SAGAR : अब खाली पड़े प्लाटों में गंदगी मिलने पर लगेगा पांच हजार रूपये जुर्माना

SAGAR : अब खाली पड़े प्लाटों में गंदगी मिलने पर लगेगा पांच हजार रूपये जुर्माना 



___________

तीनबत्ती न्यूज : 13 अप्रैल,2024
सागर :  नगर निगम द्वारा शहर में खाली पड़े ऐसे प्लाटों पर कार्रवाई शुरू की गयी है जिनपर कचरा फेंका जाता है जिससे गंदगी फैलती है, परिणामस्वरूप इस गंदगी से स्वच्छता एवं मानव जीवन के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है ,इस कारण नगर निगम को अतिरिक्त संसाधन लगाकर इन खाली प्लाटों की सफाई कराना पड़ती है जिससे नगर निगम पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ता है  इसलिए खाली प्लाट पर  गंदगी पाये जाने पर नगर निगम द्वारा 5 हजार रूपये का जुर्माना किया जाकर संपत्तिकर के रूप में वसूल किया जावेगा एवं पुनरावृति करते पाये जाने पर न्यायालयीन कार्यवाही भी प्रस्तावित की जाएगी।
नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं परंतु नगर में खाली पड़े प्लाटों जिन पर कचरा फेंकने से हो रही गंदगी सफाई व्यवस्था में बाधक बन रही है इसलिए अब जिनके प्लाट खाली स्थिति में है और उनपर  कचरा फेंकने से गंदगी फैल रही है ऐसे प्लाट मालकों के खिलाफ नगर निगम द्वारा कार्रवाई हेतु अभियान प्रारंभ किया गया है।


इस कार्रवाई के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त  श्री राजकुमार खत्री के आदेशानुसार खाली प्लॉट मालकों को नोटिस जारी किए गए हैं और समस्त जोन प्रभारियों और वार्ड सफाई दरोगाओं को  निर्देश दिए गए हैं, कि वह अपने-अपने जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों में खाली प्लाटों को चिन्हित कर लें और जिन प्लाटों पर कचरा फेंका जाता है उनके मालिकों को  सूचीबद्ध कर उन्हें नोटिस जारी करें और उसके पश्चात भी प्लाट मालिक द्वारा अपने प्लाट की सफाई नहीं कराई जाती है तो ऐसे प्लाट मालिकों पर पांच हजार रूपये का जुर्माना किया जाकर संपत्ति कर के रूप में वसूल किया जावेगा तथा पुनरावृत्ति करने पर न्यायालयीन कार्रवाई प्रस्तावित  की जावेगी और जिन प्लाटों पर उनके मालिक नहीं मिलते हैं तो  उन प्लाटों पर नगर निगम द्वारा नोटिस चस्पा किया जाएगा और ऐसी राशि उनके संपत्ति कर से वसूल की जावेगी।
निगमआयुक्त ने की अपील नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने उन नागरिकों से जिनके खाली प्लाट नगरीय क्षेत्र में हैं,जिनपर कचरा डालने से गंदगी फैल रही है तो वह अपने प्लाटों की सफाई कराकर तथा दीवार बनवाकर सुरक्षित कर लें ताकि उस पर कचरा न डाला जा सके।उन्होंने आम नागरिकों से भी आग्रह किया है कि कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें।


▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें