रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू
▪️स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ ही व्यावसायिक एवंतकनीकी पाठ्यक्रमों में भी दिया जाएगा प्रवेश
तीनबत्ती न्यूज : 22 मई,2024
सागर: रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय
(Rani AvantiBai State University Sagar) में सत्र 2024- 25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सागर में इसी सत्र से शुरू होने जा रहे इस नए विश्वविद्यालय में शिक्षण विभाग के अंतर्गत आर्ट्स व कॉमर्स के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ ही व्यावसायिक एवं तकनीकी पाठ्यक्रमों के एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के माध्यम से शुरू की गई है। कुलसचिव डॉ. शक्ति जैन ने इस संबंध में आज अधिसूचना जारी कर दी है।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सागर में प्रारंभ किए गए रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. शक्ति जैन ने उक्त संबंध में बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के पालन में सत्र 2024- 25 के लिए विश्वविद्यालय में शैक्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। विश्वविद्यालय में शुरू हो रहे पाठ्यक्रमों के संबंध में उन्होंने बताया कि स्नातक स्तर पर बीए एवं बीकॉम के 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम तथा एमए व एमकॉम के सेमेस्टर पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी गई है। बीए 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, राजनीति शास्त्र, हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत साहित्य, ड्राइंग एवं पेटिंग विषयों का संचालन किया जाएगा। इसी तरह बीकॉम में सामान्य एवं कम्प्यूटर सहित कॉमर्स के पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे। स्नातक स्तर पर ही व्यावसायिक पाठ्यक्रम में जैविक खेती, व्यक्तित्व विकास, न्युट्रिशन एवं डायटेटिक्स, अकांउट एवं टैली के कोर्स प्रारंभ किए जा रहे हैं। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में एमकॉम तथा एमए के अंतर्गत हिन्दी साहित्य, अंगेजी साहित्य, संस्कृत साहित्य व भूगोल विषय प्रारंभ किए गए हैं।
मल्टीडिसिप्लिनरी स्टडीज एंड रिसर्च में डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि वेस्ट जोन में शीर्ष तीन में ▪️देश के केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में छठी रैंक, आल इण्डिया में टॉप 30 में शामिल
कुलसचिव डॉ. शक्ति जैन ने आगे बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की मंशा अनुसार क्षेत्र के विद्यार्थियों को तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से रोजगार से जोड़ने के प्रयास भी शुरू किए गए हैं। इसके तहत 1 वर्षीय पीजी डिप्लोमा सेमेस्टर कोर्स के द्वारा पी.जी डिप्लोमा टूरिज्म (पर्यटन), पी. जी डिप्लोमा लोकप्रशासन, पी.जी डिप्लोमा योगा, यू.जी डिप्लोमा इंटीरियर डिजाइनिंग के 1 वर्षीय कोर्स में भी प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है।
कुलसचिव डॉ. शक्ति जैन ने आगे बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की मंशा अनुसार क्षेत्र के विद्यार्थियों को तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से रोजगार से जोड़ने के प्रयास भी शुरू किए गए हैं। इसके तहत 1 वर्षीय पीजी डिप्लोमा सेमेस्टर कोर्स के द्वारा पी.जी डिप्लोमा टूरिज्म (पर्यटन), पी. जी डिप्लोमा लोकप्रशासन, पी.जी डिप्लोमा योगा, यू.जी डिप्लोमा इंटीरियर डिजाइनिंग के 1 वर्षीय कोर्स में भी प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उक्त सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक विभागों / अध्ययन शालाओं में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर रहा है। जिसके लिए विद्यार्थी एम.पी.आनलाईन प्रवेश समय सारणी द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से सम्मिलित हो सकते है। प्रवेश के इच्छुक छात्र व छात्राएं प्रवेश प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की तिथियों एवं काउंसिलिंग की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाईट www.highereducation. mp.in से भी प्राप्त कर सकते है।
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
________
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें