिलने पर थाने में मामला  कायम कर जाँच में लिया गया। अज्ञात मृतिका के शव का पीएम कराने के अज्ञात आरोपी के विरूध्द धारा  302, 201 ता.हि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया। अपराध की विवेचना के दौरान दिनाँक 03.05.24 को अज्ञात मृतिका की पहचान अंजली उम्र 20 वर्ष निवासी 51 नंबर बंगला थाना केंट जिला सागर के रूप मे हुई।
बीना रेलवे स्टेशन पर मिले थे दोनो
आरोपी की तलाश करने पर दिनांक 03.05.24 को आरोपी सचिन उर्फ ईगल उर्फ चुन्नू अहिरवार पिता स्व० श्री द्वारका प्रसाद अहिरवार उम्र 30 वर्ष निवासी 51 नंबर बंगला थाना केंट जिला सागर का दस्तयाव हुआ, जिससे घटना के संबंध में पूंछतांछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी द्वारा बताया गया कि आज से करीब एक दो माह पहले वह काम की तलाश में बीना गया था, जो बीना में रेल्वे स्टेशन पर उसे अंजली मिली थी, जहां पर दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया और वह अंजली को अपने साथ बीना से सागर अपने घर ले आया। 

दोनों मजदूरी व शादियों में बारात में लाईट उठाने का कार्य करते थे।
दिनांक 26.04.24 को सुबह सचिन और अंजली पिछली रात एक शादी में किये कार्य के पैसे लेने कटरा बाजार गये थे जहां से वे दोनों रेल्वे स्टेशन बाद कगदयाउ घाटी पर आम बाबा वाली मजार के पास पहुंचे जहाँ दोनों के बीच आपसी मन-मुटाव को लेकर झगडा हुआ तब सचिन ने अंजली का गला दबा कर पास में पडा पत्थर अंजली के सिर पर पटक कर उसकी हत्या कर दी, फिर पहचान छिपाने के लिये अंजली के चेहरे पर पत्थर पटका व लाश को वहीं छोडकर भाग गया। आरोपी सचिन को हत्या के मामले में दिनांक 03.05.24 को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इनका कार्य रहा सराहनीय
सराहनीय काय उपरोक्त अंधे कत्ल का खुलासा करने में नगर पुलिस अधीक्षक सागर यश बिजौरिया, थाना प्रभारी केंट रावेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी मोतीनगर जसवंत सिंह राजपूत, उप निरी उमेश यादव, उप निरी उत्तमचंद्र वंशपाल, उप निरी संजय बामनिया, सउनि राजपाल सिंह, प्रआर विक्रम सिंह, प्रआर मणिशंकर, प्रआर दिनेश, आर  रोहित, आर  अमन, आर  योगेश, आर  सतेन्द्र सिंह, आर  सौरभ, आर  लखन, प्रआर  सौरभ रैकवार, आर प्रिंस जोशी, आर  लखन यादव, आर हेमेन्द्र सिंह, आर  अजय, प्रआर भवानीशंकर, प्रआर  दीपक व्यास, प्रआर  अजय सेन, आर  श्रीकांत चौबे, आर  धर्मेन्द्र यादव का सराहनीय कार्य रहा।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive