अगरबत्ती बनाने वाली बहनों के बीच पहुंचे गुड्डू राजा बुंदेला, बोले कांग्रेस की सरकार बनते ही आप लखपति बनोगी
▪️सागर में लगातार चल रहा जनसंपर्क अभियान, मिल रहा भरपूर समर्थन : राज कुमार पचौरी
▪️मोदी सरकार ने कोरोना महामारी में फैलाया पांखड : रेखा चौधरी
तीनबत्ती न्यूज : 01 मई ,2024
सागर : सागर लोकसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा बुधवार को जनसंपर्क के दौरान अगरबत्ती बनाने वाली महिलाओं के घर पहुंचकर उनका हाल—चाल जाना और बोले कि बहन आप लोग चिंता न करें, केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही आप सभी लखपति बनेंगी, श्रमिकों को उनके हक का पूरा पारिश्रमिक मिलेगा। वे चंद्रशेखर वार्ड, वल्लभनगर और भगतसिंह वार्ड में जनसंपर्क कर रहे थे।
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा ने शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बुधवार सुबह 9 बजे से शहर की घनी आबादी वाले चंद्रशेखर वार्ड, भगत सिंह वार्ड व वल्लभनगर वार्ड में पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर उनका हाल—चाल जाना और अपने पक्ष में वोट देने की अपील भी की। इस दौरान वे बाजारों और गलियों में मिले श्रमिकों, सब्जी-वाले, हाथ ठेले वालों से बड़ी आत्मीयता से मिले और उनको आश्वासन दिलाया कि आपको आपके श्रम का पूरा हक दिलाया जाएगा।
एक जगह कुछ महिलाएं अगरबत्ती बनाने का काम कर रहीं थी, गुड्डू राजा और पूर्व विधायक सुनील जैन उन महिलाओं के बीच पहुंचे और उनसे चर्चा कर जानकारी ली। बता चला कि इन्हें बहुत कम मेहनताना मिलता है तो गुड्डू राजा ने बताया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले महिलाओं को लखपति बनाया जाएगा। हर साल उनके खाते में 1 लाख रुपए आएंगे। कांग्रेस की यह आपके लिए गारंटी है।
मां सिंहवाहिनी मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत के लिए प्रार्थना
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ने जनसंपर्क पर निकलने के पहले विजय टॉकीज चौराहे पर स्थित मां सिंहवाहिनी मंदिर में विधि—विधान से पूजा-पाठ किया। माता रानी को पुष्पमाला समर्पित कर प्रसाद चढ़ाया। सभी ने उनकी जीत के लिए मातारानी से प्रर्थना की। इस दौरान गुड्डू राजा ने सागर लोकसभा परिवार वासियों पर अपनी कृपा की वर्षा करने एवं सभी को निरोगी रखने और सबका मंगल व कल्याण करने की मन्नत मांगी।
जनसंपर्क में वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्ता शामिल हुए
गुड्डू राजा के जनसंपर्क व प्रचार-प्रसार अभियान के दौरान उनके साथ शहर कांग्रेस प्रभारी राजभान सिंह, शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, पूर्व विधायक सुनील जैन,पं त्रिलोकी नाथ कटारे,अमितराम जी दुबे,चुनाव अभिकर्ता मुकुल पुरोहित,रेखा चौधरी,प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, डाँ संदीप सबलोक,अवधेश तोमर, रवि सोनी,रामनाथ यादव,जितेंद्र रोहण, रमाकांत यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,विजय साहू,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव, शैलेन्द्र तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष समीर ख़ान, योगराज कोरी ताहिर खान पार्षद, इंडिया गठबंधन के सदस्य डॉ. आशिक अली,लक्ष्मी नारायण सोनकिया,शरद पुरोहित, नरेन्द्र सोनी,कमलेश तिवारी, माधवी चौधरी,जमना प्रसाद सोनी,प्रभात जैन, दीनदयाल तिवारी,मनोज पवार,भैयन पटेल,जगदीश साहू, रिषभ जैन, शेरू खान, महेश अहिरवार, बाबू मछन्दर,नीरज रैकवार, धनीराम पटेल, कैलाश बड़ोन्या, मनोज गुरु,चंद्रप्रभा दुबे वीरेंद्र राजे,अर्चना कन्नौजिया,गीता कुशवाहा, गोपाल प्रजापति, मन्नू सोनी, अंकुर यादव, किस्सू सोनी, अनुज सोनी, विजय शर्मा,आशाराम तिवारी,आदित्य सेन,सुरेश रैकवार द्वारका चौधरी, साजिद राइन, आदिल राइन, सुनीता जाटव, सुरेश रैकवार,इमरान, नदीम कुरेशी, आनंद हेला, गीता पटेल, रजिया खान,किरण लता सोनी गब्बर सिंह परमार,वीरू चौधरी, , जोबेद, जिब्रील खान, नोमान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
शाम को कांग्रेस ने इन इलाकों में किया जनसंपर्क
जिला शहर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में बुधवार शाम को शहर के घनी आबादी वाले बरियाघाट वार्ड, पुरव्याऊ वार्ड और चकराघाट वार्ड में जनसंपर्क किया गया। इसके पूर्व सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता चकराघाट पर मंदिरों में दर्शन किए और फिर जनसंपर्क प्रारंभ किया।
भाजपा और मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के दौर में पाखंड फैलाकर देश की जिंदगियों को निगलने का काम किया : जनता सबक सिखाए - रेखा चौधरी
भाजपा और मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के दौर में पाखंड फैलाकर आपदा को पहले अवसर और फिर उत्सव के रूप में लेते हुए बगुला भगत और पाखंडी सियार बनकर देश की लाखों जिंदगियों को निगलने का काम किया है। इस भीषण महामारी के दौर में किसी पालक की तरह देश की जनता को बचाने के बजाय उन्होंने जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई से भाजपा नेताओं, अस्पताल माफियाओं और पूंजीपतियों की तिजोरी भरने का काम किया है।यह बात मध्यप्रदेश कांग्रेस की पूर्व महासचिव व सागर जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी ने भाजपा की सागर लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े के उस बयान पर पलटवार के रूप में कही है जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी को कोरोना के समय देश की जनता का पालक कहकर उनकी महिमामंडित करने का प्रयास किया है।
कांग्रेस नेत्री रेखा चौधरी ने कहा कि सागर समेत पूरे देश की जनता को कोरोना का वह दर्दनाक समय याद करना होगा जब हमारे नाते रिश्तेदार दवाइयों, इंजेक्शन और ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे। इनके अभाव में देश में लाखों जानें जा रही थी। उस समय प्रधानमंत्री ने पीड़ितों को मदद करने की जगह रोजी रोटी से हाथ धो बैठे हजारों लोगों को रोजगार और भोजन उपलब्ध कराने के बजाय सैकड़ों - हजार किलोमीटर तक भूखे- प्यासे सड़कों पर पैदल भागने को मजबूर किया। स्वास्थ्य सुविधाओ की कमी से अस्पताल लाशें उगल रहे थे और शमशान चिताओं के दावानल बन गए थे। और इस सबके बाद अब वैक्सीन के दुष्प्रभावों को देश की जनता भुगत रही है।
इंडी गठबंधन ने किया जनसंपर्क
आज कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण से बुंदेला की समर्थन में चकरा घाट सराफा बाजार इतवारा बाजार बरिया घाट पूर्वी अवतारी रानीपुर चकरादड़ा होते हुए लक्ष्मीपुरा वार्ड में सघन जनसंपर्क किया इस अवसर पर इंडिया गठबंधन की संयोजक रमाकांत यादव पूरे समय अपने गले में संविधान की पुस्तक डाले रहे।
मजदूर दिवस पर कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला और स्टार प्रचारक सुरेन्द्र चौधरी ने श्रमिकों व आमजनों से किया संवाद।
लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला " गुड्डू राजा " ने 01 मई मजदूर दिवस पर कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक व पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के साथ नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अनेकों ग्रामों में जनसंपर्क जन समर्थन मांगा तथा क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया चनाटोरिया में श्रमिकों व आमजनों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को जाना व उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने श्रमिकों व आमजनों के हित में पांच गारंटी दी है। जनसम्पर्क के दौरान विभिन्न ग्रामों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला और स्टार प्रचारक सुरेन्द्र चौधरी का सतरंगी पुष्प वर्षा कर फूल मालाओं व शाल श्रीफल से आत्मीय एवं भव्य स्वागत करते हुए ।
आगामी 07 मई को हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी को प्रचंड मतों से विजय श्री दिलाने का संकल्प लिया। जन सम्पर्क व संवाद के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,देवेंद्र कुर्मी, अवधेश सिंह, आर.आर परासर, नीरज मुखारया, राकेश राय, कासीदास दुबे,राजेन्द्र यादव, अभिषेक गौर, दीपक दुबे, अशरफ खान, देवेंद्र पटेल,हेमंत लारिया, हरगोविंद कुर्मी, अभिजीत सिंह,राम बहादुर कुर्मी, अशोक कुशवाहा,हरीश दुबे, शेख समद, पुरुषोत्तम शिल्पी,शैलेंद्र गुरु,सत्येंद्र मोहन दुबे,सन्दीप गौतम, कोमल सिंह,अबरार सौदागर, कमलेश ठाकुर,सुनील चौधरी, कमल चौधरी, अजय अहिरवार, राजू चौकसे, मोतीलाल पटेल, राम अवतार सिंह, राजा बुंदेला, राजू ठाकुर, दिनेश कुर्मी, लेखराज पवार,उमरेश ठाकुर, मोहन लोधी, जयकुमार,रोहित वर्मा, सुरेंद्र करोसिया,संदीप चौधरी, दीपक कुर्मी, हर्षवर्धन कुर्मी, प्रेम लाल,कल्याण सिंह, बबलू चौधरी, अफजल खान,खिलान सिंह, दिलीप यादव,शेख जावेद कलु,महेश तिवारी,रघु बंसल,राम सेवक अहिरवार,राकेश रजक,अमन चढ़ार, अतुल राय,अक्षय दुबे,नीलेश दुबे, बृजेश राय, मनोज पवार, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, सुनीता जाटव, तुलसी राम मिश्रा, सौरभ सिंह, गुलशन आठिया, मनोज राय,संजय रोहिताश, गोविंद सूर्यवंशी,अंकित तिवारी, सलीम खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व क्षेत्रवासी मौजूद थे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल 2 मई को सागर आएंगे
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं मप्र कांग्रेस के सह प्रभारी श्री सीपी मित्तल 2 मई गुरूवार को सागर आ रहे हैं। वे यहां कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा के पक्ष में प्रचार करेंगे।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री सीपी मित्तल गुरूवार को सागर में रहेंगे। वे यहां स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे साथ ही कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा के चुनाव प्रचार व जनसंपर्क में शामिल होकर मतदाताओं के सामने अपनी बात रखेंगे।
____________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें