SAGAR : ब्याज की राशि न देने पर आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार

SAGAR : ब्याज की राशि न देने पर आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार



तीनबत्ती न्यूज : 10 अप्रैल,2024
सागर: सागर के मोतीनगर थाना पुलिस ने ब्याज की राशि नही देने पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में चार साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। 
पुलिस के मुताबिक पुलिस थाना मोतीनगर के 4 वर्ष पुराने अपराध  धारा 306,34 के मामले में 4 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए गए थे l  दो आरोपी चार वर्षो से फरार चल रहे थे जिनमें से एक आरोपी को करीब 4-5 दिन पूर्व गिरफ्तार किया गया था। उसके उपरांत शेष एक आरोपी फरार चल रहा था, जिसे आज दिनांक 10 अप्रैल 2024 को आरोपी अतुल जैन पिता शिखर चंद्र जैन उम्र 48 साल निवासी रामपुरा वार्ड जिला सागर को गिरफ्तार किया ।  माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है इसी प्रकार एक अन्य मामले में दिनांक 26 नवंबर 2023 को फरियादिया उम्र 30 वर्ष निवासी स्वीपर कॉलोनी भगत सिंह वार्ड ने पुलिस थाना मोतीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक 307, 294, 323, 324, 506, 34 का अपराध पंजीकृत किया । इस मामले में 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। घटना दिनांक से आरोपी बाबू अहिरवार पिता हरिराम अहिरवार उम्र 20 साल निवासी भगत सिंह वार्ड लगातार फरार चल रहा था।  जिसकी तलाश हेतु पुलिस के द्वारा जासूस लगाए गए थे, आरोपी बाबू अहिरवार के सागर में होने की सूचना प्राप्त होने पर आज दिनांक 10 अप्रैल 2024 को आरोपी के मोहल्ले से घेराबंदी की गई आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस के द्वारा दौड़कर काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया है आरोपी को  न्यायालय पेश किया गया है जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
उक्त कार्यवाही करने  में थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, उप निरीक्षक ललित बेदी, उप निरीक्षक लखन डाबर, प्रधान आरक्षक दुर्गेश पटेल, जानकी रमन मिश्रा, अमर तिवारी, सौरभ रैकवार, आरक्षक पवन सिंह दीपक कुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
▪️

___________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive