सागर में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर एसपी से भी मिले विधायक शैलेंद्र जैन
सागर : सागर शहर में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। इसके पहले उन्होंने तिली स्थित बालक कॉम्पलेक्स में भी रहवासियों से चर्चा की। यह वही कॉलोनी है जहां एक ही रात में करीब 5 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के विरोध में रहवासियो ने चक्काजाम भी किया था।
निजी सुरक्षा गार्ड रखने की दी सलाह
शहर के बीच पॉश कॉलोनी में हो हुई चोरियों के चलते बुधवार को विधायक शैलेंद्र जैन रहवासियों से चर्चा करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से चर्चा करते हुए मामले की जानकारी ली। विधायक ने रहवासियों को बताया कि आप सभी अपनी ओर से भी सुरक्षा के इंतजाम करके रखें, जिसमें सुरक्षा गार्ड को आप सभी थोड़ी-थोड़ी राशि देकर यहां तैनात कर सकते हैं। रहवासियों ने कहा कि कॉलोनी के लोगों से चर्चा हो चुकी है, जल्द ही यहां सुरक्षा गार्ड तैनात किया जाएगा। रहवासियों ने कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर गेट पर भी बात भी विधायक के समक्ष रखी। जिस पर उन्होंने कहा कि अगर जमीन का मुद्दा है तो थोड़े पीछे से गेट गेट का निर्माण कर लें। जिससे कॉलोनी और सुरक्षित हो जाएगी।
SAGAR CRIME : बुजुर्ग महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या : शव फेंका कुएं में : आरोपी गिरफ्तार
5 मकानों में हुई थी एक ही रात मे चोरी
बालक काम्प्लेक्स के 5 सूने मकानों को चोरों ने निशाना बनाया था। चोर मकान में रखे सोने-चांदी के गहने, नकद, कूलर, टीवी समेत अन्य सामान लेकर भागे हैं। वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं। वहीं क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की वारदातों को लेकर रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
बालक काम्प्लेक्स में रहने वाले रमेशचंद्र जैन, चंद्रभान सिंह राजपूत, डॉ. एनके जैन, बैनी साहू और मनोज जैन के मकान में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात बदमाशों ने सेंध लगाई। वारदात के दौरान मकानों में रहने वाले परिवार शहर से बाहर गए हुए थे। आरोपी मकानों के ताले तोड़ अंदर घुसे और रातभर हर कमरे की तलाशी लेकर कीमती सामान चोरी किया। मंगलवार को वारदात सामने आई तो आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं मकान मालिकों को वारदात की जानकारी दी गई । वारदात के दौरानचंद्रभान सिंह राजपूत के घर में रखे चांदी के सिक्के, स्कूटी समेत अन्य सामान लेकर बदमाश भागे हैं। वहीं मनोज जैन के मकान से नकद 50 हजार रुपए, गहने और अन्य सामान ले गए है। मनोज जैन की पत्नी सारिका जैन ने बताया कि परिवार के साथ पैतृक घर सुरखी गए थे। इस दौरान सागर के मकान में ताला लगा था। चोर मकान का ताला तोड़कर 50 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के गहने, टीवी, पंखा समेत अन्य सामान लेकर भागे है। पूरे घर में सामान फैला पड़ा है। अन्य मकान मालिक सागर लौटेंगे। जिसके बाद चोरी गए सामान की जानकारी मिल पाएगी।वारदात के दरान बालक काम्प्लेक्स के 5 मकान सूने थे। परिवार अपने निजी काम से अलग-अलग स्थानों पर गए हुए हैं। पुलिस चोरी की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी फूटेजो को खंगाल रही है।
SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित
______
___________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें