SAGAR:: पावर ग्रिड टावर के एंगल चुराने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया : 7 हजार किलो लोहा एंगल जब्त▪️गिरोह का सरगना टावर का ठेकेदार निकला

SAGAR:: पावर ग्रिड टावर के एंगल चुराने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया : 7 हजार किलो लोहा एंगल जब्त
▪️गिरोह का सरगना टावर का ठेकेदार निकला


तीनबत्ती न्यूज : 14 अप्रैल,2024
सागर : बिजली विभाग के पावर ग्रिड टावर से लोहे एगिल चुराने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है। चोरों ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में चोरी करना स्वीकारा है। पुलिस ने 7 हजार किलो लोहा एंगिल जब्त किया है। जिसकी कीमत 6 लाख रुपए बताई गई है। इसका सरगना टावर की ठेकेदार निकला।
पुलिस के मुताबिक सागर जिले के बंडा के थाना बहरो मे 12 अप्रैल 2024 को पावर ग्रिड उप महाप्रबंधक संदीप श्रीरंगे विद्युत सब स्टेशन धनोरा द्वारा एक लिखित आवेदन दिया जिसमे पावर ग्रिड हेवी इलेक्ट्रिक टावर के एंगलो की किसी अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी करने की सूचना दी गई । जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई एवं प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके एवं एसडीओपी बंडा शिखा सोनी के मार्गदर्शन मे तत्परता दिखाते हुये पावर ग्रिड एंगल की चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्तियो की तलाश पतारसी के लिये थाना प्रभारी उनि एस राज पिल्लै के नेतृत्व मे टीम बनाई गई।
यूपी के निकले चोर
इसी क्रम में ग्राम पिडरूआ के पास जंगल मे तीन संदिग्ध व्यक्ति मिले जिनके पास लेवर हेलमेट एवं बोल्ट खोलने वाले पाना मिले शंका होने पर  पूछताछ में इन्होंने अपना अपना नाम कन्हैयालाल पिता ज्वाला प्रसाद सक्सेना उम्र 27 वर्ष निवासी इस्लामपुर थाना बंगरौली जिला आगरा, रवि कुमार पिता पप्पू जादौन निवासी ग्राम इस्लामपुर जिला आगरा, शनि पिता पप्पू जादौन निवासी इस्लामपुर जिला आगरा उत्तरप्रदेश का होना बताया। उक्त तीनो व्यक्तियो से एंगल चोरी करने के संबंध मे सख्ती से पूछताछ करने पर  चोरी काबुल करते हुए सगोरिया थाना बहरोल के बीच मे लगे पावर ग्रिड टावर के एंगलो की चोरी करना स्वीकार किया । चोरों ने  मध्यप्रदेश मे पिछोर शिवपुरी, चंदेरी अशोकनगर एवं थाना बंडा क्षेत्रो मे भी टावर के एंगलो की चोरी करना बताया व चोरी किये गये लोहे के एंगलो को गिरोह के सरगना राजा जाटव के द्वारा अपने परिचित स्थानीय कबाडियो को बेचा जाता था। 
गिरोह के सदस्य मूलतः आगरा के रहने वाले है व गिरोह का सरगना राजा जाटव खुद पावर ग्रिड इलेक्ट्रिक टावर मे ठेकेदार के रूप मे काम कर अलग अलग प्रदेशो मे उक्त टावर लगाने का थर्ड पार्टी ठेका लेता है।गिरोह का सरगना राजा जाटव व उसके भाई राजू जाटव ने साथ मिलकर हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान व अन्य राज्यो मे इसी प्रकार की कई चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है व जिनके खिलाफ उक्त प्रदेशो मे कई अपराधिक मामले पंजीबद्ध है। 

बहरिया के जैन कबाड़ी के गोदाम से जब्त हुआ लोहा

आरोपियो की निशादेही पर बहेरिया थाना अंतर्गत जैन कबाडी के गोदाम से लगभग 7000 किलो लोहे के एंगल जिसका मूल्य करीब 06 लाख रूपये है को जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । उक्त चोर गिरोह को मय मशरुका गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक एस राज पिल्लै, प्रधान आरक्षक जयपाल, प्रधान आरक्षक मोहन,प्रधान आरक्षक तूफान आरक्षक सुरेश, आरक्षक नीरज पटेल आरक्षक चंद्रपाल सराहनीय योगदान रहा।

पढ़ने क्लिक करे 
▪️▪️▪️▪️
__
एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive