Sagar New Bus stand: नए बस स्टेंड होंगे 13 मई से शुरू, प्रस्तावित रूट अव्यवहारिक : कुछ रूट पर यात्रियों को लगेगा समय और महंगा पड़ेगा : बस ऑपरेटर संघ ने जताई आपत्ति, 13 मई से होगी हड़ताल ▪ कलेक्टर ने की अपील, बनाई संचालन समिति▪️बस आपरेटर मिले विधायक शैलेंद्र जैन से

Sagar New Bus stand : नए बस स्टेंड होंगे 13 मई से शुरू, प्रस्तावित रूट अव्यवहारिक : कुछ रूट पर यात्रियों को लगेगा समय और महंगा पड़ेगा : बस ऑपरेटर संघ ने जताई आपत्ति, 13 मई से होगी हड़ताल 

▪ कलेक्टर ने की अपील, बनाई संचालन समिति

▪️बस आपरेटर मिले विधायक शैलेंद्र जैन से



Sagar News Bus Stand

तीनबत्ती न्यूज : 11 मई,2024

सागर। सागर शहर के तालाब किनारे स्थित पुराने बस स्टेंड को बंद करके 13 माई से n आरटीओ  और भोपाल रोड पर बने लेहदरा नाके के पास बने नए बस स्टेंड से बसों का संचालन होगा। इस नई व्यवस्था को लेकर कुछ परेशानियां भी है।  बस ऑपरेटर संघ ने इन पर आपतिया जताई है।और उनकी व्यवस्था संबंधी मांगो को पूरा नहीं किया जाता है तो 13 मई से ही बसों की हड़ताल करेंगे। आज प्रशासन ने बस आपरेटर संघ के साथ बस स्टेंड का निरीक्षण भी किया।

Chardham Yatra 2024 ;Yamunotri walking route : दुखद: यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 2 श्रद्धालुओं की मौत, एक सागर जिले का

कलेक्टर एवं दंडाधिकारी जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि शहर में विशेष वाहन जैसे सिटी बस, स्कूल बस, एम्बूलेंस, शासकीय वाहन एवं नगर दण्डाधिकारी सागर से अनुमति प्राप्त वाहनों को छोड़कर समस्त यात्री बसों का संचालन डॉ. हरीसिंह गौर मुख्य बस स्टेण्ड एवं प्राईवेट बस स्टेण्ड से समाप्त करते हुये 13 मई से नवनिर्मित बस स्टेण्ड कमांक 1 एवं 2 से किया जावेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 की कार्यवाही की जावेगी।

दोनों नए बस स्टैंड पर इस प्रकार रहेगी परिवहन की सुविधा
बहेरिया तिराहा से प्रवेश करने वाली यात्री बसें
रूट क्रमांक-01 टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसें मकरोनिया होते हुए बम्होरी तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से ही संचालित की जावेगी।
लहदरा नाका /भोपाल रोड से प्रवेश करने वाली यात्री बसें
रूट क्रमांक-02 भोपाल, विदिशा, खुरई, बीना, जैसीनगर की ओर से आने-जाने लहदरा नाका/भोपाल रोड से प्रवेश करने वाली यात्री बसें वाली यात्री बसें भोपाल रोड स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से एवं मोतीनगर चौराहा से धर्माश्री होते हुए राजघाट तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड से ही संचालित की जावेगी।
गढ़पहरा तिराहा से प्रवेश करने वाली यात्री बसें रूट
 क्रमांक-03 ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, मालथौन की ओर से आने-जाने  भैंसा तिराहा बायपास से बहेरिया फोर लाईन से बम्होरी तिराहा से आरटीओ वाली यात्री बसें कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से ही संचालित की जावेगी। भैंसा तिराहा से मण्डी बायपास होते हुये भोपाल रोड पर स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से संचालित की जावेगी।

बम्होरी तिराहा से प्रवेश करने वाली यात्री बसे
 रूट क्रमांक-04 नरसिंहपुर, रहली की ओर से आने जाने वाली यात्री बसें बम्होरी तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से ही संचालित की जावेगी।


सागर के चारो तरफ से आने वाली बसों के नए रूट पर आपत्ति

               बस मालिक संघ

नई व्यवस्था को लेकर बस मालिक संघ और नागरिकों ने परेशानियां जाहिर की है। संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, पदाधिकारी जय कुमार जैन,  छुट्टन तिवारी,अतुल दुबे और चेतन्य कृष्ण पांडेय ने आज मीडिया से चर्चा की। संघ के मुताबिक नए रूट  खासतौर से जबलपुर और नरसिंहपुर की तरफ से आने वाली बस बहेरिया तिराहे से होती हुई नए बस स्टेंड पर आएंगी। इसमें शहर में आने जाने वाली स्वारियो को समय लगेगा और बस स्टेंड से अपने गंतव्य तक पहुंचने में रिक्शा अथवा सिटी बसों में ज्यादा पैसा लगेगा। यात्रियों का सफर महंगा हो जाएगा। इसी तरह झांसी ललितपुर रूट से आने वाली बस का रहेगा। 

अप डाउन करने वाले और विधार्थी ज्यादा है

सागर जिले में करीब 450 बसों को जिले के आपरेटर चलाते है। करीब 100 बसे जिले के बाहर से आवागमन होता है।  उन्होंने बताया कि सर्वाधिक सवारिया रोजाना आनेजाने वाली, और छात्र छात्राओं की है। इसके साथ ही जिले से बड़ी संख्या में आम आदमी इलाज के लिए सागर में मेडिकल कालेज और जिला हॉस्पिटल के लिए आता है। नए बस स्टेंड से यात्रियों को अपने निर्धारित स्थान तक पहुंचने के लिए काफी समय लगेगा और महंगा भी पड़ेगा। 


 नए बस स्टेंड पर आफिस और सुविधा भी नही

बस मालिको का कहना है कि दोनो नए बस स्टेंड पर उनके आफिस खोलने के लिए अभी तक जगह का आवंटन तक नही हुआ है। आरटीओ स्थित बस स्टेंड पर करीब 35 बस संचालकों के आफिस खोलने के लिए सरकारी रेत पर जगह देने प्रशासन से चर्चा हुई थी। लेकिन अभी तक हम लोगो को जग तक आवंटित नहीं हुई। इसके अलावा बसों को सुधारने या पंचर आदि बनवाने तक की व्यवस्थाएं नही है। इन परिस्थितियों में केसे बसों का संचालन शुरू करे?
सुरक्षा के इंतजाम जरूरी
बस संचालकों के अनुसार आरटीओ। स्थित बस स्टेंड शहर से काफी दूर है और यह पर पुलिस चौकी इत्यादि नही है। रात में अपराधिक घटना दुर्घटना का भय भी है। बिना आफिस के बसों का संचालन करते है तो  यात्रियों की सुरक्षा पर भी असर पड़ेगा।  इसके अलावा पानी और शेड आदि नही है। खुले में ही बसे खड़ी रहेंगी। बसों से सामान चोरी होने का भी भय है।


रूट में करे बदलाव,अन्यथा हड़ताल करेंगे 13 मई से
बस मालिको के मुताबिक हमारी मांग है कि नरसिंहपुर जबलपुर रूट की बसों को मकरोनिया से सिविल लाईन, तिली चौराहे होते हुए आरटीओ बस स्टेंड रूट तय होना चाहिए। इससे यात्रियों को आने जाने में  परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। दूसरी तरफ लोगो का समय भी बचेगा।  उन्होंने बताया कि करीब 10 किलोमीटर का अंतर इस व्यवस्था में  हो रहा है। नए रूट के अभी परमिट तक नही बने है। नए परमिटो के बनने के साथ ही बसों की टाइमिंग भी मेंटेन करनी पड़ेगी। अभी तक इस व्यवस्था पर कोई निर्णय प्रशासन ने नही लिया है।  उन्होंने कहा कि बस स्टेंड पर आफिस  और अन्य सुविधाएं की जाए। यदि इन व्यस्थाओ से हटकर संचालन किए जाने पर हम  बस मालिक हड़ताल करेंगे। 13 मई से बसों के पहिए  थम जाएंगे।




(निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री के साथ बस आपरेटर संघ के प्धाधिकारी )

कलेक्टर की सागर वासियों से अपील
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य  ने समस्त जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी जिलेवासी 13 मई दिन सोमवार से राजघाट रोड स्थित नए बस स्टैंड एवं मोती नगर स्थित नए बस स्टैंड से अपनी-अपने गंतव्य को जाने के लिए बसों के माध्यम से यात्रा करें। उन्होंने कहा कि दोनों नए बस स्टैंड के प्रारंभ होने से जहां नए रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे वहीं इलेक्ट्रॉनिक एवं अन्य वाहनों के लिए यात्री भी आसानी से मिल सकेंगे। उन्होंने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि सभी जिलेवासियो जिनको सोमवार से अपने गंतव्य की ओर यात्रा करना है वह सभी नए बस स्टैंड से ही अपनी बस के माध्यम से यात्रा करें।


        (बस स्टेंड पर प्रशासन पहुंचा)


नए बस स्टैंड के संचालन के लिए संचालन कमेटी गठित

नए बस स्टेण्ड के संचालन एवं निर्धारित रूट पर आवागमन सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य के द्वारा निम्नानुसार समिति का गठन किया गया है जिसमें अध्यक्ष के लिए श्री राजकुमार खत्री, आयुक्त नगर पालिक निगम, सचिव सदस्य के लिए श्री सुनील शुक्ला, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं सदस्य के लिए श्री लोकेश सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती जूही गर्ग नगर दण्डाधिकारी, श्रीमती भाव्या त्रिपाठी, सीईओ एससीटीएसल, श्री विजय डहेरिया अनुविभागीय अधिकारी, श्री महेन्द्र सिंह चौहान, डीएसपी ट्राफिक होगें।
उपरोक्त समिति निम्नानुसार निर्देशों का पालन करेगी। जिसमें समस्त यात्री बसों का उपरोक्त आदेश में उल्लेखित नवीन स्टेण्ड से नवीन रूट अनुसार संचालन सुनिश्चित किया जाना, कोई भी यात्री बस डॉ. हरीसिंह गौर मुख्य बस स्टेण्ड एवं प्राईवेट बस स्टेण्ड से संचालित नहीं होगी। ,नवीन बस स्टेण्ड पर यात्रियों/ बस ऑपरेटर्स के लिये आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराना।, उक्त आदेश में दिये गये रूट का समस्त यात्री बसों द्वारा अनुसरण सुनिश्चित करना ,नवीन बस स्टेण्ड पर पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, सुरक्षा एवं अन्य जनसुविधाये उपलब्ध कराना। बस ऑपरेटरों से निरंतर संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकृत करना मुख्य होगा।

बस ऑपरेट्स ने शिफ्टिंग को लेकर की विधायक जैन से समय की मांग की

डाॅ. हरीसिंह गौर मुख्य बस स्टैंड और प्राइवेट बस स्टैंड की शिफ्टिंग को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कवायदें शुरू कर दी है। बस ऑपरेट्स को निश्चित तारीख देकर शिफ्ट होने के लिए निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अभी वहां व्यवस्थाएं नहीं होने के कारण बस ऑपरेट्स जाने के लिए समय की मांग कर रहे हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को बस ऑपरेट्स ने विधायक शैलेंद्र जैन से मुलाकात करते हुए शिफ्ट होने को लेकर समय की मांग की है। 


बस ऑपरेट्स अतुल दुबे का कहना था कि बस स्टैंड क्रमांक 1 आरटीओ ऑफिस के पास और बस स्टैंड क्रमांक 2 लेहदरा नाका में शिफ्ट किया जाना है, लेकिन वहां अभी तक ऑपरेट्स के ऑफिस का निर्माण नहीं हो पाया है। जैसे ही ऑफिस का निर्माण होता है, सभी ऑपरेट्स शिफ्ट हो जाएंगे। अन्य ऑपरेट्स ने कहा कि वहां बस से संबंधित ऑटो पार्ट्स, बसों का पंचर बनाने आदि की दुकानें नहीं हैं। इसकी वजह से बस ऑपरेट्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वहीं बस स्टैंड तक जाने के लिए और बसें कहां से आएंगी, इसको लेकर भी अभी तक रूट निर्धारित नहीं हुए हैं, वहीं जो रूट बताएं जा रहे हैं, वो व्यावहारिक नहीं है। 

लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा

ऑपरेट्स का कहना था कि बस स्टैंड तक पहुंचाने के लिए यात्रियों को अतिरिक्त रुपए खर्च करने पड़ेंगे, क्योंकि शाम 6 के बाद सिटी में चलने वाली बसें बंद हो जाती हैं। इससे यात्रियों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। विधायक जैन आश्वासन दिया है कि आप सभी की मांग  को लेकर जिला प्रशासन से चर्चा करेंगे। अगर रूट ठीक नहीं है तो उसमें संशोधन किया जाएगा। जहां तक सिटी बस के मामला है तो जनहित को ध्यान में रखते हुए सिटी बस के समय को भी बढ़ाया जाएगा।


SAGAR : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने नगर निगम के दो उपयंत्रियो किया निलंबित

______

Sagar Loksabha Election :2024: सागर संसदीय क्षेत्र में 65.73 फीसदी वोटिंग: तेज गर्मी में भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, ▪️प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि वोट डालकर निकले क्षेत्र में ▪️कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित सभी एआरओ रहे भ्रमण पर

________




____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें