Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Parashurama Jayanti : श्री परशुराम प्राकट्योत्सव ; 09 मई को पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव दिखाएंगे वाहन रैली को हरी झंडी ▪️विप्र समाज की हुई बैठक

श्री परशुराम प्राकट्योत्सव ;  09 मई को पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव दिखाएंगे वाहन रैली को हरी झंडी

▪️विप्र समाज की हुई बैठक



तीनबत्ती न्यूज : 06 मई,2024

सागर : भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव को लेकर ब्राह्मण समाज की एक वृहद बैठक सिविल लाइन स्थित स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के सिटी आफिस में आयोजित की गई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री पं.गोपाल भार्गव उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए पं.गोपाल भार्गव ने कहा कि लोकतंत्र में संख्याबल प्रभावी होता है नीतियां उसी के पक्ष में बनती है जो जिसकी संख्या सड़को पर दिखती है सरकार में प्रशासन में वर्चस्व उसी का होता है जिसका एकता प्रदर्शन दृष्टिगत होता है इसलिए में आह्वान करता हूं संपूर्ण विप्र समाज से परशुराम प्राकट्योत्सव पर अपनी एकता प्रदर्शित करें विप्र समाज का प्रत्येक घर हमारे आराध्य भगवान परशुराम जी के उत्सव में सहभागिता करे।हम सब प्रत्येक विप्रजन आज ये संकल्प लें कि हमारा पूरा  परिवार परशुराम उत्सव के कार्यक्रमों में सम्मिलित होगा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वयोवृद्ध शिक्षाविद पं. जे पी पांडेय ने कहा ब्राह्मण समाज को उपजाति का बंधन अब पूर्णता त्याग देना चाहिए ब्राह्मण सिर्फ ब्राह्मण है ये भाव  जाग्रत होना चाहिए। पुजारी पुरोहित विद्वत संघ के संभागीय अध्यक्ष पं.राजेंद्र प्रसाद पांडेय सानौधा ने कहा संगठन भले अनेक हों पर हमारे मन के भाव एक हों तो ब्राह्मण समाज हमेशा आगे बढ़ता रहेगा। सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. रामावतार पांडेय ने कहा ब्राह्मण हमेशा न्याय के लिए लड़ा है परशुराम जी ने 21बार इस पृथ्वी को आताताइयों से मुक्त कराया है अब हमे भी अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी है तो सबको सहभागिता करनी होगी।विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पं.अजय दुबे ने कहा हमारा इतिहास ज्ञान प्रदान करने का रहा संसार में आज जितनी भी वैज्ञानिक खोज या विकास के क्रियाकलाप हुए या चल रहे सबमें ब्राह्मण की भूमिका प्रमुख है देश ही नहीं विदेश तक में ब्राह्मण का डंका बज रहा फिर भी सरकार की नीतियां हमारे अनुकूल नहीं हैं इसलिए सबको जगाने सनातन धर्म बचाने हमें खुद ही पहले जागना चाहिए।सनाढ्य सभा के पूर्व अध्यक्ष पं.इंद्रजीत दुबे ने कहा 9 को वाहन रैली और 10को पूजन अभिषेक एवं शोभायात्रा में सभी लोग शामिल होंगे।एडवोकेट पं.अंकलेश्वर दुबे ने कहा समाज के सभी अधिवक्ता वाहन रैली में सहभागिता करेंगे। प्राकट्योत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. भरत तिवारी ने बताया 9 मई गुरुवार को दोपहर 3बजे से अलग अलग क्षेत्र से विप्र वाहनों को टोलियां  सायं 4बजे सिविल लाइन कालीचरण चौराहा पर एकत्रित होंगी सभी को गमछा उड़ाकर तिलक लगाया जायेगा पगड़ी बांधी जायेगी,4.30बजे पं.गोपाल भार्गव जी वाहन रेली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे वाहन रैली में महिलाएं भी शामिल होंगे इसकी अलग अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी संध्या भार्गव, डॉ प्रतिभा तिवारी,संध्या दुबे,प्रतिभा चौबे,संध्या दुबे,मेघा दुबे लीला शर्मा आदि को दी गई है। वाहन रैली कालीचरण चौराहा से प्रारंभ होकर सिविल लाइन चौराहा,कचहरी घाटी उतरते हुए एमएलवीस्कूल, बंगाली तिराहा,गोपालगंज झंडाचौक, लालस्कूल, तहसीली,तिली चौराहा, मेडिकल कॉलेज रोड,बस स्टेंड, एलिवेटेड कोरिडोर, चकराघाट, तीनबत्ती,मस्जिद,राधातिराहा,डिंपलपंप, कगदयाऊ घाटी होते हुए पहलवान बब्बा मंदिर परिसर में समापन होगी।

10मई शुक्रवार के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पं.रामचरण शास्त्री "श्रीहरि"ने बताया प्रातः 10 बजे से पुजारी पुरोहितों द्वारा मंदिरों में पूजन अभिषेक किया जायेगा पूजन अभिषेक हवन का प्रमुख आयोजन तिली रोड स्थित बैंक कॉलोनी के पशुपतिनाथ मंदिर में होगा जिसमे सभी ब्राह्मण विप्र वेशभूषा (धोतीकुर्ता)में शामिल होंगे,परंपरागत वेशभूषा में ही 4बजे से निकलने वाली शोभायात्रा में सभी उपस्थित रहेंगे।शोभायात्रा रामबाग मंदिर बड़ाबाजार से प्रारंभ होकर पद्माकर स्कूल नमक मंडी में समापन होगी।बैठक को डॉ डी पी चौबे, डॉ वीरेंद्र पाठक,शिवशंकर मिश्रा,राकेश दुबे ,प्रेमनारायण रावत,सुशील पांडेय दिनकर तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण आयोजक एसवीएन विवि के संस्थापक कुलपति डॉ अनिल तिवारी ने दिया,संचालन शिवसेना उपराज्य प्रमुख पं.पप्पू तिवारी ने किया,आभार पुरोहित पुजारी विद्वत संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी ने व्यक्त किया। इस वृहद बैठक में गोलू रिछारिया,अशोक दुबे,अरुण दुबे, रमाकांत त्रिवेदी,पंकज तिवारी, शिवनारायण शास्त्री, वारिज तिवारी, राजेश पाराशर,डॉ रामचंद्र शर्मा,अनुराग पाराशर, बाटू दुबे,रविन्द्र अवस्थी,सुरेंद्र रिछारिया,यशोवर्धन चौबे,राकेश चौबे,रानू तिवारी,रघु शास्त्री,योगेश दीक्षित,चंदू शुक्ला,अमित ब्रह्मभट्ट, दीपक पौराणिक,अमित कटारे,दिनेश पांडेय,शैलेंद्र तिवारी,अमित मिश्रा, आदेश दीक्षित,सुरेंद्र तिवारी,संतोष पाठक रमेश दुबे,शुभम गोस्वामी, विमलेश दुबे सहित बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे।

____________

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive