Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रक्तदान जैसा सेवा का प्रकल्प अपनाना जीवन की सार्थकता है-पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️जन्मदिन समारोह में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का रक्त से तुलादान

क्तदान जैसा सेवा का प्रकल्प अपनाना जीवन की सार्थकता है-पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️जन्मदिन समारोह में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का रक्त से तुलादान



तीनबत्ती न्यूज : 20 मई,2024

सागर। मैं आप सभी रक्तदाताओं और शुभचिंतकों के स्नेह से अभिभूत हूं जिन्होंने मेरे जन्मदिन पर इतनी बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। इतनी बड़ी संख्या में रक्तदाता तब भी आए जब मैं हजार किमी दूर चुनाव अभियान में व्यस्त होने के चलते रक्तदान शिविर में आपके बीच उपस्थित नही रह सका। आप सभी के सुख-दुख की चिंता करना मेरी जिम्मेदारी है। यह बात पूर्व गृहमंत्री वरिष्ठ विधायक श्री भूपेंद्र सिंह ने दीपाली पैलेस में देर शाम आयोजित कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री सिंह का मानव सेवा के हितार्थ योगदान के लिए विभिन्न संस्थाओं ने अभिनंदन किया और एकत्रित रक्त निधि से पूर्व मंत्री श्री सिंह का तुलादान किया गया। तीन दिवसीय शिविर में एकत्रित 1425 यूनिट रक्त को जिला चिकित्सालय, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज व खुरई हास्पिटल के ब्लड बैंकों को सौंप दिया गया।


पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एक रक्तदान से मिले रक्त के तीन तरह के अलग अलग अवयव तीन जरूरतमंदों की जान बचाने में सहायक होते हैं। इ तरह नौ सालों में हम सभी ने मिलकर 33 हजार लोगों की प्राण रक्षा में योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि डायलिसिस वालों को, केंसर, थैलासीमिया पीड़ितों को आवश्यकता पड़ती ही रहती है, इनमें गरीब वर्ग को रक्त जुटाने में कठिनाइयां आती हैं। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ऐसे जरूरतमंदों को यह रक्त मिलता ही है, साथ ही यही रक्त चिकित्सालयों के रक्त बैंकों में रोटेट होता है। लोग आवश्यकतानुसार किसी भी ग्रुप का ब्लड ले जाते हैं उसकी जगह अपना रक्तदान कर जाते हैं।


पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अनेक बार लगता है कि जन्मदिन पर फूल-मालाएं, केक,पटाखे और आतिशबाजी आडंबर की तरह हैं, हालांकि इनमें स्नेह शामिल होता है। आडंबर से ऊपर उठकर हम जन्मदिन को जीवनदायी मानव सेवा  के हितार्थ सार्थक आयोजन भी बना सकते हैं। इसमें जो संतोष मिलता है उसका मूल्य नहीं है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष दो वर्षों से रक्तदान शिविर में अर्जित रक्त को अनेक ऐसी एनीमिक महिलाओं को चढ़ाया जा रहा है जो गरीब परिस्थितियों के कारण ब्लड का इंतजाम नहीं कर पातीं। इनमें से बहुत सी महिलाएं गर्भवती व शिशुवती होती हैं। 7 जीएम से कम हीमोग्लोबिन वाली माता और उसके शिशु दोनों की जान सदैव संकट में होती है।


पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस शिविर ने रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अपना सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हम कई बार ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थितियों को देखते हैं जब अज्ञानता और भ्रांतियों के कारण पीड़ित के परिजन और रिश्तेदार भी अपनों को रक्तदान से हिचकते और डरते हैं। जबकि सच यह है कि रक्तदान करने से स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि कुछ शोध बताते हैं कि कुछ बीमारियां रक्तदान से ठीक होती हैं। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि हमारे देश में 10-15 प्रतिशत लोग रक्त देते हैं और 85-90 प्रतिशत लोग उन रक्तदाताओं पर निर्भर रहते हैं। इस स्थिति को जागरूकता से बदला जा सकता है। श्री सिंह ने कहा कि सभी को अपने जीवन में कोई भी छोटा बड़ा सेवा का प्रकल्प अपनाना चाहिए।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि हमारे भूपेंद्र भैया मानव सेवा और विकास की मिसाल हैं। उनके प्रत्येक कार्य में हम व्यापक जनहित और जन कल्याण के दर्शन कर सकते हैं। उन्हें चाहने वालों का दायरा भी इसी कारण प्रदेशव्यापी है। सांसद सिंह ने कहा कि हम इस रक्तदान कार्यक्रम से भारतवर्ष में रक्तदान का रिकॉर्ड बनाने का संकल्प पूरा करेंगे।


सागर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी
ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान करने आए 1425 रक्तदानियों में कई जिलों से भी लोग आए यह पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रति उनके विश्वास का परिचायक है। गांव कस्बों से बड़ी संख्या में लोगों का रक्तदान के लिए उमड़ना यह बताता है कि रक्तदान के प्रति जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। महापौर ने कहा कि यह ऐसा रक्तदान शिविर है जो महिला रकरक्तदानियों को बड़ी संख्या में प्रेरित करके आगे लाता है। उन्होंने सागर के तेज गति से विकसित होने का ब्यौरा रखते हुए पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को इसका श्रेय दिया।


महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी
ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि भूपेंद्र सिंह जी की राजनीति की विशिष्ट शैली है जिसका आधार जनसेवा है। उन्होंने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया है। सभी रक्त वीरों के हृदय से कृतज्ञ हैं जिन्होंने रक्तदान के इस कार्यक्रम को उत्सव और यज्ञ बना दिया। कार्यक्रम को युवा नेता अबिराज सिंह ने भी संबोधित किया। अबिराज सिंह ने कहा कि मेरे पिता श्री भूपेंद्र सिंह जी ने मुझे भी अपने जन्मदिन को इसी तरह के सेवा कार्य से आरंभ करने की प्रेरणा दी है जो मैं इसी वर्ष से करूंगा।


जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि हमारे नेता पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपना पूरा जीवन जनता,  भारतीय जनता पार्टी को समर्पित कर दिया यहां तक कि उन्होंने अपना जन्मदिन भी दूसरों को समर्पित कर दिया।
इस संस्थाओं की ओर से हुआ नागरिक अभिनंदन
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सिंह का अनेक संस्थाओं ने शाल श्रीफल, अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्हों के साथ आत्मीय अभिनंदन किया। अभिनंदन करने वाली संस्थाओं में इंडियन मेडीकल एसोसिएशन, एम आर यूनियन सागर, जिला बार एसोसिएशन, रोटरी क्लब की सभी संस्थाएं, गायत्री पीठ परिवार, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी परिवार, श्री सीताराम रसोई, श्रीराम सेवा समिति, हरे माधव सेवा समिति, निरंकारी संघ सागर, श्री गुरु सिंघ सभा, लायंस क्लब, विचार संस्था, गौरक्षा संघ, साहू महासभा, योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान , वैश्य महासम्मेलन, अग्रवाल महासभा, रैंकवार विकास समिति, दयोदय गौशाला संघ, रक्तवीर सुखजीत सिंह अहलूवालिया,समीर जैन, अर्हम सेवा संस्था सहित अनेक सेवा संगठन शामिल रहे। नगरनिगम सागर, खुरई नगरपालिका, मालथौन, बड़ोदिया कलां, बांदरी नगर परिषदों की ओर से भी अभिनंदन किया गया।


ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक शिशुपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक कुरवाई वीर सिंह पवार,  योगाचार्य विष्णु आर्य, देवेन्द्र सिंह केसली, पूर्व मंत्री नारायण कबीरपंथी, निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, प्रियंका पटैरिया देवरी, संदीप सिंह ठाकुर नपा उपाध्यक्ष गंजबासौदा,पूर्व जिलाध्यक्ष जाहर सिंह, एड राजेंद्र दुबे, लखन सिंह, सतेंद्र सिंह होरा,अनुराग प्यासी, विजय पटेल, शिवराजसिंह देवरी, महेंद्र जैन भूसा, नेवी


जैन, वरिष्ठ पार्षद विनोद तिवारी, नरेश यादव, उमेश यादव, अनूप उर्मिल, सूरज घोसी, आयुषी अमन चौरसिया, सोमेश जड़िया, रामू ठेकेदार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, राजकुमार सिंह सुमरेड़ी, सूर्यांश तिवारी, प्रकाश गुरु, निर्भय घोसी, कपिल मलैया, राम अवतार पांडे, राजेश सैनी, संतोष दुबे, नवीन भट्ट, राजेश केशरवानी, राजेश पंडित, निकेश गुप्ता, डॉ. मदन केशरवानी, लक्ष्मण सिंह, अनिल जैन नैनधरा, लल्लू बिलानी, अजय जैन लम्बरदार, विकास बेलापुरकर , योग निकेतन से रामनारायण यादव, बीडी साहू,सुबोध आर्य , अमित गुप्ता,दिलीप साहू , बसंत पांडे सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।


 खुरई विधानसभा क्षेत्र से प्रवीण जैन गढ़ौला, हरिशंकर कुशवाहा, चंद्रप्रताप सिंह, सुनील जैन , राजपाल सिंह राजपूत नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, विजय जैन बट्टी, राहुल चौधरी, जनपद अध्यक्ष जमना अहिरवार, अजीत सिंह अजमानी, बलराम यादव, गोलू ठाकुर उरदोना, धर्मेंद्र सिंघई, नीतिराज पटेल, रश्मि सोनी, माधवी कुर्मी, अर्चना जैन, पार्षद राजेंद्र यादव कल्लू, काशीराम अहिरवार, मनोज राय, जगदीश अहिरवार, हेमंत ठाकुर, विनोद राजहंस, पुष्पेंद्र सिंह रारौन, पुष्पेंद्र बछऊ, अंकित ठाकुर, माधव सिंह सिलौधा, जितेंद्र सिंह धनौरा, संजय समैया, कमलेश राय, धर्मेंद्र पटेल लुहर्रा, ओमप्रकाश कुर्मी घोरट, रामकुमार बघेल, नप मालथौन अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, राजेंद्र सिंह दरी, सिरनाम सिंह तोमर, श्रीमती सीमा राय, आशा देवेन्द्र जैन, श्रीमती लक्ष्मी लोधी, सीमा लोधी, देवेन्द्र सिंह बुंदेला, नप अध्यक्ष बरोदिया श्रीमती मीना कुशवाहा, बलवीर सिंह राजपूत, मालती धर्मेंद्र अहिरवार, विश्वनाथ लोधी, पप्पू मुकद्दम, बंटी पिठौरिया, राजकुमार गढ़ौली, मदन दुबे रिछा, गोविंद सिंह खिरिया, रावराजा लोंगर, पुष्पेंद्र सिंह अटा, पुष्पेंद्र परिहार, संतोष यादव, कोमल यादव बरोदिया, नीलकमल सिंह राजपूत, अंकित जैन रजवांस, दयाराम चौरसिया, द्वारका कुशवाहा रोंडा़ , भरत तिवारी मड़ावन, तोरण सिंह मड़ैया, रणवीर सिंह लोधी, सुरपाल सागोनी, महेंद्र यादव पाली, संतोष पटेल करैया, लक्ष्मीकांत यादव सेवन, लोकेंद्र सिंह पिठौरिया,पप्पू साहू, देवीदयाल कुशवाहा, चंद्रिकाप्रसाद पाराशर, दुरगसिंह लोधी, संतोष सिंह अटाटीला , देशराज लोधी नेतना, आजाद यादव बमनोरा, रावराजा बांदरी, सुरेन्द्र सिंह लोधी,सनत साहू, रामकिशन अहिरवार, अभय सिंह, अवधेश सिंह लोधी, तुलसी राम अहिरवार, राघवेन्द्र यादव महावर, राजा सिंह लोकेंद्र सिंह गढ़ौला, नरेन्द्र द्विवेदी बनहट ,अवधेश सिंह महूनाजाट , ठाकुर दास ग्वारी, माखन पटेल निर्तला, सहित अनेक गणमान्य शामिल रहे।

Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive