Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : जिला प्रशासन ने किया निराश, सीएम हटाए अफसरों को : दिग्विजय सिंह ▪️दिग्विजय सिंह शामिल हुए मुंह बोली भांजी के अंतिम संस्कार में : चाचा के शव को ले जाते समय एंबुलेंस से कूदकर की थी आत्महत्या ▪️ प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी आयेंगे 28 मई को

बरोदिया नोनागिर हत्याकांड : जिला प्रशासन  ने किया निराश, सीएम हटाए अफसरों को : दिग्विजय सिंह

▪️दिग्विजय सिंह शामिल हुए मुंह बोली भांजी के अंतिम संस्कार में : चाचा के शव को ले जाते समय एंबुलेंस से कूदकर की थी आत्महत्या

▪️ प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी आयेंगे 28 मई को


Barodiya Nonagir Dalit murder Case : 

तीनबत्ती न्यूज : 27 मई,2024

सागर:  पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सागर जिले के बरोदिया नोनागिर के अहिरवार परिवार के सदस्यों की लगातार हत्याओं पर दुख जताते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार में दबंगों को राज है। एससीएसटी वर्ग को दबाने में लगा है। बरोदिया नोनागीर में दबंगों द्वारा मृतक राजेंद्र और अंजना पर हत्या के मामले को वापिस लेने के लिए दवाब बनाया जा रहा है। इसी के चलते यह घटनाए हुई। मुझे सागर के जिला प्रशासन से कोई उम्मीद नहीं है। मेरी सीएम से मांग है कि कलेक्टर एसपी को बदले और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।

कल शनिवार को बड़ोदिया नोनागिर निवासी राजेंद्र अहिरवार की हत्या कर दी गई थी। राजेंद्र का शव लेकर आ रही भतीजी अंजना ने एंबुलेंस से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।  दोनो पिछले साल हुई एक हत्या के मुख्य गवाह थे। अंजना के भाई लालू की हत्या हुई थी और दबंगों ने उसकी मां को निर्वस्त्र  कर मारपीट की थी। इस मामले में पिछले साल दिग्विजय सिंह न्याय दिलाने बड़ोदिया नौनागीर आए थे।  आज इसी परिवार में फिर मौत होने पर दिग्विजय सिंह आए और प्रशासन को घेरा। उस समय दिग्विजय सिंह ने मृतक की मां और बहिन से राखी बंधवाई थी और रक्षा करने और न्याय का भरोसा दिलाया था। 

यह भी पढ़े : बरोदिया नौनागिर हत्याकांड :चाचा की मौत के बाद चाचा के शव को गांव ले जा रही भतीजी ने शव वाहन से कूदकर दी जान गांव में पुलिस बल तैनात ▪️ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह होंगे शामिल 27 मई को अंतिम संस्कार में

जिला प्रशासन ने किया निराश

अंतिम संस्कार के बाद दिग्विजय सिंह ने मीडिया से कहा कि पिछली साल लालू और नितिन की हत्या हुई थी। उसके गवाह उसकी मां ,राजेंद्र और अंजना थी। उस समय प्रशासन ने पूरी सुरक्षा का भरोसा और नोकरी दिलाने की बात कही थी। लेकिन प्रशासन इनकी सुरक्षा नही कर सका। दलितों पर अत्याचार के मामले में प्रशासन खुर्दबुर्द करने में लगा रहता है। मुझे सागर के जिला प्रशासन से निराशा है। मेरी सीएम से मांग है कि कलेक्टर और एसपी को हटाए और न्याय दिलाए। उन्होंने मौके पर प्रशासनिक अधिकारीयों से संम्पूण घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। मीडिया ने दिग्विजय सिंह से गांव के लोगो से चर्चा करने और समरसता का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि में यहां रुका हू गांव वाले चर्चा कर सकते है। 

मुंह बोली भांजी के अंतिम संस्कार में हुए शामिल

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मृतक के परिवार जनों से मिले और अंजना के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।  करीब आधा घंटे परिजनों से चर्चा की।  पिछले साल दिग्वजीय सिंह हुई नितिन की हत्या पर न्याय दिलाने आए थे। उन्होंने राखी बंधाते हुए भरोसा दिलाया था कि वे न्याय दिलाए और रक्षा करेंगे। 

मृतक के परिजनों से मिले


पर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खुरई के बरोदिया नोनागिर पहुंचे, मृतिका अंजना के परिजनों से मुलाकात कर मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तारित जानकारी ली तथा मौके पर मौजूद पुलिस  प्रशासन के अधिकारियों से भी चर्चा की। उन्होंने अंजना अहिवार के भाई को सरकारी सहायता एवं नौकरी के साथ पंडित के घर परिवार पर सुरक्षा व्यवता का इन्तज़ाम कराया जाए प्रशासन  के आश्वासन के बाद अंजना अहिरवार के अंत्येष्टि मे दिग्विजय सिंह समालि होकर विधि-विधान से अंत्येष्टि कराई।सके उपरांत दूसरे पक्ष रजक परिवार से मिलकर घटना कि संम्पूण जानकारी ली। कु 


प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आयेंगे 28 मई को

यह हत्याकांड राजनीति की सियासत बनता जा रहा है। दिग्विजय सिंह के बाद पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और सांत्वना प्रकट करने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी कल 28 मई मंगलवार को बरोदिय नोनागिर आयेंगे। 

जिकेआंगीस लाध्यक्ष द्वय आनंद अहिरवार,राजकुमार पचौरी, अमित राम जी दुबे ,सिंटू कटारे ने बताया कि कांग्रेस का अत्याचार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कल 11 बजे आयेंगे। इनके साथ कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे।

ये रहे शामिल

इस अवसर  सागर जिला प्रभारी अवनीश भार्गव पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चोधरी, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,पूर्व विधायक सुनील जैन,सुरेंद्र सुहाने, मुकुल पुरोहित अमित राम जी दुबे,,सिंटू कटारे, महेश जाटव, रामकुमार पचौरी, अभिषेक गौर, राकेश राय,बाबू सिंह लोधी,अशरफ खान,चैतन्य कृष्ण पांडे,हाजी मुन्ना चौधरी, हरविंदर चावला,अशफाक सैयद, साकिर खान,बी.डी पटेल, कपिल कुमार, उमाकांत पारासर सहित अनेकों कांग्रेसजन व ग्रामीण मौजूद रहें।      




BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________

                                    


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive