Video : छतरपुर में रोड शो के दौरान सीएम मोहन यादव का स्वागत मंच टूटा : बाल बाल बचे सीएम
छतरपुर : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सीएम डॉ मोहन यादव जिस स्वागत मंच पर खड़े होकर लोगो को संबोधित कर रहे थे वह अचानक से टूट गया। सीएम गिरते गिरते बच गए। पास में खड़े सुरक्षाकर्मियों और केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ लोकसभा सीट के प्रयाशी डा वीरेंद्रकुमार ने उन्हे संभाला और मंच से नीचे उतारकर उन्हें रथ की ओर ले गए।
__________
देखे : सीएम मोहन यादव का टूटा मंच
_________
सीएम डॉ मोहन यादव टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के प्रत्याशी डा वीरेंद्रकुमार के पक्ष में एक रोड शो करने गए थे। शहर के डाकखाने चौराहे पर विधायक ललिता यादव ने उनके स्वागत के लिए एक मंच तैयार किया था। उस मंच पर बीजेपी के कार्यकर्ता सहित और कुछ कांग्रेसी भी थे जो बीजेपी के सदस्यता लेने आए थे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक जैसे ही मंच पर पहुंचे, और उनको भगवा गमछा पहना कर मंच पर ज्यों बोलना शुरू किया अचानक से मंच टूट गया और सीएम मोहन यादव गिरने से बाल-बाल बचे। मंच टूटने की वजह क्षमता से अधिक लोगों का चढ़ना बताया जा रहा है।
पहले से ही मंच टूटने का था अंदेशा सीएम को , मंच से बोले भी
सीएम डॉ मोहन यादव भीड़ को देखकर पहले से ही कह रहे थे कि कहीं मंच ना टूट जाए। वे बार लोगों को कह रहे थे कि मंच पर भीड़ ना लगाएं। अभी कुछ ही देर भाषण दिया था कि अचानक से मंच टूट गया और बड़ा हादसा होते होते टल गया। बता दें कि जिस जगह पर सीएम डॉ मोहन यादव खड़े थे मंच ठीक उसी जगह से टूटा। गनीमत ये रही की तुरंत सुरक्षाकर्मियों और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने उन्हे संभाल लिया और अप्रिय घटना होने से बच गई।
____________

____________
_______
____
___________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें