Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : आईपीएल का सट्टा खिलाते एक गिरफ्तार

SAGAR : आईपीएल का सट्टा खिलाते एक गिरफ्तार 


तीनबत्ती न्यूज : 29 अप्रैल,2024
सागर। सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाते एक युवक को गिरफ्तार किया है।  चैन्नई और हैदाराबाद के बीच में हुये किकेट मैच का सट्टा की बुकिंग मोबाइल फोन से ले रहा था।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मोतीनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बडा बाजार मंदिर पास पहुंचकर देखा जो एक व्यक्ति भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकड कर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम राज गुप्ता पिता नरेश कुमार गुप्ता उम्र 34 साल नि० मोहन नगर वार्ड सागर का होना बताया। व्यक्ति के मोबाईल को चैक किया गया तो मोबाईल में दिनांक 28.04.2024 को आईपीएल में चैन्नई और हैदाराबाद के बीच में हुये किकेट मैच पर सटटा खिलाने का हिसाब आईपीएल आईडी deva/peach नाम की बैबसाईड पर सटटा आईपीएल गूगल कोम में खुली हुई थी । 
सट्टा खिलाने का वैध लायसेंस पूछा जो नहीं होना बताया। आरोपी का कृत्य 4 (क) सट्टा एक्ट का पाये जाने से आरोपी राज गुप्ता से एक वीवो कंपनी का मोबाईल कीमती 10000 रूपये समक्ष गवाहन विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर मौके की कार्यवाही की जाकर बाद थाना पर अपराध सदर धारा का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के. निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर, उनि लखन डाबर. प्रआर सुनील ठाकुर प्रआर प्रमोद बागरी  योग प्रकाश  गुडडू शर्मा का रहा।

___

____________
___________
_____
_____


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive