SAGAR : चुनाव प्रशिक्षण में गैरहाजिर 35 मतदान दल अधिकारी कर्मचारी को नोटिस जारी

SAGAR : चुनाव प्रशिक्षण में गैरहाजिर 35 मतदान दल अधिकारी कर्मचारी को नोटिस जारी


तीनबत्ती न्यूज : 03 अप्रैल,2024
सागर
: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत शुरू हुए प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए 35 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। जिन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
संयुक्त कलेक्टर एवं मतदान प्रशिक्षण की नोडल अधिकारी  श्रीमती अदिति यादव ने बताया कि निर्वाचन के अंतर्गत दिए जा रहे प्रशिक्षण में भविष्य में जो लोग अनुपस्थित पाए जाएंगे उन पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। श्रीमती अदिति यादव ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्व में ही सभी मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया जा चुका है बगैर किसी ठोस कारण की अनुपस्थित रहने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसे प्राथमिकता और अनिवार्यतः लिया जाना चाहिए। ऐसे व्यक्ति जो प्रशिक्षण में बिना किसी ठोस  कारण के अनुपस्थित पाए जा रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। श्रीमती यादव ने बताया कि आने वाली शेष दिनों में सभी मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने मतदान प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर पूरे मानों योग से प्रशिक्षण लेने और निर्वाचन संपन्न कराने में अपनी सहभागिता निभाएं।

___________


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें