नगर निगम ने 4 मैरिज गार्डनों को किया सील : 3 मैरिज गार्डन संचालकों द्वारा कचरा प्रबंधन की राशि जमा की

नगर निगम ने 4  मैरिज गार्डनों को किया सील :  3 मैरिज गार्डन संचालकों  द्वारा कचरा प्रबंधन की राशि जमा की



तीनबत्ती न्यूज : 01 मई,2024 

सागर : नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार शहर में स्थित  मैरिज गार्डन के संचालकों द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन -कचरा प्रबंधन की  बकाया राशि  जमा न करने के कारण  मैरिज गार्डनों को सील करने की कार्रवाई के बाद बुधवार को 3 मैरिज गार्डन संचालकों ने नगर निगम  कार्यालय में बकाया राशि जमा कर दी ।

उल्लेखनीय है कि 23 अप्रैल को नगर निगम द्वारा शहर में स्थित मैरिज गार्डनों द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन -कचरा प्रबंधन की राशि जमा न करने पर मैरिज गार्डन के संचालकों को नोटिस जारी किए गए थे जिसमें उन्हें  बकाया राशि तीन दिवस के भीतर जमा करने की हिदायत दी गई थी ,अन्यथा की स्थिति में मैरिज गार्डन के पंजीयन का नवीनीकरण नही किए जाने तथा उसे सील करने की कार्यवाही करने  की सूचना दी गई थी । इस संबंध में राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी ने बताया कि मंगलवार को तीन मैरिज गार्डन जिसमें मलैया मैरिज गार्डन, ग्रीन बेली मैरिज गार्डन एवं राधा कृष्ण मैरिज गार्डन को सील करने की कार्रवाई की गई थी, बुधवार को क्रमशः दो मैरिज गार्डन के संचालकों जिनमें मलैया मैरिज गार्डन ने 1 लाख 78 हजार रुपए एवं ग्रीन वैली मैरिज गार्डन ने  1 लाख 78 हजार रुपए तथा शुक्रवारी स्थित जन्नत मैरिज गार्डन द्वारा बकाया 1 लाख 78 हजार रुपए कचरा प्रबंधन की राशि नगर निगम में जमा की।  

बुधवार को 4 मैरिज गार्डनों को सील करने की कार्रवाई की गई

नगर निगम द्वारा बुधवार को चार मैरिज गार्डनों जिनमें अ अमन मैरिज गार्डन आस्था सेंचुरी मैरिज गार्डन एम एस मैरिज गार्डन एवं आदर्श मैरिज गार्डन द्वारा कचरा प्रबंधन की राशि जमा न करने पर  उनके विरुद्ध मैरिज गार्डन को सील करने की कार्रवाई की  गई ।


____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive