Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar Loksabha : हेलीकाप्टर से स्टार प्रचारक के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने की छह विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं▪️कांग्रेस का घोषणा पत्र न्याय की गारंटी :सुरेंद्र चौधरी▪️सागर में कांग्रेस निकली प्रचार पर

Sagar Loksabha : हेलीकाप्टर से स्टार प्रचारक के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने की छह विधानसभा क्षेत्रों  में सभाएं
▪️कांग्रेस का घोषणा पत्र न्याय की गारंटी :सुरेंद्र चौधरी
▪️सागर में कांग्रेस निकली प्रचार पर

Sagar Loksabha Election
तीनबत्ती न्यूज : 25 अप्रैल,2024
सागर / विदिशा : सागर लोकसभा क्षेत्र 
में कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला की हेलीकाप्टर से ताबड़तोड़ आमसभाए स्टार प्रचारकों के साथ हो रही है। उनका हेलीकाप्टर आकर्षण का केंद्र बना है। 
सागर विदिशा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला के समर्थन में आज शमशाबाद, सिरोंज, कुरवाई, बीना,खुरई और सुर्खी विधानसभाओं में स्टार प्रचारक पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी एवं कांग्रेस प्रत्याशी की धुआंधार, जोरदार सभाएं आयोजित की गई। जिनमें हजारों की संख्याओं में लोग उपस्थित रहे ।आज आयोजित सभाओ में विदिशा जिले की विधानसभाओ में शमशाबाद के आमखेड़ा, सिरोंज के मुगलसराय, कुरवाई के बदरोठा एवं सागर जिले की बीना के मंडीबामोरा, खुरई के बिकोर एवं सुरखी में सुरखी में स्टार प्रचारक सुरेंद्र चौधरी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ने आम सभाओ को सम्बोधित किया एवं स्थानीय कांग्रेस जनों से मुलाक़ात की।



मोदी मन की बात दिल्ली में करते है काम की बात नही करते :गुड्डू राजा

मंडीबामोरा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए गुड्डू राजा बुंदेला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में बैठकर मन की बात तो करते हैं, लेकिन जनता के काम की बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा की कांग्रेस का घोषणा-पत्र ही गारंटी कार्ड है। 

बीजेपी झूठ बोलने वाला दल: सुरेंद्र चौधरी



स्टार प्रचारक सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा को झूठ बोलने वाला दल बताया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती हैँ कांग्रेस ने आपको पांच गारंटी दी है। सत्ता में आने पर इन्हे पूरा किया जाएगा यह आपसे वायदा हैँ। सुरेंद्र चौधरी ने कहा की कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में पांच गारंटी दी हैं।  आप इन पर भरोसा रखें। भाजपा पंचायती राज को समाप्त करना चाहती है। राहुल गाँधी ने सच्चाई बोली है। बाबा साहब के बनाये क़ानून की रक्षा बात की तो संसद से उनकी सदस्य्ता समाप्त कर दी गई. राहुल गाँधी को भाजपा ने यातनायें दी, क्योंकि वे देश की जनता के हितों की बात करते हैं।
लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा ने अपने सम्बोधन में कहा की मोदी जी मन की बात तो करते हैं, लेकिन काम की बात नहीं करते। जनहित के मुद्दों पर बात नहीं करते। मंहगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य की बात करो तो चुप हो जाते हैं। वे जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए  झूठी बयानबाजी करते हैं। 

कांग्रेस की सरकार आई तो हर साल 1 लाख माताओं-बहनों को मिलेंगे

बीना विधायक निर्मला सप्रे ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की मोदी जी ने कहा था हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे, क्या किसी के खाते में 15 लाख आये?  नहीं आये न। मैं महिलाओं-बहनों से कहना चाहती हूं 1250 रुपए में आपका विकास नहीं होगा, कांग्रेस सरकार बनने पर 8500 रुपए हर महीने आपको दिए जायेंगे। सालभर में करीब 1 लाख रुपए कांग्रेस की सरकार बहनों को देगी। 
इन्होंने भी रखी जनता की बात
लोकसभा चुनाव प्रचार और जनसभाओं के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा के साथ विदिशा जिला अध्यक्ष मोहित सिंह रघुवंशी, पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, सिंधु विक्रम सिंह, रक्षा राजपूत, रानी अहिरवार, नबाब पठारी, पीपी नायक आदि ने सम्बोधित किया।

हमें निरंकुश और भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को हटाना हैँ -सुनील जैन



 जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में   सागर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा को विजयी बनाने के संकल्प के साथ जिला शहर कांग्रेस कमेटी के सभी वार्डों में जनसंपर्क अभियान निरंतर चल रहा हैँ। इसी क्रम में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र.3 में बाघराज एवं तिली वार्ड मैं किशोर न्यायालय से व्यापक जनसंपर्क वार्ड में  किया गया।

आज जनसम्पर्क के दौरान जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव गरीब और सर्वहारा वर्ग के हितो के लिए काम किया हैँ।
विधानसभा समन्वयक सुनील जैन ने कहा कि  हमें निरंकुश और भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को हटाना हैँ। महिला कांग्रेस की लोकसभा प्रभारी भावना रोहण ने कहा कि भाजपा में महिलाए असुरक्षित हैँ।



वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं त्रिलोकी नाथ कटारे,पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, उपाध्यक्ष /प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, सुरेंद्र चौबे,राकेश राय प्रवक्ता अवधेश तोमर,लक्ष्मी नारायण सोनकियाशैलेन्द्र तोमर,अंकलेश्वर दुबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पवन पटेल , मीना पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष गण  योगराज कोरी, प्रेमनारायण विश्वकर्मा,समीर खान ,आशीष चौबे,राजाराम सरवैया,दीपू कोरी,,पार्षद  वसीम खान दीनदयाल तिवारी,वीरेंद्र राजे,  धनीराम पटेल,भैयन पटेल,, रजिया खान,रेखा सोनी महेश अहिरवार, पवन जाटव ,श्रीदास रैकवार,बाबू मछन्दर,राजेश कोरी , आनंद हेला, रोहित जाटव,सुनील पावा,गीता कुशवाहा, रामकुमार मंडल राजा यादव अंशुल अहिरवार, केशव कोरी,लक्ष्मी कोष्टी सुदामा अहिरवार केदार मास्टर शुभ्रा मुखर्जी निलेश अहिरवार पूजा सोनी, रिचा उमारानी सुनीता पटेल जानकी साहू मीरा रैकवार श्रद्धा सोनी लक्ष्मी अहिरवार प्रियंका रैकवार श्याम रानी अर्चना लक्ष्मी पटेल गीता अहिरवार लक्ष्मी अहिरवार सीमा अहिरवार सुशीला अहिरवार लक्ष्मी अहिरवार शुभ रानी अहिरवार सुमित्रारानी सरोज लक्ष्मी वर्षा रामारानी वैजयंती गेंदा बाई अनीता बबलू कुर्मी उमा कुर्मी दीपक नामदेववीरू चौधरी कल्पना,राम रानी भगवती बाई कविता वैजयंती गेंदा भाई अनीता बाई सहित अनेक कांग्रेस जनों ने जनसंपर्क अभियान  में भागीदारी कीएवं कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की हैँ।

        ____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




 
    

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive