Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए दो गिरफ्तार

SAGAR  : आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए दो गिरफ्तार

तीनबत्ती न्यूज : 11 अप्रैल ,2024
सागर: आईपीएल किकेट स्पर्धा चल रही है। वही इसका सट्टा खिलाने वालो की भी कमी नही है। सागर की मोतीनगर पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाते दो  युवकों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के मुताबिक आई.पी.एल. किकेट मेच मोबाईल से स‌ट्टा लेने की खबर प्राप्त होने पर संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निरंतर नजर रखी जा रही है।  थाना प्रभारी मोतीनगर ने  मुखविर की सूचना पट ईतवारी टोरी पर छापा मारा। पुलिस अभिलाष दुबे के घर के पास कुछ लोग आई.पी.एल. मैच का स‌ट्टा खिलाने की सूचना पर पहुंची। 
यह पर  दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। जिनको हमराह स्टॉफ की मदद से घेराबंदी कर पकडकर नाम पता पूछा   जिसमे मयंक उर्फ संदीप पिता रमेश कुमार गुप्ता उम्र 27 साल नि० गांधी चौक वार्ड काजी मुहाल सागर और  आदर्श पिता जीतेश जैन उम्र 24 साल नि० बम्होरी रेगुवा सागर का होना बताया । इनके पास से दो मोबाईल फोन जिनको चेक किया गया । जिसमें दिनांक 10.04. 2024 को आईपीएल में गुजरात और राजस्थान के बीच में हुये किकेट मैच पर सटटा खिलाने का हिसाब एंव नगद 5250 रूपये रूपये मिले। जिनसे सट्टा खिलाने का लायसेंस चाहा गया जो नही होना बताया। आरोपी उक्त का कृत्य धारा 4 क सट्टा एक्ट तहत दंडनीय पाये जाने से  घटना में प्रयक्त दो मोबाईल फोन व नगदी 5250 रूपये की समक्ष गवाहन जप्ती कर विधिवत मौके की कार्यवाही की जाकर बाद थाना पर अपराध सदर धारा का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अवेध शराब बेचते पकड़ा
इसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रेलवे पटरी के बाजू में उदासी मुहाल सागर में शराब लिये खडा है मुखविर के बताये स्थान पर हमराह स्टाफ के जाकर देखा तो एक व्यक्ति नीले रंग का बैग लिये खडा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर नाम पता पूछा जिसने अपना आरोपी कुलदीप पिता देवेन्द्र अहिरवार उम्र 21 साल नि० उदासी मुहाल सागर का होना बताया। समक्ष गवाहान हमराही स्टाफ के तलासी लेने पर 21 पाव लाल मसाला शराब कीमती 2100 रूपये की जप्ती की गई आरोपी उक्त से शराब लाने एवं रखने के संबंध में लायसेंस का होना पूछा जो नही होना बताया। जो आरोपी का कृत्य धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से उक्त अवैध शराब की समक्ष गवाहन जप्ती कर विधिवत मौके की कार्यवाही की जाकर बाद थाना पर अपराध सदर धारा का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय कार्य करने वालो में निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर उनि शशिकांत गुर्जर  प्रआर , बृजेन्द्र गौतम ,प्रआर जानकी रमण मिश्रा. आर  योग प्रकाश.आर दीपक यादव है।
▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
▪️

___________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive