2024 का चुनाव विकसित भारत की ओर एक कदम है. मेयर संगीता तिवारी
▪️ सागर में किया जनसंपर्क
तीनबत्ती न्यूज : 03 मई,2024
सागर। शुक्रवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी के साथ गांधी चौक वार्ड में जनसंपर्क किया।जनसंपर्क के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी ने युवा, बुजुर्गों एवं महिलाओं से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक वर्ग और समूह के हितों में कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री जी युवाओं के लिए रोज़गार सृजन के अवसर प्रदान कर रहे है...तो बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन, आयुष्मान भारत जैसी निशुल्क स्वास्थ योजनाएं भी है वहीं हमारी माताओं बहनों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना से लेकर लाड़ली बहना योजना तक विभिन्न योजनाओं से मातृ शक्ति को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास निरंतर भाजपा सरकार कर रही है... भाजपा का लक्ष्य 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का है जिसमें वर्ष 2024 का चुनाव विकसित भारत की ओर एक कदम है.
महापौर श्रीमती तिवारी ने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि देश और देश के प्रत्येक नागरिक के उज्जवल भविष्य के लिए हमें और आपको आगे बढ़कर भारतीय जनता पार्टी के साथ कार्य करना है जिसमें आप अपने बहुमूल्य वोट से इसकी शुरुआत कर सकते हैं, मेरा निवेदन है कि प्रत्येक व्यक्ति भाजपा को वोट देकर एक नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दे।
महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी जी ने निराले अंदाज में जनता से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हवा हवाई पार्टी है और इनके प्रत्याशी अभी से हैलिकॉप्टर से हवा हवाई होने के तैयारी कर रहे हैं ताकि चुनाव बाद आपने उड़न खटोले से फुर्र हो जाएं। डॉ सुशील तिवारी जी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के पैर अभी से ज़मीन पर नहीं ठहर रहे,आप ऐसे व्यक्ति से आपने सुख-दुख कैसे बांटोगे ? डॉ तिवारी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी बहन लता वानखेड़े जी आपके बीच की कार्यकर्ता है, स्थानीय है इसलिए हमें हमारे बीच की अपनी प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े जी को विजयी बनाना है और मतदान के दिन कमल के बटन को दबाना है।
जनसंपर्क के दौरान राजीव सोनी, विपुल समैया, नितिन भट्ट, गोविंद जडीया के निवास पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का आत्मीय स्वागत किया गया।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा नरेंद्र अहिरवार, गोविंद जड़िया, रिशांक तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि राधेश्याम सोनी (राधे ) पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़ीया, पार्षद प्रतिनिधि कनई पटेल, द्वारका भट्ट, राजीव सोनी, सुजीत समैया,मिंटू बिलैया, सुदामा अग्रवाल, हरीश सोनी, मनोज अग्रवाल, कमलेश सोनी, पप्पू तपा ,सुमित समैया, सचिन समैया, शैलेश समैया, वैभव समैया शुभम नामदेव, टिंकू साहू, रानू तिवारी,नीरज करोसिया, गणेश सेन, रवि ठाकुर, अज्जू घोषी, शुभम सागर,देवाशीष दुबे,शुभम पहलवान, नमन चौबे,निष्कर्ष दुबे, सोनिल पाठक, स्वराज उपाध्याय,अर्जुन भट्ट,बिट्टू नामदेव सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
____________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें