Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : नर्मदा स्नान के लिए जा रहे आटो रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर : 3 की मौत ,14 सवारी घायल ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जताया शोक

SAGAR NEWS : नर्मदा स्नान के लिए जा रहे  आटो रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर : 3 की मौत ,14 सवारी घायल 
▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जताया शोक


तीनबत्ती न्यूज: 08 अप्रैल,2024
सागर :  सोमवती अमावस्या  पर नर्मदा स्नान के लिए जा रहे एक आटो रिक्शा को एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें तीन  सवारियों की मौत हो गई और 14 सवारी घायल हो गई। सागर के  बांदरी क्षेत्र के ग्राम ढावरी के निवासी 17 श्रद्धालु ऑटो (एमपी 15 आर 3808) से सोमवती अमावस्या पर नर्मदा स्नान करने के लिए बरमान जा रहे थे। सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर स्थित देवरी के पास बीना तिगड्डे पर क्रॉसिंग के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो पलट गया। 
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।आसपास के लोग और राहगीर घटनास्थल पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी शशिकांत सरयाम एवं थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने स्थल का जायजा लिया। 
उन्होंने वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 15 घायल हुए। इनमें से एक गंभीर घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। दुर्घटना कर भागे ट्रक की तलाश की जा रही है।

दुर्घटना में इनकी हुई मौत, 14 घायल
ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो में सवार विशनाथ यादव उम्र 45 साल, अवधराधी पति रामचरण यादव उम्र 50 साल और हरिसिंह राजपूत उम्र 60 साल तीनों निवासी ढावरी की मौत हो गई।
घटना में अमरसिंह चढार, छोटे भाई अमरसिंह चढार, कृष्ण कांत रामेश्वर, अनन्दो अहिरवार, कुसुमरानी आनन्द
 अहिरवार, माहो कामता यादव,चंदा रूपसिंह यादव, सीतारानी रामप्रसाद चढार, लक्ष्मी हरिसिंह यादव, रामप्रसाद रमेश चढार, फूलसिंह तारेलाल वासुदेव, हेमा रणवीर वासुदेव, हरिसिंह हलकई यादव, काशीराम सभी निवासी ढावरी घायल हुए हैं।
घायल काशीराम ने बताया कि नर्मदा स्नान करने के लिए बरमान जा रहे थे, तभी ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। घटना में गांव के तीन लोगों की मौत हो गई है। शेष घायल हैं।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जताया शोक

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र खुरई के बांदरी के ढावरी क्षेत्र के  लोगो के नर्मदा स्नान के लिए जाते समय सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है।  उन्होंने घायल लोगो के इलाज की समुचित व्यवस्था के लिए  प्रशासन से आग्रह किया। 

___________
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive