Editor: Vinod Arya | 94244 37885

तीन दिवसीय शिविर में 1425 ने किया रक्तदान 20 मई को ब्लड बैंक को सौंपा जाएगा रक्त ▪️जन्मदिन पर भूपेन्द्र सिंह का होगा नागरिक अभिनंदन

तीन दिवसीय शिविर में 1425 ने किया रक्तदान 20 मई को ब्लड बैंक को सौंपा जाएगा रक्त

▪️जन्मदिन पर भूपेन्द्र सिंह का होगा नागरिक अभिनंदन


तीनबत्ती न्यूज : 19 मई,2024
सागर
। पूर्व गृह मंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस की पूर्व संध्या में सम्पन्न हुए रक्तदान शिविर के तीसरे दिन 625 रक्त वीरों ने रक्तदान किया। 17 मई से शुरू हुए इस तीन दिवसीय शिविर में कुल 1425 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्म दिवस 20 मई  को दीपाली पैलेस प्रांगण में शाम 7 बजे से आयोजित समारोह में यह संग्रहित रक्त ब्लड बैंकों को सौंपा जायेगा। आडंबर से परे हट कर जन्मदिन मनाने की इस सेवाभावी पहल को लेकर जिले भर की स्वयंसेवी व सामाजिक संस्थाएं और गणमान्य जन 20 मई को आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का नागरिक अभिनंदन करेंगे।

 रक्तदाता सुबोध आर्य को प्रमाणपत्र सौंपते  श्री लखन सिंह


ज्ञातव्य है कि पूर्व गृह मंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर की यह परम्परा कोविड काल को छोड़कर विगत नौ वर्षो से जारी है। इस वर्ष सम्पन्न हुए तीन दिवसीय रक्तदान शिविर से पहले तक के शिविरों में कुल 9703 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। जिसमें गत 3 दिवस 17 से 19 मई 2024 के रक्त संग्रह को जोड़कर अब तक कुल 11 हजार 125 यूनिट रक्तदान हुआ है। इतने रक्त से 33663 जीवन बचाए जाने की क्षमता होती है।


ज्ञातव्य है कि पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने हमेशा यही संदेश दिया है कि जन्मदिवस न सिर्फ सादगी से मनाना चाहिये, बल्कि ऐसे अवसरों पर समाज सेवा के किसी प्रकल्प को अपनाने का संकल्प भी लेना चाहिये। जिसके प्रेरणास्रोत बनकर भूपेन्द्र सिंह ने आडंबर से परे जाकर अपने जन्म दिवस को मानव सेवा की दिशा में ले जाने का प्रयास किया और सागर संभाग के हजारो लोग रक्तदान जीवनदान के इस महायज्ञ में जुड़ते चले गये। मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे देश में किसी राजनेता के जन्मदिवस पर रक्तदान का यह वृहद महायज्ञ शायद ही कहीं और सम्पन्न होता हो। अभी 17 से 19 मई 2024 के रक्तदान शिविर में जिस तरह से महिलाओं और युवतियों ने भी रक्तदान किया है, वह एक रिकार्ड है और मिसाल है। इस रक्तदान शिविर के समापन दिवस पर रक्तदाताओं की संख्या शाम तक लगातार बढ़ती गई। रक्त संग्रहण और ट्रांसपोर्टेशन की क्षमताओं को देखते हुए   रक्तदान को रोकना पड़ा।






बामोरा परिवार से सत्येन्द्र सिंह, लखन सिंह, अशोक सिंह बामोरा, नरेन्द्र सिंह, पप्पू भैया, नरेन्द्र सिंह बामोरा, रूद्रप्रताप सिंह, अभिराज सिंह, राजकुमार सिंह सहित परिवार के अनेक सदस्यों ने शिविर की व्यवस्थाओं में महती भूमिका निभाई।
पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस पर आयोजित वृहद रक्तदान शिविर के तृतीय दिन प्रातः 9 बजे बड़ी संख्या में रक्तवीर रक्तदान हेतु दीपाली परिसर पहुंचने लगे। आज रक्तदान का आरंभ खुरई से जगदीश अहिरवार, नीरज सिंह राजपूत, प्रदीप बघेल बांगची,नेतराम ठाकुर रेंगवा, चौका पठारी से भूपेंद्र चौबे,लकी चौबे, दमोह से गोकुल प्रजापति, पुष्पेंद्र ठाकुर इमलिया ने रक्तदान के साथ किया।


 रक्तदान शिविर के तीसरे दिन सागर,खुरई, बीना, बंडा से लगातार रक्तदाताओं के आने का क्रम जारी रहा। बीना से दिनेश सिंह ठाकुर, अमरप्रताप सिंह, भरत सिसौदिया, बंडा से सुरेन्द्र प्रजापति, सत्यम सिंह, खुरई से पार्षद जगदीश अहिरवार, नरेन्द्र राजपूत, भानुप्रताप सिंह ठाकुर, मनोज रघुवंशी, उमेंद्र लोधी, रवि विश्वकर्मा, कुलुआ से विनीता यादव, मालथौन से सीमा राय, हेमलता मालवीय, विशाखा विश्वकर्मा, जमना राय, रामगोपाल लोधी, साहब सिंह सहित अनेक सेवाभावी ने रक्तदान कर मानव सेवा में योगदान दर्ज कराया। वृहद रक्तदान शिविर के तीसरे दिवस युवा नेता अबिराज सिंह के नेतृत्व में युवाओं की टीम रक्तदान के लिए बड़ी संख्या में आई। 





नीट की तैयारी कर रही 20 वर्षीय निपुर भट्ट ने यहां पहली बार रक्तदान किया। भाजपा नेता नवीन भट्ट की बेटी निपुर ने अपनी सहेलियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। दीपाली स्थित रक्तदान स्थल के दोनों हाल में सभी रक्तदाताओं से युवा नेता अबिराज सिंह, वरिष्ठ नेता श्री लखन सिंह, श्री अशोक सिंह व्यक्तिगत रूप से मिल कर उनका आभार व्यक्त करते हुए प्रमाण पत्र सौंप रहे थे। रक्तदान करने का सिलसिला समापन दिवस पर भी पूरे उत्साह और जोश के साथ जारी है। 


रक्तदाताओं में हेमन्त लोधी बांदरी, सुखपाल सिंह, सत्यपाल सिंह, अमित दुबे, नितिन पटैरिया,माखन लोधी, कविंद्र सिंह लोधी, मनोज, डबडेरा से अजमत सिंह लोधी, कमल सिंह, प्रियांशु लोधी, सेमरा लोधी से मुकेश कुमार, हरिराम अहिरवार, जगभान आदिवासी सहित अनेक रक्त वीरों ने रक्तदान किया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के 19 पदाधिकारियों व सदस्यों ने रक्तदान किया।पत्रकार विनोद आर्य  के छोटे भाई सुबोध आर्य, खुरई विधानसभा क्षेत्र के बरोदिया कलां नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी कुशवाहा, बांदरी महिला मोर्चा से श्रीमती सीमा लोधी, श्रीमती लक्ष्मी लोधी, सागर से कु तनु अग्रवाल, वरिष्ठ नेता मदन दुबे रिछा, खुरई से पार्षद मनोज राय, रेखा काशीराम अहिरवार, नरेश विश्वकर्मा, रत्नेश गोस्वामी, रामकेश सिंह, हेमंत अहिरवार, राजकुमार अहिरवार, संजय अहिरवार, परमानंद अहिरवार, ओसाब खान, प्रदीप रैकवार, फिरोज खान, आर के तिवारी, शकील खान, अमित जैन, रोहित समैया, पूर्व पार्षद प्रभु चौधरी, शैलेंद्र नेक्या, संजय अहिरवार ने रक्तदान किया।


गंजबासौदा नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री संदीप ठाकुर,राजू ठाकुर पार्षद ,शुभम रघुवंशी पार्षद, जगदीश शर्मा ने अपने 150 साथी कार्यकर्ताओं के साथ दीपाली स्थित रक्तदान शिविर स्थल पहुंच कर रक्तदान किया। नपा उपाध्यक्ष श्री संदीप ठाकुर ने इस मौके पर कहा पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी के प्रत्येक कार्य में व्यापक जनहित और मानव सेवा की भावना होती है। उनकी इसी प्रेरणा हम सभी गंजबासौदा से रक्तदान शिविर में अपना योगदान देने आए हैं। डा सुशील तिवारी, रिशांक तिवारी, गंजबासौदा नपा उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, मदन दुबे रिछा, पार्षद बलराम यादव, बरोदिरा कलां नप अध्यक्ष श्रीमती मीना कुशवाहा, महिला मोर्चा नेता रश्मि लोधी, मालथौन, पार्षद मनोज राय, जगदीश अहिरवार, रेखा काशीराम अहिरवार आदि लोग उपस्थित थे।

पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिवस की पूर्व वेला में दूसरे दिन 471 यूनिट रक्तदान ▪️दूसरे दिन पूर्व मंत्री के 8 परिजनों ने रक्तदान किया

______


Sagar News : जलकुम्भी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग : लापरवाही वरतने पर, अश्वथइंफ्रा, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहित निगम कर्मियों पर जुर्माना ▪️झील किनारे पालतू कुत्तों को ना घुमाए

_____

BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_________

SAGAR Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, पति- पत्नी एक बच्ची की मौत, पुत्र गंभीर घायल ▪️ रायपुर से हरियाणा जा रहा था परिवार

________

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive