Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : सार्वजनिक स्थान पर थूका पान : थूकने वाले पर 5 सौ रुपए का जुर्माना

SAGAR :  सार्वजनिक स्थान पर थूका पान : थूकने वाले पर 5 सौ रुपए का जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज : 11अप्रैल,2024
सागर:  नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री  द्वारा जोन प्रभारियों की टीम के साथ बुधवार की रात्रि में शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने माता मढिया मंदिर के पास भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अरुण नामक व्यक्ति को  सड़क किनारे पान थूकने पर समक्ष में पांच सौ रूपये जुर्माना करवाया ।इसके साथ ही विजय टॉकीज माता मंदिर के पास एवं पुरव्याऊ वार्ड में सड़क पर कचरा डालकर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध भी चालानी कर 3 हजार 5 सौ रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए लगातार  प्रयास किये जा रहे हैं और लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह स्वच्छता के कार्यों में नगर निगम का सहयोग करें और सार्वजनिक स्थान या घर के बाहर कचरा आदि न फैलायें ।
यदि ऐसा करते हुए किसी को पाते हैं तो उसे रोके- टोकें क्योंकि नगर निगम और आम जनता की सहभागिता के द्वारा ही नगर को साफ सुथरा बनाए जा सकता है, इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर अब स्मार्ट सिटी स्थित इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से भी निगरानी रखी जा रही है और गंदगी फैलाने वाले  व्यक्ति को ई चालान भेजें जा रहे हैं साथ ही  जोन प्रभारी और सफाई दरोगाओं की टीम द्वारा भी शहर में लगातार भ्रमण कर गंदगी  फैलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है , 
इसके अंतर्गत बुधवार  को विजय टॉकीज , माता मडिया क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा दुकान का कचरा खुले मे फेंकने पर 3 हजार 5 सौ रूपये की चालानी कार्रवाई की गई साथ ही अरुण नाम के व्यक्ति द्वारा पान खाकर सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 5 सौ रुपए का चालान किया गया। नगर निगम द्वारा यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।  इसलिए नागरिकों से अनुरोध है कि सार्वजनिक स्थानों पर पान न  थूके  तथा गंदगी न फैलाएं अन्यथा चालानी कार्रवाई के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे ।

▪️
▪️

▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
___________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive