Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar Loksabha Elecation Congres: बीजेपी व मोदी सरकार ने किसानो के साथ धोखा किया: गुड्डू राजा बुंदेला ▪️कांग्रेस ने किया सागर में जनसंपर्क : स्टार प्रचारक सुरेंद्र चौधरी का हुआ स्वागत

Sagar Loksabha Elecation Congres: बीजेपी व मोदी सरकार ने किसानो के साथ धोखा किया: गुड्डू राजा बुंदेला 

▪️कांग्रेस ने किया सागर में जनसंपर्क : स्टार प्रचारक सुरेंद्र चौधरी का हुआ स्वागत


Sagar Loksabha Elecation
तीनबत्ती न्यूज : 22 अप्रैल,2024
सागर:  लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने खुरई गल्ला मंडी में पहुंचकर अन्नदाता किसानों, हम्मालों, मजदूरों एवं व्यापारियों से मुलाकात कर संवाद किया साथ ही कांग्रेस के न्याय पत्र के बारे में बताकर हाथ को वोट करने का आग्रह किया।
 इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी व मोदी सरकार ने किसाने की आय दुगनी करने के नाम पर उन्हें धोखा दिया है। कांग्रेस का लक्ष्य किसानों और कृषि कार्य से जुड़े वर्गों को शोषण से मुक्त कराना है। जिसके लिए कांग्रेस पार्टी किसान न्याय के रूप में गारंटीयों को लेकर आई है।


गुड्डू राजा बुंदेला के चुनाव अभियान के दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष शाकिर खान, प्रदेश सचिव सरदार हरविंद चावला, इंद्रभूषण तिवारी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे। किसानों के बीच पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने अन्नदाता किसानों से अपील करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के इस अपने बेटे और भाई को लोकसभा में जाने का एक अवसर दें और इस पूरे क्षेत्र से पिछड़ेपन, शोषण व अन्याय का कलंक को मिटाने में सहयोग दें। 

भूतेश्वर मंदिर मैं अभिषेक एवं पूजन करके आरंभ हुआ कांग्रेस का प्रचार 

जिला शहर कांग्रेस कमेटी का लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा के समर्थन में  जनसंपर्क अभियान का आरंभ आज शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में श्री देव भूतेश्वर मंदिर में अभिषेक एवं पूजन करके आरंभ किया गया।जगह जगह मतदाताओं द्वारा कांग्रेस जनों का स्वागत किया गया।वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं त्रिलोकी नाथ कटारे, सुरेंद्र चौबे,उपाध्यक्ष /प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, ए आई सी सी सदस्य भूपेंद्र सिंह मुहासा,


बुंदेलखंड कांग्रेस समन्वयक अमित रामजी दुबे,रमाकांत यादव,राकेश राय चक्रेश सिंघई, अवधेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, ब्लॉक अध्यक्ष गण समीर खान, योगराज कोरी, प्रेमनारायण विश्वकर्मा,जय रैकवार,दीनदयाल तिवारी,वीरेंद्र राजे,ऋषभ जैन, भइयन पटेल,राजाराम सर्वया,नरेन्द्र मिश्रा,कल्लू पटेल, पप्पू गोस्वामी,अशोक नागवानी, दयालदास छावड़ा,महेश सेन, रवि सोनी, रजिया खान, महेश अहिरवार, पवन जाटव , साजिद राइन, बाबू मछन्दर,गोपाल प्रजापति, कुंजी लड़िया,रोहित जाटव, मुन्नालाल प्रजापति,शेरू भाईजान,श्रीराम दुबे,सुनीता जाटव, पुष्पा रैकवार, मीरा अहिरवार,देवीसिंह कुर्मी वीरू चौधरी सहित अनेक कांग्रेस जनों ने जनसंपर्क अभियान  में भागीदारी की।
इंडिया गठबंधन  से सपा के प्रदेश सचिव आशिक अली, सुंदर लाल यादव कमल खटीक  रिजवान खान, आम आदमी पार्टी से दी के सिंह,एसके खत्री,हरिशंकर सेन, सी एस अहिरवार, रिजवान मंसूरी आदि अपने साथियो सहित शामिल हुए एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं से मुलाक़ात की।

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी को स्टार प्रचारक बनने पर स्वागत


अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा मंत्री सुरेन्द्र चौधरी को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर कांग्रेसजनों ने हर्ष व्यक्त किया है वहीं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कांग्रेसजनों के साथ भगवान गंज स्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात स्थानीय कांग्रेसजनों ने जमकर आतिशबाजी कर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी का फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय,अमित रामजी दुबे,विजय साहू, अभिषेक गौर,अशरफ खान,देवेन्द्र कुर्मी, हरगोविंद कुर्मी, आर.आर परासर, शरद राजा सेन, सिंटू कटारे,फिरदौश कुरैशी, पवन परमार, हेमन्त लारिया,राजा बुन्देला, सतेन्द्र मोहन दुबे,शैलू गुरू,राशिद खान, राजू चौकसे, परसोत्तम शिल्पी,कोमल सिंह, महेंद्र पटेल,सौरभ चौकसे,हर प्रसाद पटेल, आई.एम खान,विवेक गौतम,दीपक ठाकुर, विकास यादव,सुरेन्द्र करोसिया, प्रेम लाल, सुनील चौधरी, राजेश श्रीवास, पंचम लाल, राजेश चौधरी, वीरेन्द्र चौधरी, मुकेश कुमार, गंगाराम केमिया,सन्दीप चौधरी, नियाज अहमद,बबलू चौधरी, दीपक कुर्मी, पवन टकरानी,नाथूराम चौधरी,जित्तू कुमार, सहजाद निहारिया,असफाक राइन, हर्ष वर्धन कुर्मी,विजय छततानी आदि काँग्रेस जन मौजूद थे।        





____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




  
                    
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive