समर कैंप में सीखें हुनर का उपयोग समाज तक सीमित न होकर व्यापक हो.: राजकुमार खत्री ,आयुक्त नगर निगम ▪️अग्रवाल विकास सभा का आयोजन

समर कैंप में सीखें हुनर का उपयोग समाज तक सीमित न होकर व्यापक हो.: राजकुमार खत्री ,आयुक्त नगर निगम 

▪️अग्रवाल विकास सभा का आयोजन



तीनबत्ती न्यूज : 25 मई,2024

सागर : अग्रवाल विकास सभा द्वारा सागर में आयोजि  समर कैंप का समापन हुआ। सम्मिलित प्रतिभागियों ने समर कैंप में सीखी कलाओं का प्रदर्शन किया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम सागर के आयुक्त राजकुमार खत्री कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास सभा के उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी कमल अग्रवाल एवं महिला मंडल की महामंत्री सुनीता अग्रवाल उपस्थित रही ।


मुख्य अतिथि निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने समर कैंप की सराहना की खासकर पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक व घर की अनुपयोगी सामग्री का पुनः उपयोग कर कलात्मक सजावटी वस्तुओं के निर्माण का बच्चों को प्रशिक्षण दे रही विश्वाभा शाह की प्रशंसा की व उनसे नगर के महिला स्व सहायता समूहों को भी ऐसे प्रशिक्षण देने मे सहयोग मांगा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों मे मोबाइल की बढ़ती आदतों के बीच इस तरह से सामूहिक रूप से प्रशिक्षण का आयोजन कला और संस्कृति को सीखने के साथ साथ स्वास्थ्य व मनोरंजन का अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज परमार्थ व सेवाभावी समाज के रुप में जाना जाता है इसलिए यहां सीखें हुनर का उपयोग सिर्फ अग्रवाल समाज तक सीमित न रहकर व्यापक हो जिससे सभी वर्गों को लाभ मिल सके इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने शहर के सौंदर्यीकरण व जनहित में सेवा प्रकल्पों में अग्रवाल समाज से नगर निगम का सहयोग करने की अपील की ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पमाला अर्पित की उसके बाद अग्रवाल महिला मंडल एवं युवा मंच द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। सहसचिव मनीष अग्रवाल ने स्वागत भाषण के साथ ही समर कैंप का प्रतिवेदन वाचन किया। समर कैंप में सम्मिलित प्रतिभागियों द्वारा मंच से मनमोहक प्रस्तुति दी गई। 

अग्रवाल विकास सभा के सचिव मोहन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई से चल रहे समर कैंप में तैराकी, सेल्फ डिफेंस, योगा डांस ,संस्कार शिक्षा एवं घर के अनुपयोगी सामान ( वेस्ट मटेरियल) का उपयोग कर कलात्मक सजावटी वस्तुएं के निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें समाज के 60 बच्चें, युवा और महिलाओं ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया ।जिन्हें समापन पर प्रमाण पत्र वितरित किए गये । समर कैंप में कुशल प्रशिक्षण पर श्रीमती विश्वाभा शाह ( वेस्ट मटेरियल से कलात्मक वस्तुएं निर्माण) श्री रुप किशोर अग्रवाल सेल्फ डिफेंस, पुंज अग्रवाल योगा एवं श्रीमती नेहा व शिल्पी अग्रवाल डांस प्रशिक्षक को सम्मानित किया गया।



अंत में अग्रवाल समाज द्वारा नगर के सौंदर्यीकरण व स्वच्छता के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहे आयुक्त राजकुमार खत्री जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया गया कार्यक्रम का संचालन मोहन अग्रवाल ने किया एवं आभार महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने व्यक्त किया ।

कार्यक्रम में राकेश गर्ग,प्राचार्य मनोज अग्रवाल, विवेक अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल, कमल कृष्ण अग्रवाल, गीतेश अग्रवाल गोलू, राहुल अग्रवाल,पर्व अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल, अंशुमन अग्रवाल,शरद पोद्दार,गौरव अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राजेन्द्र मलैया, रिंकू अग्रवाल, बृजकिशोर अग्रवाल, सीमा अग्रवाल,शशिकांता अग्रवाल,सरोजरानी अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, ऊषा अग्रवाल,,ऋतु अग्रवाल, आरती अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल,वर्षा अग्रवाल, रुचि अग्रवाल,मंजुषा अग्रवाल नीरजा अग्रवाल,गुंजन अग्रवाल,सुरुचि अग्रवाल,सोनल अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल, ज्योति मलैया,प्रियंका अग्रवाल,रूचि पोद्दार सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



 



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive